[नई दिल्ली]इन्कम टैक्स रिटर्न के लिए २९ से ३१ मार्च को भी खुलेंगे कार्यालय
वित्तीय वर्ष 2017-18 31 मार्च, 2018 को खत्म हो रहा जो कि शनिवार है।
29 और 30 मार्च, 2018 को भी छुट्टियां होने की वजह से सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
इसलिए, आयकर रिटर्न दाखिल करने और संबद्ध कार्य पूरा करने के लिए, पूरे भारत में सभी आयकर कार्यालय क्रमशः 29, 30 वें और 31 मार्च, 2018 को खुले रहेंगे।
फाइल फोटो
Tag: FinanceMinistry
ब्लैकमनी को वाइट में बदलवाने के लिए अन्य के बैंक खातों के उपयोगियों को चेतावनी
[नईदिल्ली]ब्लैकमनी को वाइट में बदलवाने के लिए अन्य के बैंक खातों के उपयोगियों को चेतावनी
ब्लैकमनी को वाइट में परिवर्तित करने के लिए अन्य के बैंक खातों का उपयोग करने वाले टैक्स चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
इस उद्देश्य के लिए अपने बैंक खातों के दुरुपयोग की अनुमति देने वाले लोगों पर उकसाने के लिए आयकर अधिनियम के तहत मुकदमा चल सकता है, सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे काले धन को परिवर्तित करने वालों के लालच में न आएं और इस तरीके से काले धन को सफेद करने के अपराध में भागीदार न बनें तथा इसे समाप्त करने में सरकार से जुड़कर उसकी मदद करें
पहले घोषणा की गई थी कि कारीगरों, कामगारों, गृहणियों इत्यादि द्वारा बैंकों में जमा की जाने वाली छोटी राशियों पर आयकर विभाग वर्तमान आयकर छूट सीमा के 2.5 लाख रुपये रहने के तथ्य को ध्यान में रखते हुए कोई भी सवाल नहीं करेगा। इस बीच, ऐसी जानकारियां मिली हैं कि कुछ लोग अपने काले धन को नये नोटों में बदलने के लिए अन्य व्यक्तियों के बैंक खातों का उपयोग कर रहे हैं, जिसके लिए उन खाताधारकों को इनाम भी दिया जा रहा है जो अपने खातों के इस्तेमाल की अनुमति देने पर सहमत हो जाते हैं। इस तरह की गतिविधि जन धन खातों में भी होने की सूचना मिली है।
यह स्पष्ट किया गया है कि यदि यह बात साबित हो जाती है कि किसी बैंक खाते में जमा की गई राशि खाताधारक के बज़ाय किसी और व्यक्ति की है तो इस तरह की कर चोरी पर आयकर के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। यही नहीं, जो व्यक्ति इस उद्देश्य के लिए अपने खाते के दुरुपयोग की अनुमति देगा उस पर उकसाने के लिए आयकर अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है।
हालांकि, अपनी ही नकद बचत राशि को बैंक खाते में जमा करने वाले वास्तविक व्यक्तियों से कोई भी सवाल नहीं पूछा जायेगा।
नोटबंदी से जूझ रहे केंद्रीय सरकार के कर्मियों को एक महीने का अग्रिम वेतन मिलेगा
[नई दिल्ली]नोटबंदी से जूझ रहे केंद्रीय सरकार के कर्मियों को एक महीने का अग्रिम वेतन मिलेगा
केन्द्र सरकार के ग्रुप-सी के कर्मचारियों तथा रक्षा और अर्धसैनिक बलों, रेलवे तथा केन्द्रीय सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के समकक्ष स्तर के कर्मचारियों को 10,000 रूपये नकद तक वेतन अग्रिम निकालने का विकल्प होगा।
यह राशि नवम्बर, 2016 के वेतन में समायोजित की जाएगी।
500 रूपये तथा 1000 रूपये के प्रचलन को निरस्त किये जाने के बाद केन्द्र सरकार ने किसानों, छोटे कारोबारियों, केन्द्र सरकार के ग्रुप-सी के कर्मचारियों और रक्षा तथा अर्धसैनिक बलों, रेलवे, केन्द्रीय सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के समकक्ष स्तर के कर्मचारियों की सहायता के लिए अनेक कदम उठाये है।
18 नवम्बर, 2016 से पूरे देश में बैंकों से 500 रूपये तथा 1000 रूपये के नोटों को बदलने की सीमा 4500 रूपये से घटाकर 2000 रूपये करने का निर्णय लिया गया।
500 रूपये तथा 1000 रूपये के नोटों के लीगल टेंडर स्वरूप निरस्त किये जाने के बाद भारत सरकार ने निम्नलिखित निर्णय लिए है।
[१] किसानों को उनकी खेती की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रति सप्ताह 25 हजार रूपये निकालने की अनुमति होगी। नकद निकासी सामान्य ऋण सीमा और शर्तों के साथ बंधी होगी। यह सुविधा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) पर भी मिलेगी।
[२]एपीएमसी बाजारों/मंडियों से पंजीकृत कारोबारियों को कारोबार के लिए प्रति सप्ताह केवाईसी अनुपालन वाले खातों से 50 हजार रूपये प्रति सप्ताह निकालने की अनुमति होगी।
[३] फसल बीमा प्रीमियम भुगतान की अंतिम अवधि 15 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
[४]चेक और डिजिटल माध्यमों से शादी-विवाह के खर्चों को पूरा करने में प्रोत्साहन देते हुए शादी विवाह वाले परिवारों को अपने बैंक खातों से 2,50,000 रूपये नकद निकालने की अनुमति देने का फैसला किया गया है। इन खातों के लिए केवाईसी अनुपालन आवश्यक है। यह राशि माता-पिता या विवाह सूत्र में बंधने वाले व्यक्ति ही निकाल सकते हैं। इनमें से केवल एक को राशि निकालने की अनुमति होगी। 2,50,000 रूपये की सीमा लड़के और लड़की दोनों के परिवारों के लिए अलग-अलग लागू होगी। ऐसी राशि निकालने वाले व्यक्ति को अपने ‘पैन’ का ब्यौरा देना होगा। राशि निकालने वाले व्यक्ति को यह स्वत: घोषित करना होगा कि उसके परिवार का केवल एक व्यक्ति ही राशि निकाल रहा है।
[५]वर्तमान में काउंटर से 500 रूपये और 1000 रूपये के नोट बदलने की सीमा प्रति व्यक्ति 4500 रूपये है। यह सूचना मिली है कि एक ही व्यक्ति बार-बार काउंटर पर जाकर नोट बदल रहे है और इस सुविधा का लाभ स्वयं उठा रहे हैं और नोट बदलने से अन्य लोगों को वंचित कर रहे हैं। यह सूचना भी मिली है कि कुछ संगठित समूह अपने काले धन को सफेद बनाने के खेल में लगे है। यह आशा की जाती है कि लोग अपने पुराने नोट बैंकों में जमा करवायेंगे। लोगों की सुविधा के लिए काउंटर से 500 रूपये और 1000 रूपये के नोट बदलने की अधिकतम सीमा 4500 रूपये से 2000 रूपये करने का फैसला लिया गया है। यह सुविधा केवल एक व्यक्ति को मिलेगी। 4500 रूपये से नोट बदलने की अधिकतम सीमा घटाकर 2000 रूपये करने का निर्णय 18 नवम्बर, 2016 से लागू होगा।
जे&के के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को किसी भी एयरलाइन से मिलेगी एलटीसी
[नई दिल्ली]जे &के के लिए किसी भी एयरलाइन से मिलेगी एलटीसी :२५ सितंबर से विशेष छूट
जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने किसी भी एयरलायन्स से एलटीसी पर जम्मू एवं कश्मीर का दौरा करने की सुविधा देने का फैसला किया है |
जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को 25 सितंबर 2016 से दो वर्ष की अवधि के लिए के लिए विशेष छूट योजना के तहत किसी भी एयरलायन्स से एलटीसी पर जम्मू एवं कश्मीर का दौरा करने की सुविधा देने का फैसला किया है।
फाइल फोटो
वित्त मंत्रालय ने सीईऐ अरविन्द का बचाव करते हुए”स्वामी”की धार को तत्काल भोथरा किया
[नई दिल्ली ] वित्त मंत्रालय ने स्वामी की धार को तत्काल भोथरा करते हुए सी ई ऐ का बचाव किया
गौरतलब हे के बी जे पी के वरिष्ठ नेता फायरब्रांड सुब्रमनियन स्वामी ने आर बी आई के रघुराजन के बाद सी ई ऐ अरविन्द सुब्रमनियन पर निशान साधा है स्वामी ने तीन साल पुराने घटनाक्रम के आधार पर वित्त सलाहकार अरविन्द को भारत विरोधी और अमेरिका परस्त बता कर अरविन्द की बर्खास्तगी की मांग की है|वित्त मंत्रालय ने अरविन्द सुब्रमनियन की नियुक्ति को सही ठहराते हुए कहा के अरविन्द के आई पी आर[IPR] सरीखे मुद्दों पर विचारों से मंत्रालय अवगत थे इसीलिए स्वामी के विरोध को कोई महत्त्व नहीं दिया गया |भाजपा सरकार ने अक्टूबर २०१४ को आई आई एम अहमदाबाद के अरविन्द सुब्रमनियन को वित्त मंत्रालय में सी ई ऐ बनाया था
स्वामी ने ट्वीट किया है के
१३ मार्च २०१३ को अरविन्द सुब्रमनियन ने यूएसऐ की कांग्रेस में भारतीय फार्मास्युटिकल्स इंटरेस्ट पर कुठाराघात करने की सलाह दी थी इसी आधार पर स्वामी ने अरविन्द की बर्खास्तगी की मांग की है |
सार्वजनिक क्षेत्र के ५ बैंकों(पीएसबी)के विषय में अटकलें लगाने से मीडिया को परहेज की सलाह
[नई दिल्ली]वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों (पीएसबी) के विषय में भ्रम फ़ैलाने वाली खबरों से मीडिया को परहेज की सलाह दी
मीडियाकर्मियों से सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों (पीएसबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद के लिए चयन प्रक्रिया के परिणाम को लेकर अटकलों पर आधारित समाचारों/लेखों को लिखने से परहेज करने का आग्रह किया गया है |
मीडिया के एक वर्ग में हाल में सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों (पीएसबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद के लिए चयन प्रक्रिया के परिणाम को लेकर कुछ खबरें छपी हैं। इनमें से अधिकांश खबरें अटकलों पर आधारित है, जो सच्चाई से दूर हैं। नामों को लेकर अटकलों पर आधारित ऐसी खबरें न केवल प्रत्याशियों के बीच, जो चयन प्रक्रिया के हिस्से हैं, बल्कि आम जनता के बीच भी अनावश्यक भ्रम फैलाते हैं। उल्लेखनीय है कि चयन की प्रक्रिया को गोपनीय रखा जाता है इसलिए बेहतर होगा, अगर मीडियाकर्मी अटकलों पर आधारित खबरों/लेखों को लिखने से परहेज करें।
Rs 1000 Crore For J&K Flood Victims And Control Room
Declaring J& K floods as “national level disaster” P M Narendra Modi today announced Rs 1,000 crore And Control Room .Indian P M also extended helping hand for P O K also .
Rs 1,000 crore is special assistance for rehabilitation of flood victims of J&K And Control Rooms are for Assistance
Pertaining to J&K Floods
Declaring the Jammu and Kashmir floods as “national level disaster”, Prime Minister Narendra Modi today announced Rs 1,000 crore as special assistance for rehabilitation .Anybody seeking help regarding assistance pertaining to flood situation in Jammu and Kashmir may approach Control Room, Ministry of Home Affairs (MHA), New Delhi. MHA Control Room telephone Nos. are:
23093054, 23092763, 23093564, 23092923, 23092885, 23093566, 23093563. Flood Control Room numbers are:
Delhi J&K House: 011-24611210 and 24611108.
while sharing the pain and anguish of the people of the state.In a humanitarian gesture, PM Narendra Modi today offered all possible help to Pakistan for carrying out relief operations in the flood- ravaged Pakistan-Occupied Kashmir. also
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi giving statement to media, after reviewing the situation of flood affected areas in Jammu and Kashmir on September 07, 2014.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra, the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Shri Omar Abdullah and the Minister of State for Science and Technology (Independent Charge), Earth Sciences (Independent Charge), Prime Minister Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Department of Atomic Energy and Department of Space, Dr. Jitendra Singh are also seen.
Recent Comments