Ad

Tag: GREETINGS OF EID uL FITR

Prime Minister Narendra Modi Tweets Greetings On Auspicious Festival Eid-ul-Fitr

Prime Minister Narendra Modi Tweets Greetings On Auspicious Festival Eid-ul-Fitr
P M Modi Tweeted “May this auspicious day strengthen the bond of peace, unity & brotherhood across our Nation.
Prime Minister,Shri Modi, today greeted Vice-President Shri Hamid Ansari+ Minister for Minority Affairs Dr. Najma Heptulla+former Union Minister Shri Ghulam Nabi Azad on this Auspicious occasion of Eid-ul-Fitr.

उल्लास पूर्ण त्यौहार ईद उल फितर की जमोस न्यूज डाट काम परिवार की तरफ से सबको बधाइयाँ

उल्लास पूर्ण त्यौहार ईद उल फितर की जमोस न्यूज डाट काम परिवार की तरफ से सबको बधाइयाँ| खुदा+गॉड =अकाल पुरख +ईश्वर +सर्व शक्तिमान सबके जीवन में खुशियाँ लाये| |

 Namaz at Jama Masjid, in Delhi

Namaz at Jama Masjid, in Delhi

देश भर में आज ईद का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है|यधपि गुरुवार रात राजधानी के आसमान में छाए बादलों के कारण मुक़द्दस चांद का दीदार नहीं हो सका, हैदराबाद+बिहार + कोलकाता में शाम चांद होने की पुष्टि के बाद राजधानी में भी उलेमा ने चांद का एलान कर दिया। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली+ शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास + काजी-ए-शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने ईद का एलान कर दिया |

ईद मुबारक

ईद मुबारक

मेरठ में बीते दिन डी एम् ने ईद गाह पर सफाई अभियान चलवाया था लेकिन आज सुबह की बारिश ने सब कुछ धो डाला इसके बावजूद बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे| नमाजियों की सहूलियत के लिए नमाज का समय आगे जरुर बढाया गया|
आज शुक्रवार को ईद-उल-फित्र की खुशियाँ सर्वत्र बांटी जा रही है|
मेरठ के शिक्षण संस्थाओं में भी बच्चों ने ईद मिलन का आनंद लिया|

अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल में ईद

अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल में ईद

साकेत व शास्त्रीनगर स्थित अमेरिकन किड्स में ” ईद ” धूम-धाम से मनाई गयी । अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल के सभी नन्हे -मुन्हे अमेरिकन किड्स प्रातः काल से ही ईद मनाने के लिए एकत्रित हो गए थे । सभी अमेरिकन किड्स को ईद के महत्व के बारे में बताया गया ।

Namaz , at Shahi Sunehri Masjid, in New Delhi

Namaz , at Shahi Sunehri Masjid, in New Delhi

अमेरिकन किड्स ने एक दुसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी । निदेशिका श्रीमती मोहिनी लाम्बा जी ने सभी अमेरिकन किड्स को ईद के उपहार दिए । अमेरिकन किड्स के महाप्रबंधक श्री विक्रम प्रकाश लाम्बा अमेरिकन किड्स का उत्साहवर्धन करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 जिला विज्ञानं क्लब में ईद की दावत

जिला विज्ञानं क्लब में ईद की दावत

जिला विज्ञानं क्लब के मतीन के घर पर आयोजित ईद मिलन में फ्रांस के बेसिक शिक्षा अधिकारी एरिक .साथमे [ eric .saathme BSA ,] भी शरीक हुए प्रगृति विज्ञानं संस्था और जिला विज्ञानं क्लब की पूरी टीम उपस्थित थी|

 रोस वुड पब्लिक स्कूल में टीचर्स

रोस वुड पब्लिक स्कूल में टीचर्स

बीते दिन हापुड़ रोड पर स्थित रोस वुड पब्लिक स्कूल में भी टीचर्स ने दुआ मांगी|

President of India, Shri Pranab Mukherjee greeted fellow citizens on the occasion of Idu’l Fitr

The President of India, Shri Pranab Mukherjee has greeted fellow citizens on the occasion of Idu’l Fitr.
In his message the President has said, “I extend my greetings and best wishes to my fellow citizens on the auspicious occasion of Idu’ l Fitr.
Idu’l Fitr marks the culmination of the period of fasting and prayer during the holy month of ‘Ramzan’, and infuses in us a sense of brotherhood and spirit of joy. This festival with its spirit of giving and sharing inspires all to work towards building a harmonious, peaceful and prosperous society. Let us re-dedicate ourselves on this day to the service of humanity and to elevate the life of poor and the needy.
May Idu’ l Fitr instill in all of us a sense of the essential unity of all faiths and pride in the composite culture of India”.

डॉ मन मोहन सिंह ने देश को उल्‍लासपूर्ण ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं और ‘ निशुल्‍क हेल्‍पलाइन खिदमत’ का तोहफा दिया

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने देश को उल्‍लासपूर्ण ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं और ‘खिदमत’ नाम की एक निशुल्‍क हेल्‍पलाइन-तोहफे के रूप में दी
अपने संदेश में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर मनाया जाने वाला ईद का त्‍योहार खुशियां बांटने और भाई-चारे का प्रतीक है।प्रधानमंत्री ने कहा कि वे कामना करते हैं कि यह त्योहार देशवासियों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।ईद के दिन रमज़ान के मुबारक महीने का समापन होता है|ईद-उल फितर के अवसर पर केंद्र सरकार के दि‍ल्‍ली स्थि‍त केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 9 अगस्‍त, 2013(शुक्रवार) को बंद रहेंगे।

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

[२]उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने ईद-उल फितर के मुबारक मौके पर सभी नागरिकों का अभिनंदन किया है। । अपने संदेश में श्री एम हामिद अंसारी ने कहा कि यह त्‍यौहार पवित्रता और खुशी का त्‍यौहार है और यह अपने भाईचारे, प्‍यार और दया के संदेश के जरिए पूरे देश को एकजुट करता है
[३]केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री श्री के. रहमान खान ने ईद-उल-फितर के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। अपने संदेश में उन्‍होंने बताया कि ईद- श्रद्धा, शांति और भाईचारे का त्‍यौहार है। इस अवसर पर उन्‍होंने मुसलमानों से अनुरोध किया है कि वे रमजान के रोजे रखने की शक्ति प्रदान करने के लिए खुदा का शुक्र अदा करें और समुदाय के ऐसे लोगों की सहायता करें जो इसके हकदार हैं। उन्‍होंने सर्वशक्तिमान अल्‍लाह से राष्‍ट्र में समृद्धि तथा शांति बनाए रखने की प्रार्थना की।
 केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री श्री के. रहमान खान ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन की शुरुआत करते हुए

केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री श्री के. रहमान खान ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन की शुरुआत करते हुए


इसके साथ ही उन्होंने ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन की शुरुआत भी की‘ यह सूचना के माध्‍यम से अल्‍पसंख्‍यकों को सशक्‍त बनाएगी |
‘ केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्यमंत्री श्री खान ने आज यहां ‘खिदमत’ नाम की एक समर्पित निशुल्‍क हेल्‍पलाइन-1XXX-XX-2001 शुरू की।
‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन भारत के अल्‍पसंख्‍यकों को समर्पित करते हुए उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि यह समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों के समावेशी विकास का राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी का सपना साकार करेगी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री के. रहमान खान ने कहा कि यह सेवा ताजा सूचना के माध्‍यम से अल्‍पसंख्‍यकों को सशक्‍त बनाएगी। यह हेल्‍पलाइन अब चालू हो चुकी है। शुरूआत में यह हेल्‍पलाइन सभी कार्यदिवसों के दौरान सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुली रहेगी। श्री खान ने कहा कि इसकी सफलता और मांग को देखते हुए इसे नई सुविधाओं से युक्‍त करके 24×7 भी बनाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि बदलते भारत में जब फोन सेवाएं और मोबाइल देश के कोने-कोने तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में यह समर्पित हेल्‍पलाइन संभवत: विकास और कल्‍याणकारी कार्यक्रमों के बारे में सूचना देने का बेहतर विचार साबित हो सकती हैं।
उन्‍होंने कहा कि समय पर मिली सही जानकारी ताकत होती है। श्री खान ने कहा कि ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन के माध्‍यम से मंत्रालय ने सभी स्‍तरों के अल्‍पसंख्‍यकों को समान रूप से शक्ति सम्‍पन्‍न बनाने का प्रयास किया है।
अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय ने अल्‍पसंख्‍यकों के बुनियादी विकास, शैक्षिक सशक्तिकरण, आर्थिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण और वक्‍फ विकास के लिए अनेक विकास और कल्‍याणकारी योजनाओं का प्रतिपादन और कार्यान्‍वयन किया है।
विभिन्‍न कार्यक्रमों और योजनाओं को कार्यान्वित करते समय व्यवहारिक दिक्‍कतों के अलावा मंत्रालय को महसूस हुआ कि कार्यक्रमों/योजनाओं के बारे में लक्षित आबादी में जानकारी का अभाव सबसे बड़ी रूकावट है। पिछले कुछ वर्षों से मंत्रालय ने हालांकि नियमित रूप से प्रिंट, इलेक्‍ट्रॉनिक और नये मीडिया माध्‍यमों के जरिए मल्‍टी मीडिया प्रचार शुरू किया है। इसके बावजूद कार्यक्रमों की पहुंच व्‍यापक बनाए जाने की जरूरत है।
मंत्रालय ने यह समर्पित निशुल्‍क हेल्‍पलाइन इसलिए शुरू की है, क्‍योंकि उसका मानना है कि लक्षित आबादी को एक मंच की जरूरत है। यहाँ से वे आसान भाषा में बातचीत के माध्‍यम से नई जानकारी प्राप्‍त कर सके और उनकी अधिकांश जिज्ञासाएं शांत हो सके।
इस हेल्‍पलाइन की शुरूआत के साथ ही किसी गांव या दूरदराज के इलाके में बैठा कोई छात्र छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में तत्‍काल सूचना प्राप्‍त कर सकता है। किसी बेरोजगार अल्‍पसंख्‍यक नौजवान को मंत्रालय की ओर से चलाए जाने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा रोजगार के अवसरों के बारे में तत्‍काल जानकारी प्राप्‍त हो सकती है।