Ad

Tag: DSGPC

Modi Reiterates Govt’s Support For Victims of 1984’s Sikh Genocide

[New Delhi]Modi Reiterates Govt’s Support For Victims of 1984’s Sikh Genocide
Prime Minister of India Narendra Modi met victims of the 1984 Sikh genocide after the Union cabinet meeting on Wednesday and assured them of the government’s full support,
The victims were accompanied by the Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Singh Badal, Union minister Harsimrat Kaur Badal, party MP Naresh Gujral and heads of Sikh religious bodies SGPC and DSGPC.
As per Union minister Harsimrat Kaur Badal Modi commended the victims for their 34-years-long fight for justice. She added that the victims got justice under the Modi government after Sajjan Kumar was sentenced to life in prison for his role in the 1984 anti-Sikh riots.
Gujral, who was accompanying the victims, said they all got very emotional after meeting Modi and sought protection from him, which was assured by the prime minister.

सज्जन कुमार को उम्र कैद,१९८४ सिख संहार के दूसरे दोषी कमल नाथ पर भी कार्यवाही की मांग

[लखनऊ,यूपी]सज्जन कुमार को उम्र कैद,१९८४ सिख संहार के दूसरे दोषी कमल नाथ पर भी कार्यवाही की मांग
भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने 1984 में हुए सिख संहार के मामले में सज्जन कुमार को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताते हुए कहा है कि इस पार्टी को इसी नरसंहार के आरोपी कमलनाथ के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।गौरतलब हे के सज्जन कुमार +जगदीश टाईटलर कांग्रेस के सांसद रहे हैं और दूसरे आरोपी कमल नाथ को कांग्रेस द्वारा आज ही मध्यप्रदेश का मुख्य मंत्री बनाया गया है |दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मंजीत सिंह जी के और विधायक सिरसा ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की है | प्रेम सिंन्ह चंदूमाजरा ने १९८४ के दंगों को नरसंहार घोषित करने की मांग संसद में उठाई |
१९८४ के दंगों को वित्त मंत्री अरुण जैटली ने न्यायप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कमल नाथ को आज के दिन मुख्य मंत्री बनाये जाने की निंदा की है |
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया में कहा कि 1984 का सिख विरोधी दंगा कोई फसाद नहीं बल्कि एकतरफा नरसंहार था। इस मामले में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा कांग्रेस के लिए झटका है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर सफाई न दे बल्कि अपने एक और वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर कार्रवाई भी करे, जिन पर इन दंगों में शामिल होने का आरोप है।

जेटली ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर की प्रेरणादायक जीवनी पर डॉक्युमंट्री बनाने का सुझाव दिया

[नई दिल्ली] जेटली ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर की प्रेरणादायक जीवनी पर डॉक्युमंट्री बनाने का सुझाव दिया|
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा के पंजाब का समृद्ध इतिहास और परम्पराओं से वर्तमान जगत को अवगत कराया जाना चाहिए
सिखों के पहले शूरवीर जनरल बाबा बन्दा सिंह बहादुर के 300वे शहीदी दिवस के स्मृति में सूचना एवं प्रसारण मंत्री जेटली ने चंडी का सिक्का भी जारी किया |सिक्के का निर्माण एम एम टी सी के सहयोग से किया गया है |इस अवसर पर जेटली ने कहा के पंजाब का अपना समृद्ध इतिहास है +परम्पराएं हैं इनके विषय में संसार को जानकारी दी जानी चाहिए|इसके लिए उन्होंने डॉक्युमंट्री बनाने का सुझाव दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट समिति को दिया |बाबा बन्दा सिंह बहादुर[जिन्हें लछमन दास और माधो दास भी कहा गया है] ने मात्र ४६ वर्ष की आयु में सर्वोच्च बलिदान दिया
ये पहले ऐसे सिख सूरमा थे जिन्होंने मुगलों के तत्कालीन मुगलों के अजेय होने का केवल भरम तोड़ा वरन छोटे साहबजादों की शहादत का बदला भी लिया बहादुर ने दशम पादशाही द्वारा संकल्पित प्रभुसत्ता सम्पन्नलोक राज्य की राजधानी लोहगढ़ की नीवं रखी |उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम से सिक्का और मोहर जारी करके निम्न वर्ग के लोगों को उच्च पद दिलाया |हलवाहक मजदूर किसान को जमीन का मालिक बनाया
|१७१६ में इन्हें मुगलों द्वारा दिल्ली में शहीद कर दिया गया

पंजाब में चुनावों की आहट सुन प्रकाशसिंह बादल ने फिल्म+धर्म में अपने प्रभाव छेत्र को बढ़ाना शुरू किया

[चंडीगढ़,वाशिंगटन डीसी]पंजाब में चुनावों की आहट सुन प्रकाशसिंह बादल ने फिल्म+धर्म+विदेश नीति में अपने प्रभाव छेत्र को बढ़ाना शुरू किया
पंजाब में चुनावों की आहट सुनाई देने लग गई है|सम्भवत इसीलिए शिरोमणि अकाली दल[बादल] के प्रभुत्व वाली सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी [एसजीपीसी] ने अपने नियंत्रण छेत्र को बढ़ाना शुरू कर दिया है|गुरुद्वारा प्रबंधन से लेकर फिल्म छेत्र में भी अपने लिए प्रतिनिधित्व की मांग की है इसके आलावा विदेशों में भी सिखी को अलग पहचान दिलाने के प्रयासों में गति आने लग गई है |माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के मार्ग से पंजाब के किसानों में पैंठ बनानी शुरू कर दी है और फिल्म एम एस जी की रिलीज से शिरोमणि अकाली दल के तख्त को झटके लगने लग गए हैं इनके तराजू का पलड़ा हिलने लग गया है |
इसीलिए अपनी पकड़ मजबूत बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाने लगे हैं
[१]एसजीपीसी ने फिल्म सेंसर बोर्ड में एक सिख प्रतिनिधि के शामिल किए जाने की पुरजोर मांग उठा दी है।बताया जा रहा है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी के द्वारा बढ़ाये जा रहे दायरे को काटने के लिए और इस छेत्र में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए प्रतिनिधित्व की मांग उठाई गई है |गौरतलब है कि एसजीपीसी ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की की पहली फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड प्रमाण पत्र का विरोध किया था जिसके बावजूद फिल्म न केवल रिलीज हुई बल्कि अच्छा व्यवसाय भी दे रही हैं |
धार्मिक क्षेत्र में अपने नियंत्रण को चौड़ा करने,के लिए शिरोमणि अकाली दल+ने तख्त श्री पटना साहिब के प्रबंधन बोर्ड की सत्ता जंग में सफलता पाई
विजेता अवतार सिंह मक्क्ड़ ने चोंमुखी विकास का आश्वासन भी दिया जबकि पराजित एस ऐ डी [दिल्ली] प्रमुख और कांग्रेस प्रभावित परमजीत सिंह सरना
ने इस तख्ता पलट को सिखिस्म के लिए हानिकारक बताया है
अमेरिका में भी सिखी को हिन्दू धर्म से अलग पहवचन दिलाने की चलाई जा रही है भारत यात्रा के दौरान बराक ओबामा के दिल्ली में दिए भाषण को सिख फॉर जस्टिस के प्रिंसिपल स्टेण्ड के समर्थन में देखा जा रहा है भारत में ओबामा के भाषण में ईसाई, मुस्लिम, सिख, जैन और अमेरिका में बुद्धिस्ट्स , के लिए बराबर का दर्जा की पुष्टि के रूप में देखा जाने लगा है

अौरंगजेब के नाम की रोड को गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर बदले जाने से इंकार

[नई दिल्ली]नई दिल्ली की म्युनिसिपल कौंसिल ने अौरंगजेब रोड का नाम बदले जाने से इंकार किया |हरिभाई पारथी भाई चौधरी ने यह स्पष्टीकरण राज्य सभा में दिया
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चौधरी ने अकाली दल के संसद सुखदेव सिंह ढींडसा के सवाल पर लिखित में बताया के नई की म्युनिसिपल कौंसिल को भाजपा की स्थानीय इकाई और दिल्ली सिंख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी [डीएसजीएमसी] से अलग अलग पत्र प्राप्त हुए हैं जिनके अनुसार अौरंगजेब रोड को गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर किये जाने की मांग की गई है|लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के जारी दिशा निर्देशानुसार इस पर कोई कार्यवाही नही की गई है|
दिल्ली की चुनावी राजनीती गर्माने के लिए भाजपा ने अौरंगजेब रोड के नाम को बदल कर गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर किये जाने कीमांग की है |इससे पूर्व दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट समिति ने भी यह मांग उठाई है |
इसके पश्चात “आप” पार्टी के स्टार सांसद भगवंत मान अपनी सभाओं में इस रोड के नाम पर व्यवस्था पर तंज कसते आ रहे हैं|

१९८४ में सिख नरसंहार के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर 10 फरवरी को पी एम् निवास की और मशाल जुलूस

[नई दिल्ली]१९८४ में सिख नरसंहार के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर 10 फरवरी को पी एम् निवास की और मशाल जुलूस|
1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के निर्दोष पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी [ DSGPC ] ने देश-विदेश में बसे सिखों से वॉक फार जस्टिस निकालने की अपील की है।उधर शिरोमणि अकाली दल[SAD] के प्रवक्ता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने स्वर्ण मंदिर में हुए सैनिक अभियान में ब्रिटेन की भूमिका की जांच की मांग की है|
बृहस्पतिवार को रकाबगंज के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीएसजीपीसी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने यह घोषणा की है ।
1984 के दंगों में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने देश-विदेश में बसी सिख संगत से अगले सोमवार को अपनी-अपनी कॉलोनियों में यह विरोध प्रदर्शन करने की अपील की।

Manjit Singh GK

Manjit Singh GK


उन्होंने घोषणा की 10 फरवरी की शाम को गुरुद्वारा बंगला साहिब से प्रधानमंत्री निवास की ओर तथा शुक्रवार शाम 14 फरवरी को तिलक विहार में वॉक फार जस्टिस मार्च निकाला जाएगा जिसमे शामिल लोग हाथ में मशाल लेकर चलें तथा सोई हुई काग्रेस सरकार को जगाएं।
1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार का हवाला देते हुए उन्होंने दरबार साहिब अमृतसर पर फौज द्वारा किए गए हमले एवं नवंबर 1984 के सिख विरोधी दंगों को सरकार द्वारा प्रायोजित एवं पूर्व नियोजित हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि अब ब्रिटिश सरकार भी इसे स्वीकार कर चुकी है। उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार पर ब्रिटिश सरकार के सहायता देने के कबूलनामे के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मसले पर अपनी पार्टी का पक्ष रखने की भी मांग की। इस अवसर पर डीएसजीपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंदर सिंह खुराना+ वरिष्ठ अकाली नेता ओंकार सिंह थापर+ कुलदीप सिंह भोगल+ हरदेव सिंह धनोआ + चमन सिंह आदि भी मौजूद थे।इसके साथ ही एस ऐ डीSAD ने इसे पार्लियामेंट में भी जोर शोर से उठाया है|
पार्टी प्रवक्ता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने १९८४ के ऑपरेशन ब्लू स्टार को धर्म प्रिय सिख संगत के साथ धोखा बताया और इसके पीछे की वास्तविक कारण बताने की मांग भारत सरकार से कीGolden Temple
उधर ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार की भूमिका को लेकर उठे बवाल के बीच वर्त्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने खुद सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सिख अलगाववादियों को खदेड़ने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार में तत्कालीन मार्गरेट थैचर सरकार शामिल नहीं थी।
जबकि इसके एक दिन पहले ही वहीँ के विदेश मंत्री विलियम हेग सैन्य कार्रवाई में ब्रिटेन की सलाहकार की भूमिका को स्वीकार किया था
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलकर 1984 दंगों की एसआईटी से जांच कराने की मांग की थी
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने टी वी चैनल टाइम्स नाउ के एंकर अरनव गोस्वामी को एक इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने सिख नरसंहार में कुछ कांग्रेसी नेताओं की संलिप्तता स्वीकार की जिसे लेकर सिख समाज में रोष व्याप्त हो गया और DSGPC + SAD +आम आदमी पार्टी+BJP+ने इसे मुद्दा बना लिया है उधर ब्रिटेन में भीचुनावों में सिख वोटरसंख्या अच्छी खासी प्रभाव डालती है इसीके चलते वहाँ भी लीपा पोती जारी है |