Ad

Tag: DrLKVajpai

Maurya Replaces Vajpai in UP &Yeddyurappa to Head BJP in Ktka

[New Delhi] Maurya Replaces Vajpai in UP &Yeddyurappa to Head BJP in Ktka
BJP today appointed former Chief Minister B S Yeddyurappa as Karnataka unit president and its Phulpur MP and a prominent OBC face Keshav Prasad Maurya to head its Uttar Pradesh unit.
By appointing Yeddyurappa, a prominent lingayat face, the party decided to bank on its old warhorse in Karnataka. He was earlier forced to resign as chief minister over graft allegations and quit the party to form his own outfit.
Yeddyurappa, who is Lok Sabha member from Shimoga, returned to BJP ahead of 2014 general election.
In Uttar Pradesh, the party decided to field an OBC face as the party gears up for the crucial polls next year. Maurya has been associated with RSS since early years.
While Uttar Pradesh is slated to go to polls in early 2017, elections are due in Karnataka before May 2018.
Announcing the appointments, BJP general secretary Arun Singh also named Union Minister Vijay Sampla, MLA K Laxman and former MP Tapir Gao as the new party chiefs for Punjab, Telangana and Arunachal Pradesh units.

भाजपा ने यूंपी सरकार पर पंचायत चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप लगाये

[मेरठ,यूं पी ]भाजपा ने पंचायत चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप लगाये
भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए पंचायत चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप लगाये
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई ने पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सरकारीधरी सरकार पर मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप लगाये |
एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ वाजपेयी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के दबाव में जिले के अधिकारी जिला पंचायत सदस्यों को उत्पीडन कर सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाब बना रहे है।
डॉ वाजपई ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजते हुए मांग उठाई के यदि उन्होने इस मामले में स्पष्ट निर्देश जारी नही किये तो कल चुनाव आयोग को भी घेरने को मजबूर होना पडेगा।डॉ वाजपई ने सरकारी मशनरी के आरोप लगते हुए अनेको उदाहरण भी दिए |
प्रेस वार्ता में भाजपा की लोकल गैलेक्सी के सितारे केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कुंवर भारतेंदु सिंह, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, संगीत सोम, रविन्द्र भडाना, महापौर हरिकांत अहलुवालिया, प्रत्याशी कुलविन्दर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक लोन मेले में अव्यवस्थाओं के कारण लोगों से अच्छे दिन दूर हुए

प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक लोन मेले में अव्यवस्था

प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक लोन मेले में अव्यवस्था

[मेरठ]प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक लोन मेले में अव्यवस्थाओं के चलते लोगों से अच्छे दिन दूर हुए |
भाजपा द्वारा जिमखाना मैदान में आज प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण मेले का आयोजन किया गया|
मैले में भारी भीड़ उमड़ी|भाजपा नेताओं का जमावड़ा भी था| इस लाभकारी योजना का उद्घाटन केन्द्रीय उद्योग राज्यमंत्री संतोष गंगवार के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष+मेरठ के लाडले विधायक डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया।
यह मेला दो दिन तक चलेगा जिसका समापन केन्द्रीय लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्र करेंगे।
इस योजना के अंतर्गत ५०००० रुपये तक का लोन दिया जाना है जिसके लिए बंधक गारंटी की फॉर्मेलिटी की आवश्यकता नहीं है|
सम्भवत इसीलिए ऋण की इस योजना के फार्म पाने के लिये लोगों में गुत्थम-गुत्था भी होती देखी गई|
ऋण मेले में अपेक्षा से अधिक भीड होने के फलस्वरूप फार्म कम पड गये और फार्म पाने के लिये छीना-झपटी तक हुई|अनेक लोग निराश जाते दिखाई दिए

शहर विधायक वाजपई जी अब आप एक माह तक मेरठ में ही रहेंगे सो निबटा दीजिये कुछ पुराने मसले

[मेरठ]शहर विधायक जी अब आप एक माह तक मेरठ में ही रहेंगे सो निबटा दीजिये कुछ पुराने मसले |
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मेरठ शहर के लाड़ले विधायक डॉ लक्ष्मी कांत वाजपई सड़क दुर्घटना में घायल होने के फलस्वरूप एक माह के बेडरेस्ट पर हैं |उन्होंने मेरठ से ही प्रदेश कार्यालय चलाने की घोषणा भी कर दी है यदपि डॉ वाजपई अस्पताल में भी अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं ,लेकिन अपने निवास पहुँच कर उनसे अनेको अपेक्षाएं हैं अभी तक लखनऊ स्थित कार्यालय में ही ,स्वाभाविक रूप से, अधिक समय व्यतीत होता था अब इस दुर्घटना के कारणअपनी करमभूमि मेरठ से ही कार्य करना होगा|यह सत्य है कि वर्तमान में भाजपा की सरकार प्रदेश में नहीं हैं लेकिन अपनी जनता के लिए कही से भी दबाब की नीति तो बनाई ही जा सकती है और उस पर अमल भी किया ही जा सकता है |
मेरठवासी बुराई में कष्टों में भी अच्छाई तलाश लेते हैं सो इस एक्सीडेंट में भी मेरठ की भलाई तलाशी जा रही है
दरअसल मेरठ के विकास के लिए पार्टी और जनता के अनेकों मुद्दे लटके हुए हैं इनमे से कुछ प्रमुख हैं [१]हाई कोर्ट की बेंच [२]हरित प्रदेश[३]कूड़ा निस्तारण केंद्र[४]आईटी पार्क[५]मेट्रो रेल[६]सुरक्षा कर्मियों और पोलिस थानो की कमी[७]अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था[८]मेरठ को एनसीआर के लाभ[९]बिजली के सुरसा रुपी बढ़ते दामों पर नियंत्रण[१०] हाउस टैक्स की नासूर बनती जा रही समस्या इन सबके ऊपर और वर्तमान अपमान जनक स्थिति स्मार्ट सिटी| गौरतलब है कि शनि वार की रात्रि एक सड़क दुर्घटना में डॉ वाजपई घायल हो गए उन्हें तत्काल नजदीक के हॉप नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया |मेरठ विधायक के नाक+हाथ+पीठ पर अनेकों चोटें आई हैं |रीड में चोट के कारण उन्हें एक माह के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है
फोटो कैप्शन
डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई सड़क दुर्घटना के पश्चात मेरठ के हॉप नर्सिंग होम में स्वास्थ्य लाभ लेते हुए
फोटो और लेख
नितिन सबलोक

BJP State President+MLA From Meerut,Injured in a Road Accident In Bad Weather

[Meerut]UP BJP President + MLA From Meerut City Vajpai injured in Road Accident In Bad Weather
Uttar Pradesh BJP President Dr Laxmikant Bajpai was injured On Saturday night when his car overturned at Kacheri Marg area
The incident took place around 10 pm when Bajpai was returning to his home in Mohanpuri locality here after attending a party function,
As per Sources ,The car overturned after the driver lost control over it and the vehicle hit a divider, Vajpai was rushed to nearby Hope hospital where his condition was stated to be stable.
One of his office-bearers was also injured in the incident,

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने होर्डिंग युद्ध में अपने पार्षदों और मेयर का हौंसला बुलंद किया

nagar nigam on strike[मेरठ]भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई ने शहर में चल रहे होर्डिंग युद्ध में अपने पार्षदों और मेयर का हौंसला बुलंद किया |
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई ने आज पोलिस कप्तान के कार्यालय पर जम कर हंगामा किया|
मेरठ की सडकों पर होर्डिंग्स माफिया द्वारा अवैध कब्जे का विरोध कर रहे महापौर हरिकांत अहलूवालिया और उनके समर्थक पार्षदों के साथ किये गए दुर्व्यवहार के ख्लिाफ डा0वाजपेयी ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी आफिस पर हल्ला बोलते हुए जोरदार हंगामा किया।उन्होंने भाजपा पार्षदों के खिलाफ दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमे को वापस लेने + होर्डिंग्स ठेकेदार की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक पार्षदों पर कायम मुकदद्मे वापस नही लिए जाते तब तक वह वहां से नही जायेगे। । श्री वाजपेयी के साथ विधायक छावनी सत्यप्रकाश अग्रवाल+रविन्द्र भडाना+ पूर्व विधायक अमित अग्रवाल+पूर्व पार्षद अजय गुप्ता आदि भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि होर्डिंग ठेकेदारों के अपराधिक हौंसलों का जवाब देने के लिए नगर निगम में हड़ताल चल रही है |। हडताली कर्मचारियों के समर्थन में अनेकों निगम पार्षद+निर्माण विभाग से जुडे कई ठेकेदारों का भी समर्थन है | शहर में महापौर द्वारा हार्डिग माफिया तथा भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है |अवैध युनिपोल+होर्डिंग्स जब्त किये जा रहे हैं जिसे लेकर ठेकेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है |करोड़ों रुपयों के इस अवैध व्यापार की कमर तोड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान को सहयोग देने का आरोप सत्तारूढ़ दल सपा +एसपी सिटी पर भी लगाया जा रहा है| महापौर ने एसपी की शिकायत करते हुए एसएसपी से अपनी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की है।

मेरठ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का स्वागत एक विजेता की भांति किया

[मेरठ]१६वी लोकसभा के लिए हुए चुनावों में प्रदेश में भाजपा के रिकार्ड प्रदर्शन के बाद मंगलवार को अपने गृह प्रदेश मेरठ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का स्वागत एक विजेता की भांति किया गया |
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने डॉ वाजपई को फूल मालाओं से लाद दिया।
L K Vajpai16 मई की मतगणना के बाद प्रदेश अध्यक्ष और मेरठ शहर से विधायक डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का कहीं न कहीं कद भी बढ़ता नजर आ रहा है।
केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की मीटिंग के बाद मंगलवार को डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी मेरठ पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया। मेरठ के मोहनपुरी स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में डा. बाजपेयी ने अपने नेता नरेंद्र मोदी की शैली में कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों की जीत में कार्यकर्ताओं की मेहनत का अहम योगदान है।उन्होंने इस इस करंट को विधानसभा चुनावों तक बरकरार रखने को भी कहा | प्रदेश अध्यक्ष ने सत्ता रुड दल सपा पर आक्रमण करते हुए कहा के सपा ने 26 माह पुराना जनादेश पूरी तरह खो दिया है । सपा एवं कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि जब ये पार्टियां एक अदद कार्यकर्ता तक नहीं जिता सकीं, तो वह जनसेवा क्या कर करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि वेस्ट यूपी भी सबकारा =सपा+बसपा+ रालोद +कांग्रेस से मुक्ति पा चुका है |उन्होंने आश्वासन दिया के विकास के मुद्दों के लिए सांसदों के साथ-साथ वह स्वयं भी केन्द्र सरकार से अपील करते रहेंगे। डॉ वाजपई ने हाईकोर्ट बेंच+एअरपोर्ट + इंफ्रास्ट्रक्चर पर केन्द्र सरकार से पूरी पैरवी करने का आश्वासन भी दिया
उन्होंने चौधरी अजित सिंह की पार्टी रालोद को सर्वाधिक अविश्वसनीय पार्टी एवं सुश्री मायावती की बसपा को ‘शून्य’ पार्टी बताया।
..