#भजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया! ये कांग्रेसी खामखाँ हसाडी होनहार वित्तमंत्री महोदया के इस्तीफे की मांग कर रहे है!ओए #निर्मलासीतारमण जी ने कोरोनाकाल में आये वित्तीय संकट से उबरने के लिए मंत्रालयों के खर्चों में कटौती करानी शुरू कर दी है ।
#झल्ला
ओ मेरे भोले सेठ जी!
राजस्थान राज्य और केंद्र सरकार में बैठे एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। अब कोई इनसे ये तो पूछने वाला है नही कि बाल मुंडवाने से कभी मुर्दों का वजन कम हुआ है।अरे असली खर्चों में कटौती हो तो कोई बात बने
Tag: FinanceMinister
वित्तमंत्री जी! बाल मुंडवाने से कभी मुर्दों का वजन कम हुआ है
मोदी सरकार के सरकारी खजाने ने 3,770 करोड़ रुपये के काले धन की वसूली से बोनी कर ही ली
[नयी दिल्ली]मोदी सरकार के सरकारी खजाने ने 3,770 करोड़ रुपये के काले धन की वसूली से बौनी कर ही ली
सरकार ने आज कहा कि उसे कल [३० सितम्बर] समाप्त कालाधन अनुपालन सुविधा के तहत किए गए 638 खुलासों के जरिए 3,770 करोड़ रपए की राशि प्राप्त हुई।
वित्त मंत्रालय ने सीबीडीटी द्वारा सौंपे गए आंकड़ों के आधार पर जारी एक बयान में कहा ‘‘अनुपालन सुविधा के तहत विदेश में गैरकानूनी तौर पर जमा 3,770 करोड़ रपए के बारे में खुलासे से जुड़े 638 हलफनामे मिले। इन आंकड़ों पर अंतिम मिलान बाकी है।’’ बयान में कहा गया कि उक्त खुलासे के संबंध में 31 दिसंबर 2015 तक 30 प्रतिशत कर और जुर्माने के तौर पर 30 प्रतिशत का भुगतान किया जाना है
Recent Comments