Ad

Tag: foundation stone of Military Station

राष्‍ट्रपति ने प बंगाल के बरहामपुर[नाबाग्राम] में सैन्‍य स्‍टेशन की आधारशिला रखी

राष्‍ट्रपति ने पश्चिमी बंगाल के बरहामपुर [नाबाग्राम] [Nabagram ]में सैन्‍य स्‍टेशन की आधारशिला रखी |
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज पश्चिम बंगाल के नाबाग्राम में बरहामपुर सैन्‍य स्‍टेशन की आधारशिला रखी।
राष्‍ट्रपति ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि राष्‍ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्धता और समर्पण का भारतीय सेना का लम्‍बा इतिहास रहा है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि बरहामपुर सैन्‍य स्‍टेशन इस ऐतिहासिक परंपरा को आगे भी जारी रखेगा। राष्‍ट्रपति ने ड्यूटी के दौरान देश की सेवा के लिए अपने प्राणों को न्‍यौछावर करने वाले शहीदों को भी याद किया। उन्‍होंने बरहामपुर सैन्‍य स्‍टेशन की स्‍थापना के संबंध में रक्षा मंत्रालय, भारतीय सेना और पश्चिम बंगाल सरकार के योगदान की सराहना की। इसके अलावा उन्‍होंने सैन्‍य स्‍टेशन के लिए भूमि प्रदान करने हेतु स्‍थानीय लोगों के योगदान की भी सराहना की।
फ़ोटो कैप्शन
[१]The President, Shri Pranab Mukherjee unveiling the plaque to lay the foundation stone of the Berhampore Military Station, at Nabagram, District Murshidabad, in West Bengal on February 20, 2014.
The Governor of West Bengal, Shri M.K. Narayanan and the Chief of Army Staff, General Bikram Singh are also seen.