Ad

Tag: Ghazal

मल्‍लि‍का-ए-गज़ल पद्मश्री बेगम अख्तर की याद में स्मारक सिक्के जारी

[नई दिल्ली]मल्‍लि‍का-ए-गज़ल पद्मश्री बेगम अख्तर की स्मृति में १०० रुपए और ५ रुपयों के स्मारक सिक्के[ Commemorative Coins] जारी किये गए |
बेगम अख्‍तर के जन्‍म सदी समारोह आज से शुरू हो गए हैं। एक समारोह में केन्‍द्रीय संस्‍कृति‍ मंत्री श्रीयुत श्रीपद नाइक ने 100 रुपए और 5 रुपए के स्‍मारक सि‍क्‍के जारी कि‍ए। इस मौके पर दादरा गायि‍का डॉ. रीता गांगुली + ठुमरी गायक शशांक शेखर तथा गज़ल गायि‍का श्रीमती प्रभाती मुखर्जी ने प्रभावशाली कार्यक्रम पेश कि‍ए।
अख्‍तर बाई फैजाबादी को आम तौर पर बेगम अख्‍तर नाम से जाना जाता है। इनका जन्म अक्‍तूबर 07, 1914 –और देहावसान अक्‍तूबर 30, १९७४ को हुआ |
वह भारतीय शास्त्रीय गायन[ Hindustani classical music ]+ गज़ल+दादरा + ठुमरी की प्रसिद्द गायि‍का थीं। उन्‍हें गायि‍का के रूप में संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार प्रदान कि‍ए गए और मरणोपरांत भारत सरकार ने उन्‍हें पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्‍मानि‍त कि‍या।
उन्‍हें मल्‍लि‍का-ए-गज़ल का खि‍ताब भी प्रदान कि‍या गया। इस प्रति‍भाशाली गायि‍का के 100 वर्ष की होने पर भारत सरकार ने इस मौके को यादगार बनाने का फैसला कि‍या। इस उद्देश्‍य से एक राष्‍ट्रीय समि‍ति‍ गठि‍त की गई है जि‍सके अध्‍यक्ष केन्‍द्रीय संस्‍कृति‍ मंत्री हैं। यह समि‍ति‍ वर्ष भर मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी।
संस्कृति मंत्रालय के अनुसार बेगम अख्‍तर के सम्‍मान में दि‍ल्‍ली+लखनऊ+हैदराबाद+भोपाल + कोलकाता में कार्यक्रम आयोजि‍त कि‍ए जाएंगे।
उनकी कृति‍यों के वेब-पोर्टल, डीज़ि‍टाइज़ेशन/ डॉक्‍यूमेंटेशन इत्‍यादि‍ तैयार कि‍ए जाएंगे और प्रदर्शनि‍यां, प्रकाशन, वि‍चार गोष्‍ठि‍यों का आयोजन कि‍या जाएगा तथा युवा कलाकारों को छात्रवृत्‍त‍ियां‍ दी जाएंगी।शकील की रचना “ऐ मोहब्बत तेरे नाम पे “आज भी लोगों की जुबान पर है
फोटो कैप्शन
The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik releasing a set of commemorative coins of Rs.100 and Rs.5, at the inaugural function of Centenary Commemoration of Begum Akhtar, in New Delhi on October 07, 2014.
The Secretary, Ministry of Culture, Shri Ravindra Singh is also seen.