Ad

Tag: Dr. T. C. A. Anant

आठवां सांख्यिकी[Statistics]दिवस समारोह पूर्वक मनाया:विकास+निवेश में भूमिका का महत्व स्वीकारा

देशभर में आठवां सांख्यिकी[Statistics] दिवस समारोह 2014 मनाया गया और विकास और निवेश की नीतियों में सांख्यिकी की भूमिका के महत्व को स्वीकार किया गया|
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा देशभर में आठवाँ सांख्यिकी दिवस समारोह पूर्वक 2014 मनाया गया। भारतीय अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र सांख्यिकी के योगदान एवं महत्व को ध्यान में रखते हुए आठवें सांख्यिकी दिवस का लक्ष्य “सेवा क्षेत्र सांख्यिकी” चुना गया है।
इस कार्यक्रम का मुख्य समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया जिसमें योजना आयोग, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सांख्यिकी तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि थे और राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रणव सेन गेस्ट ऑफ ऑनर थे। .
अपने उद्घाटन भाषण में सांख्यिकी मंत्री ने कहा कि विकास और निवेश की नीतियां तैयार करने में सांख्यिकी की गुणवत्ता अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नीति निर्धारण और कार्यक्रम क्रियान्वयन की दिशा में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व में भी महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ इससे बेहतर सुशासन और जन-सेवाओं पर निगरानी भी सुनिश्चित होती है।
अतः सुशासन की दृष्टि से सांख्यिकी गुणवत्ता परम आवश्यक है। वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में इस वर्ष का “सेवा क्षेत्र सांख्यिकी” लक्ष्य सटीक है भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले दस वर्षों से सेवा क्षेत्र सबसे तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दशक में वर्ष- प्रतिवर्ष सकल घरेलू उत्पाद में इसकी भागीदारी लगातार बढ़ रही है। सेवा के क्षेत्र में रोजगार देने तथा इसके अवसरों के निर्माण में भी इसका योगदान है। इस अवसर पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सेवा क्षेत्र के लिए एक पायलट सर्वेक्षण कराया गया है और इसके परिणाम के आधार सेवा क्षेत्र के लिए वार्षिक सर्वेक्षणों का आयोजन कराया जाएगा।
प्रो. प्रसन्त चंद्र महलानोबिस के जन्म दिन 29 जून, को प्रत्येक वर्ष सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया जाता है, जिनका सांख्यिकी एवं आर्थिक योजना के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है।
देश भर में इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकारों, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालयों, भारतीय सांख्यिकी संस्थान और विश्वविद्यालय/विभागों द्वारा सेमिनार, सम्मेलन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, व्याख्यान माला और निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जाता है तथा विजेता सहभागियों को इस अवसर पर पुरस्कार प्रदान किया जाता है
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Planning (Independent Charge), Statistics and Programme Implementation (Independent Charge) and Defence, Rao Inderjit Singh addressing at the celebrations of Statistics Day-2014, in New Delhi on June 29, 2014.
The Secretary, Ministry of Statistics and Programme Implementation Government of India, Dr. T. C. A. Anant and other dignitaries are also seen.

.