Ad

Tag: GraceGoldenCleton

“फादर्स डे”[पितृ दिवस] पर गूगल ने डूडल बनाया

[नई दिल्ली] विश्व में आज”फादर्स डे”[पितृ दिवस] मनाया जा रहा है| गूगल ने भी इस दिवस की स्मृति में डूडल प्रस्तुत किया है |जिसमे अनेको प्रजातियों के पिता पुत्र के स्नेह का सराहनीय चित्रण किया गया है|
गौरतलबा ही कि यह पिताओं के सम्मान में एक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला पर्व हैं जिसमे पितृत्व (फादरहुड), पितृत्व-बंधन तथा समाज में पिताओं के प्रभाव को समारोह पूर्वक मनाया जाता है। अनेक देशों में इसे जून के तीसरे रविवार+तथा अन्य दिन मनाया जाता है।फादर्स डे की शुरुआत बीसवीं सदी के प्रारंभ में पिताधर्म तथा पुरुषों द्वारा परवरिश का सम्मान करने के लिये मातृ-दिवस के पूरक उत्सव के रूप में हुई. यह हमारे पूर्वजों की स्मृति और उनके सम्मान में भी मनाया जाता है। फादर्स डे पर उपहार देना+ पिता के लिये विशेष भोज +पारिवारिक गतिविधियाँ शामिल हैं। इस पर्व को मनाने के पीछे भी अनेकों धारणाएं विद्यमान है इनमे से एक के अनुसार यह सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 5 जुलाई 1908 को मनाया गया था। कई महीने पहले 6 दिसम्बर 1907 को मोनोंगाह, पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में इस विशेष दिवस का आयोजन श्रीमती ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने किया था। प्रथम फादर्स डे चर्च आज भी सेन्ट्रल यूनाइटेड मेथोडिस्ट चर्च के नाम से फेयरमोंट में मौजूद है।