Ad

Tag: ExitPoll

दिल्ली विधान सभा के चुनांवों के नतीजों के एग्जिटपोल पर प्रतिबंध

(नईदिल्ली)दिल्ली विधान सभा के चुनांवों के नतीजों के एग्जिटपोल पर प्रतिबंध ,चुना ८ फ़रवरी को होने है
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव, 2020 के लिए तय मतदान के दिन 8 फरवरी, 2020 (शनिवार) को सुबह 8 बजे से शाम 6:30 बजे तक किसी तरह का एग्जिट पोल करने और एग्जिट पोल के नतीजे को प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी अन्य माध्यम से प्रकाशित या प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके साथ ही, जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 126(1) (ब) के तहत दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के लिए तय समय से पहले के 48 घंटे के दौरान ओपिनयन पोल के नतीजे या कोई अन्य चुनाव सर्वेक्षण जैसे चुनाव से संबंधित किसी भी सामग्री का किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

एग्जिट पोल ने “स ब का”धराशाई कर दिया नरेंद्र जी मोदी को सभी पर भारी कर दिया

एग्जिट पोल ने “स ब का”धराशाई कर दिया
नरेंद्र जी मोदी को सभी पर भारी कर दिया
जो कहते फिरते थे नहीं है कहीं मोदी लहर
उनसे जुदा उन सबका का किनारा हो गया
अभी कांग्रेस ने पोल्स से किनारा है किया
राहुल गांधी बचाने का जुगाड़ ही किया
इस हार के लिए होगी “सभी” की जिम्मेदारी
कह कर, गिरते राहुल को अभी सहारा सा दिया
इन्तेजार है तो अब १६ मई के नतीजों का
उसके बाद “कमल” कीचड़ से निकल आएगा

एग्जिट पोल के नतीजे १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के बाद ही डिक्लेयर किये जा सकेंगे

एग्जिट पोल के नतीजे १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के बाद ही डिक्लेयर किये जा सकेंगे|
इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार आम चुनावों के अंतिम दिन यानि १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के पश्चात ही एग्जिट पोल के नतीजे जारी किये जा सकेंगे| रिप्रजेंटेशन ऑफ़ पीपल एक्ट , १९५१ के सेक्शन १२६ ऐ के अंतर्गत यह क्लेरिफिकेशन जारी की गई है

,