Ad

Tag: GovernorOfUPRamNaik

योगी ने चुप्पी तोड़ते हुए कासगंज के अपराधियों को चुनौती दी

[लखनऊ,यूपी]योगी ने चुप्पी तोड़ते हुए कासगंज के अपराधियों को चुनौती दी | सी एम् ने कहा के कासगंज में हिंसा भड़काने वालों को बक्शा नहीं जाएगा | शुक्रवार को भड़काई हिंसा के पश्चात आज मुख्य मंत्री महंत आदित्य नाथ योगी ने अपनी चुप्पी तोड़ी |मोटर साइकिल रैली पर पथराव किये जाने से यह बवाल हुआ है| इस हिंसा में चन्दन नामक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं |२ बसों को आग के हवाले किया गया और ३ दुकानों में आग लगाईं गई |मीडिया के समक्ष बोलते हुए योगी ने हिंसा के अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा के दोषियों को किसी भी हाल में बच कर निकलने नहीं दिया जाएगा |उन्हें ढूंढ कर कडा दंड दिया जाएगा |
गवर्नर राम नाइक ने कासगंज की हिंसा को उत्तर प्रदेश के माथे पर कलंक बताया है |
मालूम हो के सरकार ने ११८ लोगों को हिरासत में लेने का दावा किया है

प्रमं मोदी ने उप्र के २८ वे राज्यपाल राम नाईक[८२] को उनके जन्म दिन की दी बधाई

[नई दिल्ली ] प्रमं मोदी ने उप्र के गवर्नर राम नाईक[८२] को उनके जन्म दिन की दी बधाई|राम नाईक यूपी के २८ वे राज्यपाल है ,और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से हैं |इन्होने ७/२०१४ से राज्यपाल का कार्यभार सम्भाला है|श्री नाईक तीन बार लोक सभा में और तीन बार महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य रहे हैं |
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक को उनके जन्म दिन की बधाई दी |पीएम ने सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट किया
“Wishing the Governor of UP & a Leader who Spent Years in Public life, Shri Ram Naik on his Birthday. May he Lead a Long & Healthy Life

यूंपी असेंबली में कांग्रेस+बसपा+रालोद ने हंगामा किया तो भाजपा+सपा रहेशांत:गवर्नर भाषण बाधित

[लखनउ यूपी]यूंपी असेंबली में कांग्रेस+बसपा+रालोद ने हंगामा किया तो भाजपा+सपा रहे शांत:गवर्नर का भाषण हुआ बाधित|
जैसी की आशंका व्यक्त की जा रही थी विधानमण्डल के बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई।सदन में सदस्यों के नारेबाजी की वजह से राज्यपाल अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर पाये
राज्यपाल राम नाईक संयुक्त सदन में जैसे ही अपना अभिभाषण करने के लिये खड़े हुए,तो बसपा सदस्यों ने राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए वेल में प्रवेश किया ।बसपा को कांग्रेस +रालोद के सदस्यों का साथ मिला| ये सभी हाथों में प्रदेश सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर लहराते रहे
आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस के सदस्य राहुल गांधी की तस्वीर छपी टोपी लगाये थे।
सत्र की इस हंगामाखेज शुरुआत के दौरान सत्तारूढ़ सपा के साथ-साथ भाजपा के सदस्य भी अपने-अपने स्थान पर बैठे रहे।
राज्यपाल ने लगभग 20 मिनट तक अपना अभिभाषण पढ़ा,लेकिन 109 पृष्ठ के अभिभाषण को वह पूरा नहीं कर सके। उन्होंने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों और कामकाज का जिक्र किया और भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करने की परम्परा का निर्वाह किया

राज्यपाल रामनाईक ने एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल का उद्घाटन किया और विकास की वकालत की

governor in meerut[मेरठ]राज्यपाल रामनाईक ने एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल का उद्घाटन किया और विकास की वकालत की
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने प्रदेश में सत्तारूढ़ “सपा” पार्टी की सरकार के साथ किसी सियासी विरोध से इंकार करते हुए कहा
कि “मै मुलायम सिंह यादव या सरकार का विरोधी नही हूं+ मै विकास का पक्षधर हूं | राज्य को विकास की तरफ अग्रसर होते देखना चाहता हूँ ।आज कल राम नाइक सपा के नेताओं के निशाने पर हैं
पल्लवपुरम् में एसडीएस ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का उद्घाटन करने आये राज्यपाल ने कहा कि वह विकास के पक्षधर है तथा किसी की बुराई करना या द्वेष भावना से कार्य करना उनका मकसद नही है। गौरतलब है के पिछले दिनों लोकायुक्त की फ़ाइल लौटाने पर राम नाइक सपा नेताओं के निशाने पर हैं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान+मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल+बागपत सांसद सत्यपाल सिंह +हास्पिटल के निदेशक डा0 चिकारा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे