Ad

Tag: FastTrackCourt

यूं पी में महिला अपराध के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना मंजूर:80 न्यायधीश के पद स्वीकृत

[लखनऊ] महिला अपराध के लिए उत्तर प्रदेश में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना को मंजूरी दी गई|केबिनेट की बैठक में अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए|
अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई यूं पी कैबिनेट की बैठक में महिला अपराध के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना को मंजूरी दी गई और 30 अगस्त तक गन्ना किसानों का भुगतान होने और हर जिले में
कुल 80 अपर जिला और सत्र न्यायधीश के पदों के साथ स्पोर्टिंग ३२० स्टाफ के पद भी सृजित करने की मंजूरी दी गई|
जनपद अमेठी के मुख्यालय गौरी गंज को दित्तीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद के रूप में गठित करने का फैंसला लिया गया मुजफ्फर नगर के बुढ़ाना के १० गावों को तहसील शामली में शामिल करने की अनुमति प्रदान की गई
हिंदी फिल्म मर्दानी को टैक्स फ्री किया गया
इसके अलावा मुख्य मंत्री ने प्रदेश में भोजपुरी अकादमी की स्थापना करने की घोषणा भी की
भोजपुरी भाषा के प्रोत्साहन के लिए उर्दू और हिंदी अकादमी की तर्ज पर भोजपुरी अकादमी की भी स्थापनाहोगी

अखिलेश यादव ने बदायूं में दो नाबालिक लड़कियों की बलात्कार+हत्या के मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने को कहा

[लखनऊ]उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं में दो नाबालिक लड़कियों की बलात्कार के पश्चात हत्या किये जाने को गंभीरता से लेते हुए पोलिस अधिकारीयों को कड़ी फटकार लगाईं और कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए| इसके साथ ही मामले को फ़ास्ट ट्रैक में चलाने को भी कहा | उन्होंने प्रभावित परिजनों को ५-५ लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान भी किया |
अखिलेश यादव ने पोलिस महानिदेशक ऐ एल बनर्जीऔर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद बदायूं के थाना उसैहत+ग्राम कटरा सादातगंजमें दो नाबालिक लड़कियों के साथ हुए जघन्य अपराध की समीक्षा की|स्थानीय पोलिस के अनुसार तीन बलात्कारियों को दो पोलिस वालों[एक हेड कांस्टेबल] ने सहयोग दिया था इनमे से एक पोलिस वाला और दो हत्यारे पकडे जा चुके हैं |शेष के लिए काम्बिंग जारी है| इसी जघन्य अपराध को लेकर बसपा नेता सुश्री मायावती और “आप” पार्टी के संजय सिंह ने भी[ अलग अलग} मामले की जांच सी बी आई से कराने की मांग उठाई है|