[वाराणसी] स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी लगाएंगे क्लीन इंडिया के लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी का झाड़ू
भारत के प्रधान मंत्री ने क्लीन इंडिया के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में आज स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी शामिल किया|
प्रधानमंत्रीश्री मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ को आगे बढ़ाते हुए प्रसिद्ध अस्सी घाट पर बरसों से पढ़े मिट्टी +मलवे को हटाने और इसके पुराने पौराणिक वैभव को बहाल करने में सहयोग के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने अस्सी घाट के पास जगन्नाथ गली में सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने क्लीन इंडिया के अभियान में अनेकों प्रतिभाओं को शामिल करने की घोषणा भी की इनमे से कुछ नाम इस प्रकार हैं
नागालैंड के गर्वनर श्रीमान पद्मनाभाचार्य+डॉ. किरण बेदी+नृत्य के क्षेत्र में राष्ट्र का नाम रोशन करने वाली सोनल मान सिंह+कॉमेडी नाइट्स में प्रसिद्ध हुए कपिल शर्मा+खेल जगत में क्रिकेट के माध्यम से भारत को गौरव दिलाने वाले श्रीमान सौरव गांगुली+रामाजी राओ +आंध्र प्रदेश में इनाडु ग्रुप+ श्री अरुण पुरी इंडिया टुडे ग्रुप+इंडियन इंस्टिट्यूट ओफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI)+मुंबई के डिब्बे वाले+आदि
पी एम ने इस अवसर पर मीडिया और लोगों को सम्बोधित भी किया
“मैं विशेष रूप से काशी के नागरिकों का और स्वैच्छिक संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। बहुत वर्षों से यह घाट जो करोड़ों-करोड़ों देशवासियों की श्रद्धा का केंद्र है, जो काशी की पहचान है, वो मिट्टी में दबे पड़े थे। नवंबर में जब मैं आया था तो, मैंने यहां पर श्रमानुभव का कार्यक्रम प्रारंभ किया था लेकिन बाद में लोगों ने, सामाजिक संस्थाओं ने, नगर निगम ने, सरकार ने इसे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना और आज हम देख रहे हैं कि सफाई के कारण जो घाट कभी मिट्टी के ढ़ेर थे वो अपने पुराने सौंदर्य के साथ मां गंगा के सामने प्रस्तुत हैं। मैं इस काम करने वाले सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर जो स्वच्छता का अभियान शुरू किया है उसे देश के सभी वर्गों ने सराहा है, अपना बनाया है और हर कोई सकारात्मक रूप से इस बात को आगे बढ़ा रहा है। मैं आज इस निमित्त मां गंगा के सामने खड़े रहकर के देश में इस काम को आगे बढ़ाने में, हर किसी की जो भूमिका रही है उनका भी अभिनंदन करता हूं, उनका भी धन्यवाद करता हूं और मैं आज फिर से एक बार मां गंगा के सामने प्रस्तुत होकर के उस श्रमानुभव का मैं आज भी लाभ उठाने वाला हूँ। लेकिन इसके साथ फिर एक बार कुछ लोगों को मैं फिर नॉमिनेट करने जा रहा हूं आज।इस बार व्यक्तियों को भी नॉमिनेट कर रहा हूं और कुछ संस्थाओं और संगठनों को भी नॉमिनेट करता हूं और वो संगठन और संस्थाएं ऐसी हैं जिनकी अपनी एक बहुत बड़ी ताकत हैं और वे बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।आज 25 दिसंबर है। मैं देश और दुनिया में सब को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी और महाभारती के सपूत भारत रत्न श्रीमान अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है उनको भी मैं हृदय से बुहत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज 25 दिसंबर को काशी नरेश विभूति नारायण सिंह जी ने अपना देह छोड़ा था। उनका पुण्य स्मृतियां भी हमेशा काशी का गौरव गान बनी रही है। मैं उनको भी आदर पूर्वक अंजलि देता हूं।”
FILE PHOTO
Tag: GoodGovernanceDay
स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी लगाएंगे क्लीन इंडिया के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का झाड़ू
खट्टर ने हरियाणा में मोदी मिशन”सुशासन”को लागू किया,वेब पोर्टल क्लिक करके हुई सीएम विंडो ऑनलाइन
खट्टर ने हरियाणा में मोदी मिशन”सुशासन”को लागू किया,वेब पोर्टल क्लिक करके की सीएम विंडो ऑनलाइन ]मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में मोदी के मिशन “सुशासन” को लागू करते हुए वेब पोर्टल पर क्लिक करके सीएम विंडो का शुभारम्भ किया |
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वेब पोर्टल के माध्यम से शिकायत निवारण तंत्र [CM Grievance Redressal System]को भी खड़ा किया |
इसके अनुसार अब शिकायतकर्ता को चंडीगढ़ जाकर सी एम के यहाँ हाजरी भरनी आवश्यक नहीं होगी |शिकायत को जिला मुख्यालय पर ही सी एम विंडो के माध्यम से निशुल्क अपलोड कराया जा सकेगा जिसके निदान के लिए कार्यवाही को दो चरणों में निगरानी करने की घोषणा भी की गई है| प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता को तत्काल रेफ़ेन्स नंबर और शिकायते की प्राप्ति दी जाएगी|जिसके पश्चात शिकायत स्कैन करके सीधे मुख्य मंत्री सेल में फॉरवर्ड कर दी जाएगी |इसकी सूचना शिकायतकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल+ई मेल पर भी दी जानी है |
भ्रष्टाचार को जीरो करने के लिए इस व्यवस्था को उपयोगी बताया जा रहा है मुख्यमंत्री श्री खट्टर का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जो प्रदेश के कमजोर + लाचार लोगों की समस्याएं दूर करने में सहायक हो सकेगा |
बताया गया है कि प्राप्त शिकायत को तीन केटेगरी में विभाजित किया जाएगा [१]शिकायत[२]सुझाव[३]मांग और निवारण के संबंधित विभाग में भेजा जाएगा |केस कि प्रगृति को ऑनलाइन वाच भी किया जा सकेगा |भूमि के पंजीकरण के लिए ई रजिस्ट्रेशन को भी आठ जिलों के लिए लागू किया गया|
प्रधानमंत्री ने सुशासन पर राष्ट्र के नाम सन्देश में गुड गवर्नेंस को देश की प्रगति की कुंजी बताया
[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने सुशासन पर राष्ट्र के नाम संदेश अपने सन्देश में सुशासन को देश की प्रगति की कुंजी बताया ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम सन्देश में कहा कि आम लोगों की बेहतरी और कल्याण के लिए काम करने वाली हमारी सरकार एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।आज पूर्व प्रधन मंत्री अटल बिहारी वाजपई का जन्म दिन है इस दिन को सरकार द्वारा गुड गवर्नेंस डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इस अवसर पर पी एम ने राष्ट्र के नाम सन्देश भी दिया \उन्होंने कहा कि “नागरिक-पहले” हमारा मंत्र, हमारा ध्येय और हमारा सिद्धांत है।
पीएम ने बताया कि सरकार को नागरिकों के करीब लाना मेरा सपना रहा है ताकि वे शासन की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बन सके। हमारी सरकार पिछले सात महीनों से इस लक्ष्य की दिशा में लगातार काम कर रही है। माय गॉव .इन (मेरी सरकार) और इंटरैक्ट विद पीएम (प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें) का उद्देश्य इस भागीदारी को सार्थक बनाना है। इन पहलों पर जिस प्रकार से हमें अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिली है उससे हमारे ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है और मेरे देशवासियों, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम आपको निराश नहीं करेंगे।
पीएम ने सुशासन की व्याख्या करते हुए बताया कि “सुशासन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम सरकार की प्रक्रियाओं को सरल बनाना है ताकि पूरी प्रणाली को पारदर्शी और तीव्र बनाया जा सके। हलफनामों और सत्यापनों की जगह स्व-सत्यापन की दिशा में कदम बढ़ाना नागरिकों और सरकार के बीच भरोसे के संबंध का एक और संकेतक है।
पुराने और जटिल कानून जिनका अब कोई औचित्य नहीं रह गया है उन्हें खत्म करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इन कानूनों को निरस्त किए जाने के अधिनियम की पहले ही पहचान कर ली गई है और दूसरे अन्य कानूनों की भी समीक्षा की जा रही है।हमारी सरकार जन शिकायतों के निपटान को जिम्मेदार प्रशासन का एक महत्वपूर्ण घटक मानती है। मैंने सभी मंत्रालयों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है कि जन शिकायतों के निपटान को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाए।””हम एक सरल आंतरिक कार्य प्रक्रिया पर भी काम कर रहे हैं जिसे एक ई-लर्निंग मॉड्यूल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।”
श्री मोदी ने कहा “मेरा दृढ़ विश्वास है कि टेक्नोलॉजी सरकार और नागरिकों की बीच की खाई को भर सकती है और उसे अनिवार्य रूप से भरना भी चाहिए।”
पी एम ने भरोसा जताया कि “सुशासन के युग में प्रवेश अभी शुरु हुआ है और यह शुरुआत बहुत आशावान तरीके से हुई है। हमने एक उदार और जवाबदेह प्रशासन उपलब्ध कराने का वादा किया था और हम ऐसा करेंगे। आज हमारे प्रिय नेता हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है इस अवसर पर हम इस देश के लोगों को एक पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह सरकार उपलब्ध कराने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। आइए, एक साथ मिलकर सुशासन के लिए इस मिशन की शुरुआत करें।”
मनोहर लाल खट्टर भी हरियाणा में खड़ा करेंगे “शिकायत निवारण तंत्र”
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके शिकायत निवारण तंत्र [CM Grievance Redressal System]खड़ा करने की घोषणा की है|इसे २५ दिसंबर को खड़ा किया जाना है |
यह ट्वीट अंग्रेजी में हैं और इसमें एक स्ट्रांग और अट्रैक्टिव शब्द विल[will] पिरोया गया हैजिसका वाक्य के अनुसार हिंदी में अर्थ है “होगा”
इस एक अंग्रेजी शब्द [ WILL ]के अनेको मायने हैंजिनमे से कुछ निम्न हैं
[१]”Will” =होगाजिसके अनुसार
[२] “Will”=इच्छाशक्ति
[३]Will ==वसीयतनामा
इन शब्दों को वाक्यों में पिरोया जाये तो इस प्रकार वाक्य बनते हैं
[अ]मनोहर लाल खट्टर विल लांच सी एम ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम
[आ] ये तभ सम्भव होगा यदिशासन और प्रशासन में होगी विल अर्थार्त इच्छा शक्ति
[ई]बुजुर्गों का यही तो है विल ==वसीयतनामा
वैसे हमें मनोहर लाल खट्टर और उनके सपोर्ट में खड़े नरेंद्र मोदी कि विल अथार्त अभिलाषा पर कोई संदेह नहीं है इसीलिए यदि श्री खट्टर विल अथार्त आत्म संयमका परिचय देते हुए विल अर्थार्थ आज्ञा देंगे तो इनकी विल अवश्य विल होगी |फ़िलहाल अभी खात्तर कि सरकार को महज दो महीने ही हुए हैं इसीलिए ज्यादा आलोचना उचित नहीं होगी मगर यह भी सत्य है कि प्रदेश में विपक्षी इनेलो +कांग्रेस कोई ढील देते हुए नहीं दिख रही इसीलिए इनके द्वारा रचा गया चक्रव्यूह लगातार संकीर्ण होता जा रहा है इसके आलावा चूंकि खट्टर और उनके सहयोगी मंत्री जमीन से उठ कर सत्ता में आये हैंइसीलिए इनसे ज्यादा उम्मीदें भी लगाई जा रही है
झल्लेविचारानुसार इस घोषणा को भाजपा के ही पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई का नाम और वर्तमान पी एम नरेंद्र मोदी का स्पोर्ट है और इसे पूरे देश में लागू किया जाना है इसीलिए श्री खट्टर की यह विल हरियाणा में भी कट्टरता से विल होगी और गुड गवर्नेंस डे की सफलता को कसौटी पर रखेगी
फाइल फोटो
Recent Comments