Ad

Tag: double century by dhoni

भारत ने चेन्नई टेस्ट में आस्ट्रेलिया को ८ विकेटों से करारी हार दी:धौनी बने मैन ऑफ द मैच

भारतीय क्रिकेट टीम आज चेन्नई टेस्ट में आस्ट्रेलिया को ८ विकेटों से करारी हार दी |आर अश्विन के १२ विकेट और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के २२४ रनोंकी बदौलत इस बड़ी जीत के साथ भारत ने चार मैचों की इस सीरीज में १ -० की बढ़त हासिल कर ली है|
एम् ऐ चिदम्बरम स्टेडियम में धोनी को उनके पहले दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. अश्विन के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ३८० रनों पर समेटने के बाद धोनी (२२४ ) और विराट कोहली (१०७ ) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में ५७२ रन बनाए|.
इस तरह पहली पारी के आधार पर १९२ रनों की बढ़त हासिल की| भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी २४१ रनों पर समेट दिया|
अश्विन ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए| रविंदर जडेजा ने भी तीन विकेट झटके | अपना १०० वां टेस्ट खेल रहे स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने भी दो विकेट्स चटखाए |
मैच के पांचवें दिन भारत को ५० रनों का लक्ष्य मिला| जिसे उसने मुरली विजय (६ ) और वीरेंद्र सहवाग (१९ ) के विकेट खोकर हासिल कर लिया. सहवाग ने अपनी २३ गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए.
अपना पहला टेस्ट खेल रहे आस्ट्रेलिया के हेनरिक्स ८१ रनों पर नाबाद रहे जबकि लियोन ११ रन बनाकर आउट हुए. लियोन ने ७७ गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया|
पहली पारी में भी अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाले हेनरिक्स ने अपनी १४८ गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए.