Ad

Tag: FarmersUnrest

सरकार को नीचा दिखाने के वास्ते जनता का गला मत दबाओ क्योंकि जनता सब जानती है

आक्रोशितकिसान

ओए झल्लेया! ये मोदीसरकार क्या कुफ्र कमा रही है?
अब किसानों को समाप्त करने को काले कृषि कानून थोप दिए ।देश भर के किसान ठंड में खुले आसमान के नीचे 10 दिनों से धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार मीटिंग के बाद मीटिंग का ही ढोंग रचती जा रही है
ओए अभी तक हमने दिल्ली बन्द कराई थी मगर अब हमने 8 दिसम्बर को पूरा भारत ही बन्द करवा देना है

झल्ला

भोले अन्नदाता !
आपलोगों की नाराजगी केंद्र सरकार से है तो फिर सरकार के टैक्स मत दो+ सरकार को वोट मत दो+सरकार को अन्न मत बेचो ।कहने का भाव है कि सरकार को नीचा दिखाने के वास्ते जनता का गला मत दबाओ क्योंकि ये जनता है सब जानती है

एमएसपी की दुहाई देने वाली सरकार प्याज पर अपने नवीनतम आदेश देख लेते

#भाजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया! ये विपक्ष मति क्यूँ मारी गई है
अरे हसाडी सरकार #फसल की #एमएसपी समापत किये बगैर ही किसानों को उनकी फसल कही भी बेचने के अधिकार दे रही है और ये विपक्ष वाले किसानों को ख्वाहमखा भड़काने में जुटे है
#झल्ला

Onion Rising to Topple Govt? :Wholesale Market SkyRocketing

Onion Rising to Topple Govt? :Wholesale Market SkyRocketing

सेठ जी!
काश!एमएसपी की दुहाई देने वाली सरकार प्याज पर अपने नवीनतम आदेश देख लेती

फसलबीमा योजना में किसानों को मिले 4000 करोड़,बीमा कंपनियों ने कमाए रु 16000करोड़

[मथुरा,यूपी]फसलबीमा योजना में किसानों को मिले 4000 करोड़,बीमा कंपनियों ने कमाए रु 16000करोड़
रालोद ने किसानों के नाम पर मोटी कमाई करने का आरोप लगाया |जयंत चौधरी ने आरोप लगाया के राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा किसान कल्याण योजनाओं के अंतर्गत २०३७४ करोड़ रु दिए गए लेकिन फसल बीमा योजना में किसानों को केवल ४००० करोड़ रु दिए गए |शेष राशि बीमा कंपनियों के तिजौरी में चली गई |
राष्ट्रीय लोक दल[ रालोद] के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी ने सरकारों पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए किसानों की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया|
मोरकी इंटर कॉलेज में आयोजित किसान आक्रोश पंचायत में बोलते हुए जयंत ने वर्तमान फसल बीमा योजना +”आवारा गाय” योजना में बदलाव की मांग उठाई|
फाइल सिंबॉलिक फोटो

मेरठ के किसानों ने ,शोले के बीरू की तर्ज पर ,पानी की टंकी पर चढ़ कर भूमि का मुआवजा माँगा

[मेरठ] मेरठ के किसानों ने ,शोले के बीरू की तर्ज पर ,पानी की टंकी पर चढ़ कर भूमि का मुआवजा माँगा
भूमि अधिग्रहण के लंबित मुआवजे के भुगतान कराने के लिए शताब्दी नगर के किसान मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीऐ )की टंकी पर चढे
सरकार की नई भू अधिग्रहण नीति के अनुरूप मुआवजे की मांग को लेकर एमडीए की शताब्दी नगर योजना के किसान आज मंगलवार को हंगामा करते हुए पानी की टंकी पर चढ गये।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) शिव कुमार +सीओ ब्रह्मपूरी रफीक अहमद के साथ मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे |

Yogendra Yadav and 95 Supporters Manhandled+Detained by DelhiPolice at Farmers Protest

[New Delhi]Activist Yogendra Yadav,Along With His 95 Supporters Man handled +Detained by Delhi Police at Farmers Protest near Jantar Mantar in New Delhi
He Was forced to spent night in police custody after being detained late last night from a farmer protest, Agitating Activist was dragged by policemen this morning as he tried to speak to the media.
Yadav had barely started speaking when he had his supporters were pushed away by personnel at the Parliament Street police station,
Leader alleged that he was “beaten up, manhandled” at the police station.He has tweeted a picture of himself with a torn sleeve as proof of his allegations
Yadav, founder of “Swaraj Abhiyan” along with lawyer-activist Prashant Bhushan, alleged that he had rushed to the protest site after learning about a police crackdown on farmers who were holding a “peaceful” protest.
He tweeted
“Is standing peacefully with a Hal an offence? We were not obstructing traffic, were willing to cooperate with any reasonable condition.”We found out just now that police has tried to stop our hal satyagraha with heavy force. We are not doing anything wrong,”
“Why this brutal assault then?”
Yadav has been leading a protest by farmers from Punjab, Haryana and Rajasthan against the government’s proposal to change the way farm land is acquired for infrastructure projects.

मोदी धार्मिक+सांस्कृतिक+आर्थिक डिप्लोमसी कॉकटेल का आनंद ले रहे हैं और राहुल ने पैदल पसीना बहाया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मार ही लिया पापड वाले को |ओये ये सूट बूट वाले नरेंद्र मोदी विदेशों में गर्मी काट रहे हैं और इधर मुल्क में हसाडे सोणे उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी ने महाराष्ट्र और तेलंगानाके पीड़ित किसानों के दुःख दर्द बांटने के लिए पैदल मार्च से अपना पसीना बहाना शुरू भी कर दिया हैं |ओये देख दोनों में कितना फर्क है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण आज कल शेरों के लिए मौसम मुफीद है इसीलिए आप जी के टायगर भी आईसीयू से बाहर आ गए हैं |शायद इसीलिए शुरुआत में उन्होंने डिप्लोमॅटीकली अपनी पार्टी के पारम्परिक पैदल मार्च की वर्कआउट डिप्लोमेसी का सहारा लिया है |हो भी क्यूँ ना उधर भाजपाई नरेंद्र मोदी भी तो धार्मिक+सांस्कृतिक+आर्थिक डिप्लोमसी की कॉकटेल का आनंद ले रहे हैं

पेट्रोल के दामो में वृद्धि से त्रस्त राहुलगांधी ने तपते विदर्भ में १५ किलोमीटर यात्रा की

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे युवा उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी ने तपते विदर्भ में १५ किलोमीटर पैदल चल कर पीड़ित किसानोंके जख्मों पर मलहम लगाया ओये बेशक महाराष्ट्र की प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाये मगर हमने किसानों के कल्याण के लिए दिन रात एक कर देना है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान शायद आपजी के उपाध्यक्ष जी को मालूम चल गया होगा कि पेट्रोल के दाम 3.96 रुपये प्रति लीटर व डीजल के दाम 2.37 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। इसीलिए उन्होंने ऐ सी गाड़ी छोड़ कर पैदल सफर किया वरना कौन बे फालतू में अपना पसीना बहाता है

राहुल गांधी ने”मेक इन इंडिया”के कर्णधार किसानों की अनदेखी का आरोप पीएम पर लगाया

[चंडीगढ़]राहुल गांधी ने”मेक इन इंडिया”के कर्णधार किसानों की अनदेखी का आरोप पीएम पर लगाया
विपक्ष में बैठी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए “मेक इन इंडिया” के कर्णधार किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया |श्री गांधी ने किसानों के लिए हर मंच पर आवाज उठाने का संकल्प लेते हुए आज कहा कि सरकार को केवल वित्तीय मदद मुहैया कराने पर ही नहीं बल्कि किसानों की चिंताओं का समाधान करना चाहिए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पंजाब में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों से मुलाकात की और ट्रेन से राजग शासित राज्य में सफर करने के बाद पूरी रात यहीं पर रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि क्या किसान पूरे देश को भोजन मुहैया कराकर ‘मेक इन इंडिया’ में योगदान नहीं दे रहे हैं।

कमाल है!राहुल गांधी सचखंड एक्सप्रेस की जनरल बोगी में खिड़की वाली सीट पर बैठे बैठे बाइट देते रहे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणेउपाध्यक्ष राहुल गांधी जी ने किसानो का हक दिलवाने के लिए पंजाब का दौरा शुरू कर दिया है |ओये हसाडे राहुल गांधी जी हेलीकाप्टर से नहीं बल्कि दिल्ली से सचखंड एक्सप्रेस ट्रैन की जनरल बोगी में गए हैं |अब तो मानता है ना कि हसाडे नेता ही हैं गरीबों के सच्चे हमदर्द

झल्ला

ये तो ठीक है लेकिन ये बताओ किपंजाब जाने वाली ट्रेनों की जून कबसे सुधर गई|चतुर सुजान जी हम जब भी ट्रैन से पंजाब गए तो जनरल बोगी तो छोड़िये रिज़र्व कम्पार्टमेंट में भी घुसने के लिए कमीज फटवानी पड़ती है |अगर कहीं प्लेटफार्म पर सौ का नोट दिखाई दे जाये तो उसे उठाने के लिए अपनी सीट छोड़ने कि हिम्मंत नहीं जुटा पाते और आपजी के राहुल गांधी जी जनरल बोगी में आराम से खिड़की वाली सीट पर बैठ कर टीवी चैनल्स वालों को बाइट देने में लगे रहे|

Khattar Opens Khazana ,Announces Rs1,092 Crore,Time Bound,Compensation For Haryana Farmers

[Chandigarh,Haryana]Khattar Opens Khazana ,Announces Rs1,092 Crore Time Bound Compensation For Haryana Farmers
Chief Minister Of Haryana Manohar Lal Khattar today announced compensation of Rs 1,092 crore to farmers affected by inclement weather conditions, to be disbursed by May 15.
Noting the huge crop loss due to adverse weather conditions, he said the government has decided on compensation of Rs 1,092 crore to be disbursed by May 15.
Of the total amount, Rs 720 crore will be provided by the Centre while rest will be provided by the state government, he said.
In a Press Conference The Chief Minister slammed the previous Congress-led state government for “unwarranted delay” and paying “paltry” sum of compensation to farmers for their damaged crops.
“How insensitive the previous state government was to farmers’ problems could be gauged from the amount of compensation paid as it was not the first time natural calamity wrecked havoc in the state,” he said.
Sh Khattar alleged that just Rs 18 crore was disbursed among farmers in year 2011-12 followed by Rs 47 crore in 2012-13 and Rs 95 crore in 2013-14.
“In 2014-15, Rs 243 crore was given to farmers after we (BJP) came to power. We released Rs 22 crore for crop loss in September 2013 and Rs 97 crore for the loss in March 2014 after coming to power.
“There had been delay of two years in disbursing compensation amount to affected farmers,” he said.
C M told reporters .”During previous regime, compensation amount was not released even by concerned Deputy Commissioners. So you can very well imagine what would have been the kind of governance at that time,”
The C M further said that farmers used to get a paltry sum of compensation of various amounts ranging form Rs 10 to Rs 1,000 during the Congress rule.
The Haryana government in its special girdawari report till April 22, has assessed crop damage to over 13 lakh acres in the state because of untimely rains and hailstorm.
Out of which, 3.17 lakh acres was hit with crop loss between 76 to 100 per cent, 1.92 lakh acres with crop loss between 51 to 75 per cent and 8.24 lakh acres between 25 and 50 per cent.
“Administrative machinery will be deployed to ensure rain-hit farmers get their due compensation by May 15,” Khattar said