Ad

Tag: ElectionInVaranasi

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी विशाल रोड़शो करके शक्ति का सराहनीय प्रदर्शन किया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रोड़शो करके शक्ति का सराहनीय प्रदर्शन किया |
शहनाई की मिठास लिए बनारसी फिज़ा में एक बार फिर कांग्रेस का वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास किया गया
कांग्रेस ने बनारस के इस चुनाव को बाहरी बनाम स्थानीय बताया है और कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ इस रोड़शो में उतर कर काशी की जनता ने भी कमोबेश ऐसी ही अपनी स्थानीय ताकत का अहसास करा दिया।
पीली कोठी से शुरु हुआ यह अभियान शहर के लहुराबीर, मदनपुरा, सोनारपुरा होते हुये महामना के चरणों में नमन के साथ समाप्त हुआ।
कांग्रेस के अनुसार इतना बड़ा जन सैलाब देख कर विरोधी दलों को कांग्रेस के जनसमर्थन का विरोध करने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिये।
गौरतलब है कि १९९१ के बाद से वाराणसी में भाजपा के ही सांसद हैं+भाजपा के ही विधायक हैं+ नगर निगम में भाजपा के ही मेयर और पार्षद हैं।यहाँ की स्थानीय समस्यायों से त्रस्त भोले की नगरी कूड़े-कचरे के अंबार पर जीने को मजबूर है। शायद इसीलिए कांग्रेस के रोड शो में लोगों की इतनी ज्यादा भागेदारी दिखाई दी |

केजरीवाल जी “कौन है महा ठगना ये भेद काशीं सदियों पहले ही जानी”

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सुप्रीमो अरविन्द जी केजरीवाल साहब दा कमाल ओये सबनू कर दित्ता बेहाल|ओये, खातिर जमीत रखीं, आज केजरीवाल साहब वाराणसी के बेनियाबाग रैली करने जा रहे हैंवहाँ जाकर जनता से सीधे संवाद स्थापित करेंगे| ओये इससे नरेंद्र मोदी के समर्थकों में हडकम्प मचा है और कांग्रेस तो भम्भड भूसे में फंस गई है अभी तक केंडिडेट ही डिक्लेअर नहीं कर पाई है

झल्ला

अरे मेरे भोले भापा जी “आप” जी के केजरीवाल साहब अच्छी तरह पका कर और चबा कर खाने के आदी हैं |इसीलिए वाराणसी में इलेक्शन लड़ने की बात अभी उबाल रहे हैं|आज वाराणसी में रोड शो करके इस “व्यंजन” के लिए मसाले तलाशेंगे तब जाकर अगली बार स्वाद चखने के लिए फ़ार्म भरेंगे |अगर जनता कि राय ही लेनी थी तो पहले दिल्ली की जनता से दिल्ली छोड़ने के लिए परमिशन लेलेते| झल्ले विचारानुसार इन चुनावों में “कौन है महा ठगना ये भेद काशीं सदियों पहले ही जानी ”