Ad

Tag: ElectionsInJammuKashmir

ओमर अब्दुल्लाह जी सारी सत्ता जाती देख अब”मुफ्तियों”से आधी बांट कर दानिशमंद बनना चाह रहे हो?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

नेशनल कांफ्रेंस चीयर लीडर

ओये झल्लेया ओये हमने भाजपाई विजय रथ को जे & के में रोक लिया ओये हमने अपने धुर्र विरोधी मुफ्तियों की पीडीपी को मुफ्त में समर्थन दे दिया है अब देखते हैं कैसे ये भाजपाई कश्मीर में अपनी सरकार बनाते हैं |ओये सोणे कश्मीर में या तो हम रहेंगे नहीं तो फिर हम ही रहेंगे

झल्ला

साहिबां बात तो ही ठीक कह रहे हो |आप जी के ओमर अब्दुल्लाह जी सारी सत्ता जाती देख अब”मुफ्तियों”से आधी बांट कर दानिशमंद बनना चाह रहे हैं |
दुश्मन की दोनों आँखें फ़ुड़वाने के लिए अपनी एक आँख देने वाला युग अब नहीं रहाअब तो सारी रोटी छिनती देख कर आधी रोटी बाँट लेने को ही दानिशमन्दी कहा जाने लगा है

जे &के की 15 सीटों के लिए ५०१२८१ महिला वोटर है मगर चुनाव में केवल 2

जे &के की विधानसभा की15 सीटों के लिए123 उम्मीदवारों में से महिलाये केवल २
जम्मू -कश्मीर की विधान सभा के लिए २५ नवम्बर से पहले चरण के चुनाव होने जा रहे हैं | विधान सभा की १५ सीटों के लिए १२३ उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है |जिनमे से महिलाएं केवल दो ही है|यहाँ कांग्रेस भाजपा सहित ९ प्रमुख दलों ने चुनावों में ७५ उम्मीदवार उतारे हैं |इनके अलावा निर्दलीयउम्मीदवारों की संख्या ==३९ हैं|इस खूबसूरत प्रदेश में १०६१२७५ मतदाता है जिनमे से महिला वोटरों की संख्या ५०१२८१हैं|लेकिन केवल दो महिलाओं को ही चुनाव मैदान में उतारा गया है
[अ]
[१]भाजपा =१३
[२]सी पी आई=१
[३]सी पी आई एम=०
[४]आई एन सी=१५
[५] एन सी पी=२
[६]आर एल डी==०
[७] एस पी==२
[८]जे के एन पी पी==७
[९]जे के पी डी पी ==१४
[१०]जे के एन ==१३
[११]बी एस पी ==8
[आ] निर्दलीय ==३९
[इ]पंजीकृत राजनीतिक दल (मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों को छोड़कर)==9
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गए अन्य आंकड़ें निम्न हैं:
सबसे ज्यादा उम्मेदवार भद्रवाह +बांदी पूरा में हैं |इनकी संख्या १३ हैं =
जबकि सबसे कम लेह से दो उम्मेदवार मैदान में आये हैं
जम्मू और कश्मीर (पहला चरण का मतदान)
मतदान की‍ तिथि : 25.11.2014
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्‍या, जहां चुनाव होना है –15
कुल मतदाता (सर्विस मतदाताओं सहित)
पुरूष – ५५०३५०
महिला – ५०१२८१
अन्‍य – 11
कुल – १०५११४२
सर्विस मतदाता
पुरूष – ७८२८
महिला- १८०५
कुल – ९६३३
पुरूष – ५५८१७८
महिला- ५०३०८६
अन्‍य – ११
कुल – १०६१२७५