Ad

Tag: Emergency in न्यूयॉर्क

पूर्वोत्तर अमेरिका में बर्फीले तूफ़ान से ५ राज्यों में आपातकाल घोषित :Emergancy in America

अमेरिका में बर्फीले तूफान की बजह से पूर्वोत्तर अमेरिका में हजारों घरों में बिजली गुल हो गई और हज़ारों हवाई उड़ानें रद्द हो गई हैं। न्यूयार्क से बोस्टन तक बर्फ की बिछी चादर से जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।अमेरिकी अख़बारों में चक्रवाती तूफान सैंडी के विनाश के बाद इस तूफान की तबाही को महत्वपूर्ण स्पेस दियागया है|इस तूफ़ान के कारण पांच राज्यों में आपातकाल घोषित करके पेट्रोल आदि के संग्रह [स्टोरेज] नहीं करने की सलाह दी जा रही है|
बीते दिनों आए इस भयंकर बर्फीली तूफान को देखते हुए न्यूयॉर्क, मेसाच्यूसेट्स, कनेक्टिकट, न्यू हैंपशायर और रोड आइलैंड जैसे पांच राज्यों में आपातकाल [इमरजेंसी]घोषित कर दिया गया है।अमेरिका के मुख्य अख़बार द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।खबर के अनुसार न्यूयॉर्क के कई इलाकों में बर्फ की एक फुट मोटी चादर बिछ गई है।

दस लाख से अधिक लोग बर्फीले तूफान के रास्ते में हैं और हजारों लोग एयरपोर्ट पर फंसे हैं।

करीब

60 हवाई अड्डों पर हजारों उड़ानें रद हो चुकी हैं।

अकेले मेसाच्यूसेट्स राज्य में ही दो लाख से अधिक लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। भारी बर्फबारी के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

एक हजार से ज्यादा नेशनल गार्ड के सदस्य राहत कार्य में लगे हुए है

तूफान के कारण मेसाच्यूसेट्स स्थित एक परमाणु संयंत्र को अचानक बंद करना पड़ा है। मेसाचुसेट्स, की राजधानी बोस्टन में प्रत्येक सड़क पर वाहन निकालने से रोक लगा दी है।
न्यूयार्क के मेयर माइकल आर ब्लूमबर्ग ने लोगों को घरों में रहने के लिए कहा है और घबराकर जरूरत से अधिक पेट्रोल खरीदने से मना किया है। उन्होंने कहा है कि पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल उपलब्ध है| यहाँ के एक अन्य अखबार “हेराल्ड” के मुताबिक मेसाचुसेट्स में 1,75,000 से अधिक घर और कारोबारी प्रतिष्ठानों में बिजली गुल है।