Ad

Tag: EyeOperation

हरियाणा के अस्पतालों में दान की आँखों की बरबादी के बाद अब नेत्रशिविर में भी मरीजों की रोशनी गई

[चंडीगढ़]हरियाणा में दान की सैंकड़ों आँखों की बरबादी के बाद अब नेत्र शिविर में भी मरीजों की आँखे खराब हुई |यह शिविर स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति से एनजीओ द्वारा लगाया गया था |पीड़ितों को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया हैं |
पानीपत शहर के सलारजंग गेट स्थित नवजीवन अस्पताल में लगाये नेत्र ऑपरेशन कैंप में १६ लोगों का आपरेशन किया गया था जिनमे से १५ मरीजों की आंखों की रोशनी चली गयी। प्राप्त जानकरी के अनुसार ११ मार्च को ये सभी मरीज समालखा स्थित समाज सेवा समिति धर्मार्थ अस्पताल में चेकअप के बाद रेफर किये गये थे। आँखों के इलाज में चिकित्स्कों द्वारा लापरवाही बरतने की बात की जा रही है |
11 मार्च को ऑपरेशन किया गया और अगले दिन आंखों से पट्टी खोली तो मरीजों के नेत्रों की रोशनी जा चुकी थी
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से इस बाबत अनेकों बार फोन किये जाने पर भी सम्पर्क नहीं हो पाया|मंत्री ने अपने फेस बुक पेज पर दो पोस्ट अपलोड की हैं जिनके अनुसार एक पोस्ट में मंत्री ने बताया है के वोह पीड़ितों का हाल जानने 30 मिनट में पीजीआई चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं ।दूसरी पोस्ट में बताया गया है के ऑपरेशन के दौरान जिनकी आँखे खराब हुई उनका हाल जाना |हरियाणा में विपक्षी पार्टी इनेलो ने घटना को लापरवाही बताया है |इनेलो के अनुसार इस लापरवाही के लिए नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी लोग उत्तरदाई हैं ऐसी स्थाई हानि की पुनर्रावृति की रोकथाम के उपाय किएजाने चाहिए |पीड़ितों के इलाज के साथ ही उनके स्थाई जीवन यापन की व्यवस्था की जानी चाहिए और इसे मात्र जांच के मकड़जाल में डाल कर केवल औपचारिकता नहीं निभानी चाहिए |
गौरतलब है के हरियाणा के दो पी जी आई अस्पतालों में दान की सैंकड़ों आँखों को कूड़ेदान में डालने का मामला सामने आया था जिसे बीते दिनों इनेलों ने संसद में उठाया था |उसकी जाँच के भी आदेश दिए जा चुके हैं