Ad

Tag: EatriesInRailways Complaints

रेलगाड़ियों में खानपान संबंधित 5000 शिकायतें मिली,साल भर में लाइसेंस एक ही निरस्त

[नयी दिल्ली] रेलगाड़ियों में खानपान संबंधित 5000 शिकायतें मिली मगर लाइसेंस एक ही निरस्त हुआ
केंद्र सरकार ने लोकसभा को आज सूचित किया कि लंबी दूरी की और प्रीमियम ट्रेनों में पिछले साल खानपान से संबंधित करीब 4969 शिकायतें दर्ज की गयीं जिनमें एक लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही चेतावनी देने की और अन्य कार्रवाई की गयी हैं।
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रामटहल चौधरी के प्रश्न के उत्तर में बताया
‘‘2015 में आइ’ शिकायतों के संदर्भ में
1203 मामलों में चेतावनी जारी की गयी,
2321 मामलों में जुर्माना लगाया गया और
एक मामले में लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।’’
उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी द्वारा संचालित
10 आधुनिक बेस किचन बनाने, ई-कैटरिंग की सुविधा मौजूदा
45 बड़े स्टेशनों से बढ़ाकर सभी ए और ए-। श्रेणी के स्टेशनों तक पहुंचाने आदि की घोषणा की जा चुकी है।