Ad

Tag: EID

PM Modi Greets Bangladesh and UAE :Eid Ul Fitr

PM Modi Greets Bangladesh and UAE :Eid Ul Fitr
In a telephonic conversation today with His Highness Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi, Prime Minister Modi conveyed greetings on Eid-ul-Fitr to the Government and people of the UAE.
The leaders expressed satisfaction about the effective cooperation between the two countries during the COVID-19 pandemic situation.
Prime Minister Modi thanked the Crown Prince for the support extended to Indian citizens in UAE.
PM conveyed his best wishes for the good health and well-being of the Crown Prince, the Royal Family and the people of the UAE.
Prime Minister Narendra Modi spoke on phone today with H.E. Sheikh Hasina, Prime Minister of the People’s Republic of Bangladesh. Prime Minister Modi conveyed greetings on Eid-ul-Fitr to Prime Minister Sheikh Hasina and the people of Bangladesh.
The two leaders shared their assessment of the damage caused by Cyclone Amphan in both countries. The leaders also discussed the COVID pandemic situation and the ongoing collaboration between the two countries in this regard. Prime Minister Modi reaffirmed India’s support to Bangladesh in addressing these challenges.
PM conveyed his best wishes for the good health and well-being of Prime Minister Sheikh Hasina and the friendly people of Bangladesh.

Prez Trump Wishes for a Blessed & joyous Eid al-Fitr

Prez Trump Wishes for a Blessed & joyous Eid al-Fitr
President Trump And First Lady send best wishes for a blessed and joyous Eid al-Fitr.
In a message President Donald J Trump Says
Now more than ever we are reminded of the reassuring peace, uplifting love, and heartening fellowship that religion brings into our lives. We send our best wishes for a blessed and joyous Eid al-Fitr.

Dil Aur Eid Dono Pe Aataa Hoon:Salman Khan

[Mumbai]Dil Aur Eid Dono Pe Aataa Hoon:Salman Khan
After it was announced that “In-shaa-allah”– scheduled to release on Eid 2020–won’t be going on floors, Salman had posted a cryptic tweet, writing “Itna mat sochna mere baare mein, dil mein aata hoon.. aur Eid pe bhi,”
alluding to a possible film release
Superstar Salman Khan says he will definitely come with a movie during Eid next year after his collaboration with Sanjay Leela Bhansali, “In-shaa-allah” got shelved.
.When asked about it, Salman told reporters, “A film will definitely come on Eid. First, it (Dabangg 3) will come on December 20, then a film will come on Eid also.”
The actor was speaking at the 20th edition of IIFA awards on Wednesday night.
Salman further said that the movie, which would have marked his first with Bhansali in two decades, will not happen with him.
File Photo
Salman Khan With PM Of India

मुक़द्दस रामजान में इफ्तार दावतों के नाम पर सेकुलरिज्म का ढोंग रचने वालों को”संघ”ने आड़े हाथों लिया

[नयी दिल्ली] मुक़द्दस रामजान के महीने में इफ्तार दावतों के नाम पर सेकुलरिज्म का ढोंग करने वाले नेताओं को राष्ट्रीय सेवक संघ[आर एस एस] ने आड़े हाथों लिया
रमजान के पवित्र महीने में अलग अलग राजनीतिक हस्तियों की ओर से इफ्तार पार्टी देने के चलन है जिसे कोसते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ‘आर्गनाइजर’ ने आज कहा कि इफ्तार पार्टियां तथाकथित धर्मनिरपेक्षता का ‘प्रतीक’ भर हैं । ऐसी पार्टियां इफ्तार की मूल भावना के भी खिलाफ हैं, जिनमें गरीबों को भोजन कराने के विपरीत ‘‘पेट भरे’’ राजनीतिक मेहमानों को खिलाया जाता है ।
आर्गनाइजर के संपादकीय ‘दि सेक्युलर टोकेनिज्म’ में कहा गया है कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर होने वाली ये रस्म अदायगी हास्यास्पद है और यह ‘प्रतीकवाद’ अल्पसंख्यकवाद को प्रोत्साहित करता है और पहचान की राजनीति को हावी कर भारतीय मूल्यों को कमतर करता है ।
संपादकीय में कहा गया कि राजनीतिक प्रतीकवाद के ऐसे आयोजन में ‘दुआओं और माफी’ का वास्तविक संदेश कहीं पीछे छूट जाता है । यह धर्म का मजाक है । गरीबों और वंचितों को जहां साथ बिठाकर भोजन कराया जाना चाहिए, जहां उनके प्रति रहम और उदारता की उम्मीद रखनी चाहिए, वहीं राजनीतिक नफा नुकसान के लिए पेट भर खाकर आये मेहमानों को रोजा नहीं रखने वाले भोजन कराते हैं । यह हास्यास्पद परंपरा किसी भी धार्मिक रीति रिवाज की भावना के खिलाफ है ।
संपादकीय में कहा गया कि किसी व्यक्ति या संगठन द्वारा धार्मिक कार्यक्रम करना ठीक है लेकिन धर्मनिरपेक्षता के नाम पर ऐसे कार्यक्रम को सही ठहराना हास्यास्पद है ।इसमें कहा गया कि दिलचस्प बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति को प्रोत्साहित करने के लिए सभी हिन्दू राजनीतिज्ञ ऐसे आयोजन कराते हैं ।

मंडलायुक्त+जिलाधिकारी ने हर्षोल्लास के पर्व ईद पर सामाजिक एकता मजबूत करने को अपील की

[मेरठ]मंडलायुक्त+जिलाधिकारी ने हर्षोल्लास के पर्व ईद पर सामाजिक एकता मजबूत करने को अपील की मंडलायुक्त+ जिलाधिकारी ने हर्षोल्लाद के पर्व ईद की शुभकामनाएं उड़ेली |
मेरठ मंडल के आयुक्त आलोक सिन्हा + जिलाधिकारी पंकज यादव ने मंडल +जनपद के सभी नागरिकों को ईद के पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में दोनों अधिकारियों ने कहा है कि ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है उन्होंने सभी धर्म के लोगों से अपील की है कि इस त्यौहार को आपसी प्रेम, भाईचारा, एवं सौहार्द की भावना के साथ मानयें ताकि हमारी सामाजिक एकता और अधिक मजबूत हो सके।

भारत के उपराष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर के अवसर पर बधाइयां बरसाई

[नई दिल्ली]भारत के उपराष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर के अवसर पर बधाइयां बरसाई
उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के प्रतीक ईद-उल-फितर के उल्लासपूर्ण अवसर पर देश के नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह त्योहार लोगों में भाईचारे और समझ की परंपरागत अभिव्यक्ति का प्रतीक है और यह करुणा, परोपकार और उदारता की भावना को मजबूत करता है।
उपराष्ट्रपति ने आगे कहा “मेरी यही शुभ कामना है कि ईद-उल-फितर का त्योहार जो महान आदर्शों का प्रतीक है मानवता की समस्त भावनाओं के साथ हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और सद्भाव से परिपूर्ण करे।”

बारिश ने ईद की तैयारियों के दावों की पोल खोली

Kothi No 173 Alternative Parking

Kothi No 173 Alternative Parking

[मेरठ]आज की बारिश ने ईद की तैयारियों के दावों की पोल खोली
शहर में भारी बारिश से यूं तो कई जगह जलभराव+कीचड से जीवन अस्तव्यस्त है लेकिन मुस्लिम इलाकों में जहां ईद की खुशियां बांटने के लिए तमाम तरह के उपाय किये जा रहे हैं |शासन+प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुधर के दावे किये जा रहे हैं लेकिन अधिकाँश मुस्लिम इलाकों में जलभराव है|यहां लगाने वाले बाजार अपनी बेनूरी पर रोते हुए ग्राहकों के लिए तरस रहे हैं |मेरठ के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले आबूलेन पर वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था के लिए बंगला नंबर १७३ में हजारों रुपये फूंके जा चुके हैं मगर आज वहां कीचड का साम्राज्य है
मेरठ में सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने और भारी ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है ।
आज का तापमान भी २७ डिग्री सेल्सियस के आस पास ही रहा जिससे गर्मी से त्रस्त लोगों को थोड़ी राहत मिली
लेकिन आद्रता से दिक्कत का सामना भी करना पढ़ रहा है।

एकता+शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व का सन्देश लिए आई ईद सभी के लिए शांति+समृद्धि+मधुरता लाए:उपराष्ट्रपति

एकता+शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व का सन्देश लिए आई ईद सभी के लिए शांति+समृद्धि+मधुरता लाए:उपराष्ट्रपति
उपराष्‍ट्रपति श्री मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामना और बधाई दी है। श्री अंसारी ने कहा है कि यह एकता, शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व, प्रेम और करूणा का संदेश देता है।
उपराष्‍ट्रपति के संदेश का सार :
‘‘पवित्र रमजान महिने की समाप्ति के मौके पर मनाये जाने वाले खुशियों के त्‍यौहार ईद-उल-फितर के अवसर पर देशवासियों को शुभकामना और हार्दिक बधाई देता हूं। यह त्‍यौहार एकता का प्रतीक है और शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व, प्रेम और करूणा का संदेश देता है। मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं कि यह शुभ अवसर सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और मधुरता लाए।’’

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के दर्शनाभिलाषी ७ अगस्त को मायूस रहेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के दर्शनाभिलाषी ७ अगस्त को मायूस रहेंगे| एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सी एम् अखिलेश यादव के लखनऊ के ५. कालीदास मार्ग पर स्थित सरकारी निवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार ७ अगस्त को स्थगित रहेगा|
प्रवक्ता के अनुसार रमजान के मुक़द्दस महीने और ९ अगस्त को संभावित ईद को देखते हुए जनता दर्शन को ७ अगस्त के लिए स्थगित किया गया है|