Ad

Tag: Election Symbol Broom

दिल्ली में हड़ताल से”आप”को”झाड़ू”तो याद गया अब इन्हें चुनावी वायदे भी याद आ ही जायेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आक्रोशित भाजपाई

ओये झल्लेया देख तो ये “आप” वाले कैसे धृष्टता से झाड़ू लेकर कूड़े के ढेरों के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाने में लगे हैं और दूसरी तरफ दिल्ली की तीनो म्युनिसिपेलिटी के ४० हजार कर्मियों के परिवारजनों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है |आम दिल्ली वासियों को बिजली +पानी के बिल हजारों रुपयों में आने लग गए हैं+आम आदमी कैंटीन का सपना धरा का धरा रह गया+प्रदुषण की रोकथाम करने के वायदे में केवल थोड़ा ट्रैफिक कंट्रोल करके रह गए+ओये अब ४० हजार परिवारों का कौन होगा हवाल ?ओये ऐसी ओड[मनीष सिसोदिया]और ईवन[ अरविन्द केजरीवाल ]की असंवेदनशील +नंगी+ध्रष्ट+भ्रष्ट+ढीठ सरकार को तो बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी शुक्र मनाओ के सफाई कर्मियों की हड़ताल से इन “आप” वालों को अपना खोया हुआ चुनावी निशान “झाड़ू” मिल गया|अब धीरे धीरे इन्हें चुनावी वायदे भी याद आ जायेंगे

‘आप ‘ पार्टी ने चुनाव चिन्ह “झाड़ू” को दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित बाल्मीकि कालोनी में चलाया

राजनीती की सफाई के लिए राजनीती में उतरी आम आदमी पार्टी[आप] ने अपने चुनाव चिन्ह झाड़ू को आज दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित बाल्मीकि कालोनी में चलाया |यह छेत्र नई दिल्ली में आता है और पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल यहाँ से चुनाव लड़ रहे हैं|

'आप ' पार्टी ने चुनाव चिन्ह "झाड़ू"

‘आप ‘ पार्टी ने चुनाव चिन्ह “झाड़ू”

चुनाव चिन्ह झाड़ू को लांच करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान पार्लियामेंट में १६२ सांसद और दिल्ली कि विधान सभा में २५ विधायक दागी हैं| इन की सफाई के लिए राजनितिक झाड़ू कि जरुरत थी और वोह आप पार्टी के हाथ में आ गया है| सिंबल लांचिंग के साथ ही अरविन्द केजरीवाल+ मनीष शिशोदिया+शांति भूषण + प्रशांत भूषण+कुमार बिश्वास+ योगेन्द्र यादव+वाघेला आदि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सडकों पर झाड़ू लगा कर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया |

आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार को हराने के लिए चुनावों में ” झाड़ू” लेकर उतरेगी

आम आदमी पार्टी [आप] को झाड़ू [ ‘Broom’ ]चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया है | एलेक्शन कमीशन द्वारा जारी इस चुनाव चिन्ह को प्राप्त करके पार्टी ने प्रसन्नता व्यक्त की है| सोश्लाईट से पोलिटिक्स में आये और दिल्ली में भाग्य आजमाने उतरे अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का कहना है कि झाड़ू श्रम गरिमा+गौरव का महत्त्व स्थापित करता है अब इस झाड़ू के चुनाव चिन्ह से दिल्ली की समस्त ७० विधान सभाओं में राजनीती+प्रशासन पर जमी दशकों की गर्द को साफ किया जायेगा| भ्रष्ट सरकार को साफ़ किया जाएगा| और इस झाड़ू के चिन्ह को ३ अगस्त को लांच किया जाएगा|सी एस डी एस+सी वोटर+टोटल टी द्वारा कराये गए सर्वेक्षणों के नतीजों से उत्साहित पार्टी ने इस चुनाव चिन्ह से दिल्ली की सरकार को साफ़ करने का संकल्प दोहराया है|