Ad

Tag: GovernorOfUP

राज्यपाल पटेल ने असेंबली में यूपी के विकास का रिपोर्टकार्ड में पढ़ा

(लखनऊ,यूपी)राज्यपाल पटेल ने असेंबली में यूपी के विकास का रिपोर्टकार्ड में पढ़ा
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यपाल आनंदीबेनपटेल ने आवास, गन्ना, उज्ज्वला योजना, शौचालय, एमएसएमई, सौभाग्य योजना, अटल पेंशन योजना और आम आदमी बीमा योजना जैसी विभिन्न योजनाओं में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा, ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना में 27 . 58 लाख आवास स्वीकृत कर 17 लाख से अधिक आवास बनाकर उत्तर प्रदेश ने देश में पहला स्थान हासिल किया ।’
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश ने 86 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ 47 लाख से अधिक परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया ।
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में दो करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय देकर राज्य ने पहला स्थान हासिल किया और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों :एमएसएमई: की स्थापना में भी राज्य का देश में प्रथम स्थान है । प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना :सौभाग्य: एवं अन्य योजनाओं में एक करोड़ 24 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन देकर राज्य ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया ।’
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और आम आदमी बीमा योजना में उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया । दुग्ध, चीनी, गन्ना एवं आम उत्पादन में भी राज्य ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया और अटल पेंशन योजना में भी देश में पहला स्थान उत्तर प्रदेश का है ।

मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी को कानूनी दायरे में रखे जाने की मांग उठी

[अलीगढ,यूं पी]नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी को कानूनी दायरे में रखे जाने की मांग उठी |
आरटीआई एक्टिविस्ट ग्रुप ट्रैप ने प्रदेश के राज्यपाल को लिखे पत्र में यह मांग की है |ट्रैप के संरक्षक बिमल कुमार खेमानी और अध्यक्ष ई. विक्रम सिंह द्वारा प्रेषित इस पत्र में कहा गया है कि :
१] नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश , श्री जावेद उस्मानी , ने विभिन्न शहरों के ८ आर टी आई आवेदकों पर जांच के आदेश दिए है I
२]सूचना अधिकार कानून के अंतर्गत सभी सूचना आयुक्तों का दायित्व इस कानून के अंतर्गत आवेदकों द्वारा दायर की गई अपील एवम शिकायत की सुनवाई करते हुए जन सूचना अधिकारी पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आवेदक [पीड़ित]को सूचना दिलाना है I
३] केंद्रीय सूचना आयुक्त हो या राज्य के सूचना आयुक्त सभी का दायरा सूचना अधिकार कानून के अंतर्गत है तथा उन्हें उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशो के अनुसार सभी तरह के दीवानी +फौजदारी या अन्य सभी प्रचलित कानून के अंतर्गत न्याय करने का कोई भी अधिकार इस कानून में कही भी नहीं दिया गया I
४] जावेद उस्मानी , का ऐसा मनमाना कृत्य सूचना अधिकार कानून के प्रावधानों की परिधि से बाहर जाकर अपने पूर्वाग्रहों से ग्रसित ही नहीं बल्कि उक्त कानून का उल्लंघन करने के साथ साथ , देश में प्रचलित न्याय प्रणाली का अतिक्रमण एवम संविधान की मूल भावनाओ के विपरीत भी है I
५]जो मामले श्री उस्मानी ने ब्लेक मेल करना बताया है उसे सम्बंधित अधिकारीगण देश में प्रचलित कानून के अनुसार कार्यवाही करने में सक्षम है किन्तु सूचना कानून या मुख्य सूचना आयुक्त इसपर किसी भी तरह की कार्यवाही के लिए न तो अधिकृत है न ही सक्षम I

बिजली रेट्स में विकास नहीं करते तो सपाई सरकार के चतुर्मुखी विकास के दावे पर प्रश्न चिन्ह नहीं लग जाता

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

यूं पी का पीड़ित आम नागरिक

ओये झल्लेया ये यूं पी में पूर्ण बहुमत वाली समाजवादी सरकार तो हसाड़ी कमर तोड़ने पर तुल गई है |ओये एक तरफ बिजली आती नहीं|आती है तो रूकती नहीं|थोड़ी बहुत रूकती है तो फ्लक्चएट करती रहती है| वेस्ट से ईस्ट के दौरे पर ही रहती है| उस पर भी अब १ अक्टूबर से बिजली की दरों में ११% का इजाफा कर दिया गया है|ओये अब उद्योग +कृषि के साथ ही घरेलू बिजली के भी झटके झेलने पढ़ेंगे|

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी ये समाजवादी लोकनायक जय प्रकाश नारायण के चेले हैं|इन्होने प्रदेश में विकास के लिए कमर कसी हुई है|मुख्य मंत्री अखिलेश यादव रोजाना इस बात की याद कराते रहते हैं कि प्रदेश में चतुर्मुखी विकास हो रहा है |गवर्नर साहब ने भी इनकी हाँ में हाँ मिलाते हुए क्राइम रेट के ग्राफ में वृद्धि खुले आम स्वीकार की है|सपा की धुर्र विरोधी बसपा+भाजपा भी प्रदेश में करप्शन के विकास की दुहाई देते ही रहते हैं|
ऐसे में बताओ कि बिजली के रेट्स में विकास नहीं किया जाये तो सरकार के चतुर्मुखी विकास के दावे पर प्रश्न चिन्ह लगेगा कि नहीं |ओ मेरे भापा जी प्रदेश के मंत्री तो इतने कर्मठ हैं कि समीक्षा बैठकों में अपने प्याले की चाय खत्म होने का इन्तेजार नहीं कराते |उससे पहले ही समीक्षा पूरी कर लेते हैं और आप हो कि समाजवादी सरकार को ख्वाहमख़ाह कोसते रहते हो |

अखिलेश यादव जी प्रदेश में कानून व्यवस्था पर आवाजे राम नाइक को नक्काराये “मोदी” समझो

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो इन भाजपाइयों ने हसाडे नाल ही दादा गिरी दिखानी शुरू कर दी ||ये राम नाइक ने उत्तर प्रदेश के गवर्नर बनते ही यहां की कानून व्यवस्था को समस्या बता दिया और इसे मुद्दा बनाने की सियासी मुहीम शुरू कर दी |अरे भाई केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी भी है दम क्योंकि यहाँ जुर्म हैं सबसे कम |लगता है नाइक जी प्रॉपर होम वर्क करके नहीं आये

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी आप जी के वयोवृद्ध नेता जी का सम्मान करते हुए केसरी नाथ त्रिपाठी के बजाय भोले भाले राम नाइक को आप की यूं पी का गवर्नर बनाया गया है इस पर भी आप लोगों ने लखनऊ हाई कोर्ट में जनहित याचिका डाल कर राम+नाइक की नियुक्ति को ही चुनौती दे डाली|अब शुरुआत जब आप लोगों ने की है तो भुगतनी भी तो आप को ही पढ़ेगीइसीलिए झल्लेविचारानुसार आवाजे राम नाइक को नक्काराये “मोदी” समझो