Ad

Tag: Extortion MoneyDemanded

यूपी के १२ विधायकों से १० लाख रु की फिरौती की मांग:तौबा तौबा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया ये यूपी में क्या हो रहा है? औए १२ विधायकों से बदमाशों ने १० लाख रु की फिरौती की मांग की है |राजस्थान के अशोक परनामी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है |औए पत्रकार भी अछूते नहीं है|लेकिन हसाड़े धाकड़ सी एम महंत आदित्यनाथ योगी ने तत्काल स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर दिया है |ये बदमाश चाहे यू एस ऐ के टेक्सास में हो या फिर डुबाई में छुपे हों उन्हें ढूंढ निकालेंगे

झल्ला

ये तो वाकई क़ानून व्यवस्था को बदमाशों की तरफ से खुल्लेआम चुनौती है लेकिन झल्ले विचारअनुसार विधायक ही बदमाशों को पालते आये हैं इसीलिए कहीं पुरानी देनदारी तो लंबित नहीं है

विधायकों से फिरौती की धमकी की जांच के लिए एसआईटी गठित

[लखनऊ,यूपी]विधायकों से फिरौती की धमकी की जांच के लिए एसआईटी गठित|
प्रदेश के १२ विधायकों से व्हाट्सप पर फिरौती की मांग की गई है जिसकी जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर दिया गया है|इन धमकी भरे संदेशों में प्रत्येक से तीन दिन में १० लाख रु देने को कहा गया है अन्यथा उनके परिवार को समाप्त करने की धमकी दी गई है|पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भोपाल के एक पत्रकार और दिल्ली +राजस्थान में भी ऐसे सन्देश मिले हैं |पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ये आतंक [पैनिक] फ़ैलाने के लिए षड्यंत्र हो सकता है
जिन विधायकों यह धमकी मिली हैं उनमे
वीर विक्रम सिंह (मीरानपुर कटरा -शाहजहांपुर ),
मानवेन्द्र सिंह (ददरौल – शाहजहांपुर ),
प्रेम प्रकाश पांडेय (तरबगंज -गोंडा ),
विनय द्विवेदी (मेहनम – गोंडा ),
विनोद कटियार (भोगनीपुर-कानपूर ),
शहशांक त्रिवेदी (महौली – सीतापुर )
अनीता राजपूत (दबाई – बुलंदशहर ).