Ad

Tag: DoorDarshan

सोणे ते मन मोहने पूर्व पी एम के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर दूरदर्शन का बर्थडे गिफ्ट

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये दूरदर्शन वाले अभी भी नहीं सुधरे देख तो हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर मोदी पी एम बनने के बाद पहली बार अमेरिका गए तो इन दूरदर्शन वालों ने कैसा जुल्म ढा दिया ओये बृहस्पतिवार की शाम के प्रसारण में नमो के बजाय पूर्व पी एम को दिखाना शुरू कर दिया |नमो की बजाय डॉ मन मोहन सिंह की फोटुएं चलानी शुरू कर दी|इससे पहले शी जिनपिंग को ग्यारह जिनपिंग और बाढ़ग्रस्त अनंतनाग को इस्लामाबाद बता दिया ओये हम इसकी कढ़ाई से जांच करवाएंगे

झल्ला

भोले सेठ जी यह तो सोणे ते मन मोहने पूर्व पी एम के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर दूरदर्शन का बर्थ डे गिफ्ट था| चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को गलत स्क्रिप्ट के कारण ग्यारह जिनपिंग कहने वाली अस्थाई एंकर को निकालने में आप लोगों ने कोई देरी नहीं की |अब इस भयानक गलती की ओनली जांच की बात कर रहे हो इसीलिए ये सबकी मिलीभगत है| झल्लेविचारानुसार सोणे ते मन मोहने पूर्व पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर दूरदर्शन का यह गुप्त बर्थ डे गिफ्ट था

एक”शी”आया तो सीमा पर हजार चीनी बैनर लहराने लगे डी डी एंकर की ११”शी”वाली खबर फैलती तो?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

उद्वेलित पत्रकार

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है ?ओये हसाड़ी कॉन्ट्रैक्ट पर रखी गई महिला टी वी एंकर का दूरदर्शन वालों ने सिर्फ इस बात पर कॅरियर समाप्त कर दिया कि एंकरिंग के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी को एलेवेन कह दिया अरे भाई एंकर का काम तो पढ़ना ही है जो लिख कर उनके सामने किया उन्होंने वोही पढ़ दिया लेकिन सजा ओनली एंकर को ही क्यूँ दी गई ?

झल्ला

ओ मेरे भोले भ्राता जीअभी ओनली एक “शी” आया है तो उसके साथ एक हजार चीनी सैनिक भारत की जमीन पर बैनर लहराने लग गए अगर आपजी की एंकर की एंकरिंग सीमा पार कर जाती तो १०००*११=११००० सिपाही आ जाने थे होजाना था चालीस का छत्तीस वैसे स्क्रिप्ट राइटर को भी एंकर के ज्ञान को ध्यान में रखना जरूरी था

नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे बधाई ट्वीट की और डी डी की प्रोफेशनल फ्रीडम में सरकारी हस्तक्षेप की निंदा की

Narendra Modi भारतीय जनता पार्टी ‘ के प्राइम मिनिस्टीरियल कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने आज पत्रकारों को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे की शुभकामनायें दी और राष्ट्रीय टी वी चैनल दूर दर्शन ,पर केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की आलोचना भी कीमोदी ने आज सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके प्रेस की स्वतंत्रता को हर कीमत पर बनाये रखने पर बल दिया और इसके साथ ही मोदी ने राष्ट्रीय चैनल दूर दर्शन की प्रोफेशनल फ्रीडम पर लग रहे प्रश्न चिन्ह पर चिंता भी व्यक्त की|भाजपा नेता ने आपातकालीन प्रेस की आजादी के दमन की भयावता को याद कराया और प्रेस के प्रति सरकार की दमनकारी नीतियों को राष्ट्र के नाम पर काला धब्बा बताया|
गौर तलब है कि २४ अगस्त को प्राइम मिनिस्टर डॉ मन मोहन सिंह ने नई दिल्ली में नेशनल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया था उस समय प्रेस की आजादी की आशा कि गई थी मगर मात्र ९ महीने में ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की दूर दर्शन के प्रति नीतियों की आलोचना शुरू हो गई है

लुधियानवी मनीष तिवारी की बेशक प्रसार भारती से एक हाथ की दूरी हो मगर “दूसरा”स्पेशल हाथ बेहद लंबा हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित कांग्रेसी चिंतक

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है ?आज विश्व भर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रेस दिवस मनाया जा रहा है और हसाडे अपने सोणे मुल्क में सोणे दूर दर्शन की स्वायत्तता पर सवाल उठाये जा रहे हैं |हसाड़ी सरकार पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि हमने भाजपाई नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू में प्रियंका बेटी+अहमद पटेल मित्र +मियां मुशर्रफ जैसे जुमले अपने मन मुताबिक़ कांट छांट करवा कर टी वी पर दिखाया है |
लो बोलो ! अरे भाई अगर हमें मोदी की कांट छांट ही करनी होती तो हम पूरे के पूरे इंटरव्यू में उसकी ऐसी की तैसी ना कर देते |हसाडे युवा मंत्री मनीष तिवारी ने अपनी भयंकर बीमारी के बावजूद इस बीमारू |प्रोपेगेंडा का जोरदार खंडन कर दिया है मनीष जी तिवारी जी ने भी मीडिया के सामने कह दिया है कि हम लोग ऐसे वैसे नहीं हैं|दूरदर्शन प्रसार भारती के अंडर आता है और प्रसार भारती से हम लोग एक हाथ की दूरी रखते हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी हाथ -हाथ की लंबाई में भी तो फर्क होता है अब लुधियानवी मनीष तिवारी काएक हाथ दिखने में बेशक छोटा हों मगर दूसरा स्पेशल हाथ बेहद लम्बा हैं| क्यों ठीक है ना ठीेक ?

श्री अमर नाथ जी की पवित्र और दुर्गम तीर्थयात्रा 28 जून 2014 से 10 अगस्त तक चलेगी:बिमल जुलका

श्री अमर नाथ जी की पवित्र और दुर्गम यात्रा 28 जून 2014 से 10 अगस्त तक चलेगी
श्री अमर नाथ जी की पवित्र और दुर्गम यात्रा 28 जून 2014 को शुरू होगी तथा इसका समापन 10 अगस्त, 2014 को होगा।
सूचना एवं प्रसारण सचिव की बैठक में यह जानकारी दी गई |
श्री अमरनाथ की कठिन यात्रा के बारे में तीर्थयात्रियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सूचना और प्रसारण सचिव श्री बिमल जुलका ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की यह जे & के राज्य‍पाल एवं श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड के अध्य़क्ष श्री एन एन वोहरा के अनुरोध पर आयोजित की गई।
बैठक के दौरान श्री जुलका ने यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया+ पंजीकरण के लिए अनिवार्य स्वास्थय प्रमाण पत्र की आवश्यकता + तीर्थयात्रा के दौरान तीर्थ यात्रि क्या् करें अथवा क्या न करें आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
विचार-विमर्श के दौरान श्री जुल्का ने बताया कि यात्रा 28 जून 2014 को शुरू होगी तथा इसका समापन 10 अगस्तन, 2014 को होगा। इस बारे में जागरूकता बढाने के लिए मंत्रालय द्वारा दूरदर्शन तथा ऑल इं‍डिया रे‍डियो के माध्यम से भी सुनियोजित अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों के विषय में या‍त्रियों को अवगत कराया जायेगा।
श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड के सीईओ श्री आर के गुप्ता एवं मंत्रालय, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

करोड़ों रुपये इकट्ठा करने वाले राजनीतिक दलों को आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण का समय मिला

चुनावी फण्ड में करोड़ों रुपये इकट्ठा करने वाले राजनीतिक दलों को 2014 के आम चुनाव के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण के लिए समय दियागया है|गौरतलब है कि राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी फण्ड के नाम पर करोड़ों रुपये इकठ्ठा करती हैं यहाँ तक आजकल डिनर के लिए निमंत्रण भी बेचा जा रहा है ये पार्टियां आये दिन महंगे महंगे विज्ञापन प्रकाशित करवाती हैं ऐसे में सरकारी माध्यमों पर निशुल्क सेवा पर पुनर्विचार जरूरी हैं
लोकसभा और कुछ राज्‍य विधानसभाओं के 2014 के आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मान्‍यताप्राप्‍त राजनीतिक दलों के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर चुनाव प्रसारण का समय तय किया है
निर्वाचन आयोग ने 2014 के लोकसभा चुनाव और कुछ विधान सभाओं के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण के लिए समय तय कर दिया है। इसके लिए आयोग ने 14 मार्च, 2014 को आदेश संख्‍या 437/टीवीएस/2014/एलएस जारी किया है।
राष्‍ट्रीय दलों को कुल मिलाकर आकाशवाणी और दूरदर्शन के राष्‍ट्रीय चैनल पर चुनाव-प्रसारण के लिए कुल 580-580 मिनट मिलेंगे जबकि इन्‍हीं राष्‍ट्रीय दलों को कुल मिलाकर क्षेत्रीय स्‍तर के आकाशवाणी और दूरदर्शन के केन्‍द्रों पर कुल 880-880 मिनट मिलेंगे। ये राष्‍ट्रीय दल हैं-[१]बीएसपी, [२]बीजेपी[३] सीपीआई, [४]सीपी-एम[५] भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस [६]राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।
इसी तरह, 47 राज्‍य स्‍तर के राजनीतिक दलों को कुल मिलाकर संब‍ंधित आकाशवाणी और दूरदर्शन के क्षेत्रीय केन्‍द्रों पर कुल 1795-1795 मिनट मिलेंगे। इन चुनाव-प्रसारणों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन किया जाना जरूरी है।