Ad

Tag: ForegnFunds

केंद्र ने विदेश से धन प्राप्तकर्ता पीएचएफआई पर नकेल कसी

[नई दिल्ली]केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश से धनराशि प्राप्तकर्ता पीएचएफआई पर नकेल कसी |इनफ़ोसिस लिमिटेड के संस्थापक नारायण मूर्ति इसके चेयरमैन हैं और सदस्यों में डॉ .मोंटेक सिंह अहलूवालिया और अमर्त्यसेन भी हैं
विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम, 2010 के प्रावधानों के कथित उल्‍लंघन के बारे में जानकारी प्राप्‍त होने के बाद पीएचएफआई के पंजीकरण के नवीनीकरण को प्रारंभ से ही अस्‍थायी घोषित कर दिया गया।
केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने आज एक प्रश्‍न के उत्तर में लोकसभा में बताया के पीएचएफआई को प्रत्‍येक तिमाही के अंत में विदेश से प्राप्‍त होने वाले योगदान के संबंध में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय को विस्‍तृत जानकारी देनी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा एक समिति का गठन किया गया है जो पीएचएफआई द्वारा त्रैमासिक आधार पर प्राप्‍त व खर्च किए गए विदेशी योगदान की समीक्षा करेगा।