Ad

Tag: Ganga Rejuvenation

रालोद ने अपने “हैंडपंप” को गंगा सफाई सवाल पर लगाया

[लखनऊ,यूपी ]रालोद ने अपने “हैंडपंप” को गंगा सफाई पर सवाल लगाया
राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे गंगा सफाई अभियान पर खर्च हो चुके अरबों रुपयों पर सवाल उठाया
रालोद ने प्रधानमंत्री के बयानों का उपहास उड़ाते हुए कहा के पी एम् ने लोकसभा चुनाव के समय कहा था कि मां गंगा ने बुलाया है। मां का इतना ध्यान रखा गया कि वाराणसी में गंगा भीषण गर्मी में घाटों से दूर होती थी, जो अब जाडों में ही घाटों से दूर जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि तलहटी की रेत और गंदगी नहीं निकाली गयी तथा ‘मां गंगा के बेटे’ ने उनकी सुध लेने का प्रयास नहीं किया। केवल औपचारिकता में जिस प्रकार अपनी जन्म देने वाली मां से मिलने जाते हैं, उसी प्रकार मां गंगा का भी ध्यान रखा।
प्रदेश की योगी सरकार अभी तक इस सन्दर्भ में कोई ठोस योजना प्रस्तुत नहीं कर सकी है। तालाबों और खलिहानों पर दबंगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं जिससे छोटे और सीमान्त किसानों के पास सिंचाई के साधनों का अभाव है।

मोदी के गंगा सफाईअभियान से केरल के बिलीवर्स चर्च भी जुड़े:बिशप ने दिए रुपये एक करोड़

[नई दिल्ली]मोदी के गंगा सफाई अभियान से केरल के बिलीवर्स चर्च भी जुड़े|बिशप ने दिया एक करोड़ रुपयों का दान
केरल के बिलीवर्स चर्च के मेट्रोपॉलिटन बिशप डा. के. पी. योहानन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीते दिन मुलाकात की
केरल के बिलीवर्स चर्च के मेट्रोपॉलिटन बिशप डा. के. पी. योहानन ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
डा. योहानन ने गंगा सफाई अभियान के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया है।
राज्यसभा के उपसभापति प्रोफेसर पी. जे. कुरियन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
Dr. K.P. Yohannan, Metropolitan Bishop, Believers Church, Kerela, calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on March 17, 2016.
The Deputy Chairman, Rajya Sabha, Prof. P.J. Kurien is also seen.

बेमौसमी “गंगा” में अवार्ड्स बहाऊ जी ये “गंगा” तो पहले से ही मैली है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये इन भाजपाइयों को जब कोई नहीं मिला तो अब हसाडे बादशाह शाहरुख़ खान के पीछे ही पढ़ गए ||देख तो विजय कैलाश वर्गीस और योगी आदित्यनाथ जैसे हजारों छेदों वाले नेता भी शाहरुख़ खान को आइना दिखाने लग गए| और तो और बिहार के गिरिराज भी इस अखाड़े में ताल ठोकने लग गए हैं||ओये ये तो असहिषुणता की पराकष्ठा है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी! लगता है मौसम की तरह आप जी का टाइम टेबल भी बिगड़ गया है तभी आपजी के समर्थक NGOs साहित्यकार+एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के मारे कलाकार भी आपजी की बहाई बेमौसमी गंगा में हाथ धोने आ रहे हैं जबकि ये “गंगा” तो और मैली होने लग गई |इसीलिए बेमौसमी गंगा में अवार्ड्स बहाऊ जी ये गंगा तो पहले से ही मैली है

साध्वी उमा भारती उवाच:अध्यक्षजी मेरा विवाह नहीं हुआ और न अब होने की संभावना है

[नयी दिल्ली]अध्यक्षजी मेरा विवाह नहीं हुआ और अब विवाह की संभावना भी नही है : उमा भारती
मानसून सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में आज उस समय हंसी की लहर फैल गई जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उमा भारती को ‘श्रीमती’ कह कर संबोधित किया और केंद्रीय मंत्री ने इसका कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि उन्होंने विवाह नहीं किया है और न इसकी संभावना है।
अध्यक्ष ने जल संसाधन, नदी विकास और गंगा जीर्णोद्धार मंत्रालय से संबंधित स्थायी समिति का प्रतिवेदन सदन में पेश करने के लिए संबंधित मंत्री को ‘‘श्रीमती उमा भारती’’ कह कर पुकारा।
इस पर हाजिर जवाब उमा भारती ने तुरंत खड़े होकर कहा, ‘‘ अध्यक्षजी मेरा विवाह नहीं हुआ है।’’ स्पीकर ने अपनी भूल पर हंसते हुए कहा कि ‘सौरी, सौरी’ आई एम सौरी।’ उमा ने भी हंसते हुए कहा, ‘‘ न मेरा विवाह हुआ है और न अब होने की संभावना है क्योंकि मैंने सन्यास ले लिया है।’’ उनकी इस बात पर सदन में कुछ देर तक जोरदार ठहाका गूंजता रहा।
फाइल फोटो

Teachings Of Sant&Das,Guru Ravi Das May Help Holy Ganga Rejuvenation Managers

[New Delhi]Teachings Of Sant&Das,Guru Ravi Das May Help Holy Ganga Rejuvenation Managers
Today Humanity Is Observing Jayanti Of Sant& Das ,Guru Ravi Das PM Of India Has Also Tweeted Tributes
Sant Ravi Das Is A Sant Who Found KATHOTI ME GANGA With His CHANGA Man Centuries Ago .
And Showed A Way To Find Holy Ganges In Own Small Bowl At Home With Clean Heart
Ganga Rejuvenation Managers Need To Spread This Message, In Its Holy Spirit,Specially For Religious Tourists
This Holy Soul Found Begumpura (land without sorrow) And coined in a poem
It Is an idealised city where there is no suffering or fear,and all
are equal.The verse is seen as reflecting both a sense of poverty and caste humiliation,
and a desire to find a utopia without suffering:
The regal realm with the sorrow less namethey call it Begum pura, a place with no pain,
no taxes or cares, none owns property there,no wrongdoing, worry, terror, or torture.
Oh my brother, I’ve come to take it as my own,my distant home, where everything is right…
They do this or that, they walk where they wish,they stroll through fabled palaces unchallenged.
Oh, says Ravidas, a tanner now set free,those who walk beside me are my friends.
The Prime Minister Of India Shri Narendra Modi, has Tweeted n tributes to Guru Ravidas
“On his Jayanti, tributes to Guru Ravidas ji. Guru Ravidas ji’s teachings of equality and brotherhood in society are a great inspiration for us. समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने और सामाजिक भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान संत रविदास जी की जयंती पर शत् शत् नमन,”

मोदी भापे काले कुबेरों की पुरानी लिस्ट से काम नहीं चलेगा”सतर्कता जागरूकता सप्ताह”है, जड़ों में मट्ठा डाल दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हमने जो कहा था वोह करके भी दिखा रहे हैं | हसाडे सोणे वित्तमंत्री अरुणजेटली जी ने माननीय सुप्रीमकोर्ट के माध्यम से एस आई टी को ६२७ विदेशी खाता धारकों के नामों की तीन लिस्टें सौंप दी हैंये भेड़े :आप: और पापी कांग्रेसी ख्वाहमख़ाह शोर मचा रहे हैं ओये हमने जो कहा वोह करके दिखाएंगे इनकी तरह जिम्मेदारियों से भागेंगे नहीं

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो रहे सेठ जी “सतर्कता जागरूकता सप्ताह”में काले कुबेरों की पुरानी लिस्ट से काम नहीं चलेगा,जड़ों में मट्ठा डालो|
सतर्कता जागरूकता सप्ताह में पुरानी लिस्ट दिखाने भर से झल्ला खुश नहीं होगा+गंगा के पानी और झाड़ू चलाने से भी जान नहीं छूटेगी+बर्लिन की आर्थिक सहयोग संगठन [OCD] से अनुपस्थित रह कर भी भाग नहीं सकते|
अब तो समय आ गया है कि देश में कुकुरमुत्तों की तरह फ़ैल रही ब्लैकमनी की जड़ों में मठ्ठा डाल दिया जाये|
शुरुआत के लिए ६०% ब्लैकमनी के जन्मदाता रियल स्टेट को सही मायनों में रियल बनाया जा सकता है|

पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श

[नई दिल्ली]पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श
जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में विशेषज्ञ सलाहकार समूह का गठन किया गया |
जल संसाधन मंत्रालय के पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ सलाहकार समूह गठित किया गया है। वह इसमें मुख्य सलाहकार बनाए गए हैं और यह समूह जल संसाधन+नदी विकास+गंगा संरक्षण से जुड़े मामलों में सहायता देगा।
इस समूह में दो अन्य सलाहकार सदस्य भी होंगे, जिनकी नियुक्ति समय-समय मुख्य सलाहकार के परामर्श पर की जाएगी।
श्री नवालावाल गुजरात विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (सिविल) डिग्री धारक हैं और वह इंजीनियर के रुप में सरकारी सेवा में आए। वह गुजरात के मुख्यमंत्री के सलाहकार और संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं।
उन्होंने अपने कैरियर में कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा किया है, जिसमें देश में पहली बार पानी के नीचे 1976 में एचडीपीई पाइपलाइन को बिछाना था। यह सी-क्रिक में घोघहाला से दीयू के बीच में है।
वह योजना आयोग में सलाहकार (जल संसाधन) के रुप में भी काम कर चुके हैं।
श्री नवलावाला नीति तैयार करने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित राष्‍ट्रीय पुनर्वास नीति, अंतर्राज्‍यीय जलाशय संगठनों, सिंचाई जल के मूल्‍यों की समिति इत्‍यादि जैसी कई महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय समितियों के लिए सदस्‍य के तौर पर कार्य कर चुके हैं। वह फरवरी 1991 से जून 1996 तक सिंचाई और जल निकासी पर भारतीय राष्‍ट्रीय समिति के इतिहास, शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान और विकास के लिए गठित विशेष समिति के अध्‍यक्ष थे।

स्वच्छ भारत अभियान के आह्वाहन पर राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में श्रमदान

राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में आज स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है |इसी कढ़ी में आज राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय मेंराष्ट्रपति भवन में झाड़ू चलाया गया|
[१]राष्ट्रपति सचिवालय के करीब 35 अधिकारियों और 2000 कर्मचारियों ने राष्ट्रपति की सचिव सुश्री ओमिता पॉल की अगुवाई में राष्ट्रपति भवन के तीन अलग-अलग हिस्सों में चलाये गये इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर के सप्ताहांत को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्य दिवसों घोषित किया गया है।राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार यह सफाई अभियान 2 अक्टूबर 2014 (गांधी जयंती) तक जारी रहेगा।
दुर्गा पूजा के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गांधी जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मिराती में अपने पैतृक घर में होंगे। इस दौरान वे स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा किये जाने वाले सफाई अभियान की शुरुआत करवायेंगे।

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

[२]प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के शुभारंभ से पहले आज से विशेष सफाई अभियान शुरू किया
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज पीएमओ परिसर में एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर के चिन्हित स्थानों को साफ करने की जिम्मेदारी दी गई।
कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रमदान किया |कार्यालय की इमारत की गलियारों+फर्श+बेसमेंट+पार्किंग क्षेत्र+लॉन आदि की सफाई में मदद की। सफाई अभियान के दौरान प्रमुख सचिव श्री नृपेन्द्र मिश्रा ने कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।
सफाई अभियान के दौरान पुराने फर्नीचरों+अखबारों आदि को परिसर से हटा दिया गया।
सफाई के दौरान कीटाणुनाशक दवाओं का भी छिड़काव किया गया। गलियारे की दीवारों को पेंटिंग और फोटो फ्रेम के साथ एक नया रूप दिया गया। निबंध, बहस, चित्रकला प्रतियोगिता सहित समेत कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार 2 अक्टूबर, 2014 तक सफाई सप्ताह मनाया जाएगा |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं 2 अक्टूबर, 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का शुभारंभ करेंगे।
[३]केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जल संसाधन मंत्रालय में सफाई अभियान की शुरूआत की
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज अपने मंत्रालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में मंत्री महोदया के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रम शक्ति भवन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री महोदया ने कहा कि लोगों और मीडिया के समर्थन से सफाई के संदेश को देश के हर नुक्कड़ और कोने तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अगर मैं यह नियमित करती हूं, तो शायद अन्य लोग भी इसे करना शुरू कर सकते हैं। कुछ लोग शर्म से कर सकते हैं और कुछ अपने कर्तव्य के एहसास के बाद कर सकते हैं।”
फोटो कैप्शन
[१]पीएमओ में श्रमदान २७ , ९,२०१४ .
[२]साथी हाथ बढ़ाना साथी रे

वैपकॉस WAPCOS ने १५ करोड़ रुपयों का लाभांश[Dividend]साध्वी उमा भारती को दिया

[नई दिल्ली] वैपकॉस ने १५ करोड़ रुपयों का लाभांश[Dividend]जल संसाधन मंत्री को दिया |
वैपकॉस लिमि‍टेड [WAPCOS Ltd]के सीएमडी आर के गुप्‍ता ने आज केंद्रीय जल संसाधन+नदी विकास + गंगा संरक्षण मंत्री साध्वी उमा भारती को 15 करोड़ रुपए का लाभांश चेक दिया।
इस अवसर पर सुश्री उमा भारती ने कंपनी के प्रदर्शन की सराहना की तथा आने वाले वर्षों में उसे और ज्‍यादा सफलता मिलने की कामना की।
जल संसाधन मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम वैपकॉस लिमिटेड द्वारा वर्ष 2013-14 के लिए घोषित यह लाभांश वर्ष 1969 में इसकी शुरुआत के बाद से अब तक का सर्वाधिक लाभांश है।
कंपनी ने 09 करोड़ रुपए मूल्‍य के बोनस शेयर भी जारी किए हैं। वैपकॉस ने 1.0 का संयुक्‍त स्‍कोर घोषित किया है, जो भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय की एमओयू मूल्‍यांकन प्रणाली का सर्वाधिक हासिल करने योग्‍य स्‍कोर है।
वर्ष 2012-13 के मुकाबले वर्ष 2013-14 के दौरान कम्‍पनी की सकल आय में 56.03 फीसदी, नेट-वर्थ में 23.82 फीसदी और सकल मार्जिन में 22.56 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कम्‍पनी अनेक देशों में कदम रखने के बाद नया बिजनेस हासिल करने में सफल रही है। इन देशों में अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, बेनिन, भूटान, बरकिना फासो, बुरुंडी, कम्‍बोडिया, मध्‍य अफ्रीकी गणराज्‍य, चाड, डीआर कांगो, इथोपिया, घाना, गिनी कोनाक्री, केन्‍या, लाओ, पीडीआर, लेसोथो, लाइबेरिया, मलावी, मालदीव, माली, मोजाम्बिक, म्‍यांमार, नामीबिया, नेपाल, नाइजर, नाइजीरिया, रवांडा, सेनेगल, सियरा लियोन, द‍क्षिण सूडान, श्रीलंका, स्‍वाजीलैंड, तंजानिया, टोगो, युगांडा, यमन, जाम्बिया और जिम्‍बाब्‍वे शामिल हैं।

साध्वी उमा भारती के गंगा संरक्षण मंत्रालय को १०० दिनी उपलब्धि बताने का कोई निर्देश नहीं

[नई दिल्ली]साध्वी उमा भारती के गंगा संरक्षण मंत्रालय को १०० दिनी उपलब्धि बताने का कोई निर्देश नहीं साध्वी उमा भारती के जल संसाधन मंत्रालय ने यधपि मीडिया में छपी ख़बरों का खंडन तो कर दिया मगर १०० दिनों की उपलब्धि पर कोई रिपोर्ट ना तो साँझा की और नाही इसके लिए कोई समयावधि की घोषणा ही की है| मंत्रालय के अनुसार इसके लिए कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है|
जल संसाधन मंत्रालय द्वारा आज निम्न स्पष्टीकरण जारी किया गया है
“मीडिया के एक वर्ग ने खबर दी है कि जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने को लेकर प्रेस सम्मेलन आयोजित करने में हिचकिचा रहा था और उसे इसके आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि मंत्रालय द्वारा इस प्रकार का कोई निर्देश प्राप्त नहीं किया गया है और ये खबरें पूरी तरह से आधारहीन और काल्पनिक हैं। विभिन्न मंत्रालयों ने द्वारा पहले से ही अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ली हैं और यह मंत्रालय नियत समय में इस संबंध में फैसला करेगा” गौरतलब है के एन डी ऐ की सरकार बनाते ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों से १०० दिनों की प्राथमिकता तय करने को कहा था |इस अवधि की उपलब्धता शेयर करने के लिए मंत्रालयों दवारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जा रही हैं लेकिन बीते दिनों १५ मंत्रियों द्वारा उपलब्धि शेयर नहीं किये जाने पर सवाल उठाये गए याहन तक कहा गया के प्रधान मंत्री इन मंत्रियों से अप्रसन्न हैं और १५ मंत्रियों को उपलब्धि बताने के लिए निर्देशित किया गया है |
इनमे से जल संसाधन मंत्रालय भी एक है|इस मंत्रालय के मंत्री सुश्री उमा भारती के पास हैं और उनके राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार हैं [Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Sushri Uma Bharati
Minister of State Shri Santosh Kumar Gangwar]इस मंत्रालय की वेबसाइट पर महात्मा गांधी के अख़बार यंग इंडिया के 31-10-1929 [ Mahatma Gandhi”Young India” ]अंक को अपलोड किया गया है लेकिन इस विषय में वर्तमान मंत्रालय की उपलब्धियों का कही जिक्र नहीं है यहाँ तक के उपरोक्त स्पष्टीकरण भी नहीं है|यहाँ यह कहाँ भी तर्क संगत ही होगा के सर्कुलर आदि की अंतिम तिथि आज भी 08/09/2014 है