Ad

Tag: EmergencyDetainees

१९७५ की इमरजेंसी के विरुद्ध लोकतंत्र की रक्षा को समर्पित सेनानियों को यूंपी में अनेकों सुविधाएँ

[लखनऊ]उत्तर प्रदेश में ६ हजार लोकतंत्र सेनानियों को चिकित्सा सुविधाएँ भी मिलेंगी| १९७५ की इमरजेंसी के खिलाफ लोकतंत्र की रक्षा को समर्पित सेनानियों को यूंपी में अनेकों सुविधाएँ मिलेंगी
उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार ने ६ हजार लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में उन्हें अनेकों सुविधाएँ देने की घोषणा की है
पूरे देश में १९७५ की इमरजेंसी की याद में अनेकों कार्यक्रम हुए ऐसे में समाजवादी पार्टी के सीएम अखिलेश यादव ने लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में एक बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें पेंशन तथा अन्य सुविधाएं देने के लिए अधिनियम बनाने की घोषणा की है।
मालूम हो के उत्तर प्रदेश में लगभग 6 हजार लोकतंत्र सेनानी हैं।जिन्होंने लोक तंत्र की रक्षार्थ इमरजेंसी के दंश सहे थे |
अब पार्टी प्रवक्ता +वरिष्ठ समाजवादी नेता राजेंद्र चौधरी ने प्रेस रिलीज में बताया के लोक तंत्र रक्षकों को सम्मान देने के लिए अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह लोकतंत्र सेनानियों के लिए भी अधिनियम बनाने का निर्णय लिया गया है |
गौरतलब है के पूर्व में मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 2006 में पांच सौ और बाद में एक हजार रूपए तक पेंशन लोकतांत्रिक सेनानियों को दी थी।
प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रारम्भ में तीन हजार फिर बढ़ाकर 6 हजार रूपए और फिर 10 हजार रूपए पेंशन देने की व्यवस्था की। अब लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन और चिकित्सा+परिवहन में एक सहयोगी के साथ यात्रा आदि की व्यवस्था भी हो जाएगी।