Ad

Tag: FaridabadNews

हरियाणवी फरीदाबाद में दहेज प्रताड़ना के तीन मामले दर्ज

[फरीदाबाद,हरियाणा] हरियाणवी फरीदाबाद में दहेज प्रताड़ना के तीन मामले दर्ज |
हरियाणा के जिला फरीदाबाद में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडित करने के आरोप में पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार
[१]पलवल निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसका पति संदीप, सास कांता देवी, जेठ कुलदीप, जेठानी मंजू, ससुर प्रेमपाल, मौसी सास सीमा व मौसा ससुर कर्मवीर उसे प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते थे।
पीडिता ने आरोप लगाया कि उसका पति उससे रोज मारपीट करता था, जबकि उसका जेठ कुलदीप उसके साथ गलत काम करता था।
[२]फरीदाबाद की डबुआ कालोनी की निवासी किम्मी कुमार ने पुलिस में शिकायत दी कि 2014 दिसंबर में शादी के बाद से ही दहेज में दस लाख रूपए नगद और एक कार की मांग को लेकर उसका पति प्रसन्ना मुकादम, ससुर प्रशांत, सास राजेश्वरी मुकादम व ननद प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देते हैं।
[३]नंगला एंक्लेव निवासी साधना ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी शादी 1 दिसंबर, 2015 को अनिल सोनी निवासी मध्यप्रदेश से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे उसका पति अनिल सोनी, ससुर हरिशंकर सोनी, सास किशोरी देवी प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते हैं।

प्रधानमंत्री ने आईटीओ से चलने वाली मेट्रो ट्रेन को फरीदाबाद तक बढ़ाया और उसमे सफर भी किया

[फरीदाबाद,नई दिल्ली]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आई टी ओ से चलने वाली मेट्रो ट्रेन को फरीदाबाद[१४ किलोमीटर] तक बढ़ाया और उसमे सफर भी किया
उन्होंने आज दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखा दी है।
आज सुबह पीएम जनपथ मेट्रो स्टेशन से फरीदाबाद के लिए रवाना हुए। उन्होंने अधिकारियों और यात्रियों से जानकारी भी ली |सेल्फ़ी का क्रेज यहां भी दिखाई दिया |
गौरतलब है कि अभी तक आईटीओ से बदरपुर तक जाने वाली यह मेट्रो ट्रेन अब फरीदाबाद के एस्कॉर्ट मुझेशर स्टेशन तक जाएगी। 14 किलोमीटर के इस रुट में 9 स्टेशन हैं और इसे बनाने में क़रीब 2500 करोड़ रुपये की लागत आई है|

Khattar Approves Mobile Veterinary Hospitals And Skill Development University

[Chandigarh,Faridabad] Khattar Approves Mobile Veterinary Hospitals And Skill Development University In Haryana
A new government-run skill development university would be set up in Faridabad,In addition to this Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar said. that Haryana government will set up a mobile veterinary hospital and diagnostic lab in every districts of the state to provide medical facilities to livestock to animals.
Chief Minister sh Khattar has given approval to set up mobile units which will provide on-the-spot testing and medical facilities to livestock in each district,
Khattar also approved creation of 62 new posts for smooth functioning of these units, out of which 21 posts each would be of veterinary surgeon, animal attendant and driver, the spokesperson said.

हरियाणा के सीएम का असंतुष्ट किसानों को उनकी जमीन के जबरन अधिग्रहण को निरस्त करने का आश्वासन

[फरीदाबाद]मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने असंतुष्ट किसानों को उनकी जमीन के जबरन अधिग्रहण को निरस्त करने का आश्वासन दिया | गौरतलब है कि वर्षों पूर्व कांग्रेस की हुड्डा सरकार द्वारा नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद के किसानों कि जमीन जबरन अधिकृत कर ली थी जिसके एवज में उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया था इसी के विरोध में किसान लामबंध हुएऔर उस का लगातार विरोध किया जा रहा है|इसीको लेकर अब नए मुख्य मंत्री से मुलाकात की गई और स्थिति से अवगत कराया गया |किसानों के अनुसार उन्हें पहले उचित मुआवजा नहीं दिया गया लेकिन अब उन्हें अपनी बेशकीमती जमीन वापिस चाहिए |
विधायक मूलचंद शर्मा की अगुवाई में मुख्यमंत्री खट्टर से हरियाणा भवन दिल्ली में मिले और ज्ञापन भी सौंपा।सीएम ने किसानों को उनकी समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।
संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवदत्त वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री को बताया कि हुडा ने जो जमीन अधिगृहीत की थी, किसानों ने विरोध स्वरूप उसका मुआवजा नहीं उठाया था । इस संदर्भ में किसान पिछले दशक से संघर्ष कर रहे है। इसी विरोध के चलते जमीनों पर कब्ज़ा देने से इंकार किया गया हुडा सरकार ने जमीनों का अधिग्रहण किया था। अब मुआवजा नहीं बल्कि जमीन ही वापस चाहिए। इसके साथ ही यह भी सुझाया गया कि यदि जमीन का अधिग्रहण जरूरी है तो किसानों को उनके मनमाफिक मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।, सरपंच श्याम सिंह भी मौजूद थे

दशहरा मैदान में न रावण फुंका ना ही”हुड्डा”को विदाई ही दी गई फिर फरीदाबाद में आतिश बाजी क्यूँ हुई

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दुखी पटाखा व्यपारी

ओये झल्लेया हम तो बर्बाद हो गए इस दिवाली में हसाड़ा तो दिवाला निकल गया |पहले डॉ हर्षवर्धन ने साइलेंट दिवाली का देश निकाल कर लोगों को हमसे दूर किया फिर इन्ही की सरकार ने चीन के पटाखे के आयात पर प्रतिबन्ध लगा कर हसाडे छोटे से पेट पर ताला लगा दिया |अबकुदरत की मार देख |हमेशा से उपेक्षित हसाडे फरीदाबाद के दशहरा के खुले मैदान में लगाए गए पटाखों के बाजार में आग लग गई |इसने तो २५० व्यापारियों के नसीब पर भी लात मार दी| ओये हसाडे अच्छे दिन कब आएंगे ?

झल्ला

ओ मेरे भोलेसेठ जी बात तो दुःख की ही हैलेकिन ये तो आप भी मानोगे के मोदी के कट्टर समर्थक एम एल खट्टर की जीत में सब तरफ लड्डू+फुलझड़ियाँ फूट रही है और कांग्रेसी दबंग भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार से विदाई में पारम्परिक आतिश बाजी भी नहीं हो रही |झल्लेविचारानुसार दशहरा मैदान में तो रावण फुंकता ही है और जब रावण फुंकता है तो जबरदस्त आतिश बाजी भी होती ही है| लेकिन इस मैदान में न रावण फुंका+ना विदाई समारोह हुआ +फिर आतिश बाजी क्यूँ कर हुई |लगता है के डूबे हुए नेताओं ने इसमें भी सहारे का तिनका ढूंढ़ना शुरू कर देना है | इस तिनके को नष्ट करने के लिए अग्नि कांड के पीड़ितों को तत्काल न्याय दिया जाना अवश्यम्भावी है |अग्निकांड की जांच और पीड़ितों को मुआवजे की तत्काल घोषणा से मनोहर लाल खट्टर की सियासी माउस का सफर शुरू होना चाहिए|