Ad

Tag: GujratGovt

वाइब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान नहीं मगर राजस्थान के मसाला मेले में निमंत्रण की संभावना

[जयपुर] वाइब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान नहीं मगर राजस्थान के मसाला मेले में निमंत्रण की संभावना | राजस्थान में मई माह में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले को अंतराष्ट्रीय स्वरुप देने के लिए सार्क देशों की सहकारी समितियों को भी आमंत्रित किया जायेगा जिनमे पाक भी शामिल है|इससे पूर्व रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने पाकिस्तान की सहभागिता को नकारा था | उसके पश्चात् एक नै पोस्ट अपलोड की गई जिसमे पाकिस्तान शब्द को हटाया गया है जिसका अभिप्राय लगाया जा सकता है के अब पाकिस्तान को आमंत्रित किया जाएगा|उधर वाइब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान की भागेदारी को नकारा जा चूका है|
राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड की गई नई पोस्ट के अनुसार
सार्क देशों की सहकारी समितियों को भी किया जायेगा आमंत्रित
रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बुधवार को बताया कि सहकारिता विभाग इस वर्ष मई माह में जयपुर के निवासियों को राजस्थान ही नहीं भारत के अन्य प्रदेशों के उत्कृष्ट मसालों की सौगात उपलब्ध कराने जा रहा है। आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले को इस बार अन्तरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने का निर्णय किया गया है और इस मेले में सार्क देशों की सहकारी समितियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में विशिष्ट मसालों की उपज होती है जो उन जिलों की पहचान है। उन्होंने बताया कि नागौर की मैथी एवं कैर सांगरी, सोजत की अथाना मिर्च एवं मेंहदी, जालोर भीनमाल का जीरा, कोटा रामगंजमण्डी का धनिया, मथानिया की मिर्च, कोटा-बूंदी का चावल एवं पोहा, प्रतापगढ़ की हींग व आम पापड़ की अपनी पहचान है। हमारी सहकारी संस्थायें उनकी उपज के क्षेत्र से ही उनका संधारण एवं प्रसंस्करण कर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायेंगी ताकि उनकी महक एवं शुद्धता बरकरार रहे।
डॉ. पवन ने बताया कि मेले में केरल की लोंग, कालीमिर्च, इलायची सहित लिक्विड मसाले, तमिलनाड़ु की हल्दी, कुंकुम, धनिया, मिर्च के पाउडर, गुंटूर आन्ध्र प्रदेश की मिर्च, नार्थ ईस्ट प्रदेशों के मसाले, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा एवं उत्तरप्रदेश के नामचीन उत्पाद उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर वासियों को दक्षिण भारतीय व्यंजनों के स्वाद से रूबरू कराने के लिये रेडिमेड सांभर एवं रसम के मसाले भी उपलब्ध करायें जायेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में प्रदेश के सभी संभागों तथा अन्य राज्यों से आने वाली सहकारी संस्थाओं को अलग-अलग डोम में स्टॉल आवंटित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि मेले में मसालों की फ्लेवर एवं शुद्धता बनाये रखने के लिये पिसाई मशीन लगाई जायेंगी ताकि उपभोक्ता साबुत मसालों की अपने सामने पिसाई करवा सकेगा। यह निःशुल्क होगी।
रजिस्ट्रार ने बताया कि मेले में भुसावर के अचार एवं मुरब्बे, आगरा का पैंठा एवं दालमोठ, राजसमन्द की ठण्डाई, सवाईमाधोपुर का खस का शरबत, कोटा का शरबती गेहूं, सीकर का प्याज भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं को बच्चों के साथ मसालों की खरीददारी में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये किड्स जोन भी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में सायं 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा जिससे आगन्तुक खरीददारी के साथ-साथ दिन भर की थकावट को दूर कर सके।
डॉ. पवन ने बताया कि मेले का आयोजन भव्य तरीके से करने तथा जयपुर के वासियों को मसालों एवं खाद्य सामग्री के उत्ककृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कमी न रहे इसके लिये कमेटियों का गठन कर दिया गया है।

Quota Leader Hardik Surrenders:Unconditionally Ends Fast

[Ahmedabad]Quota Leader Hardik Surrenders:Unconditionally Ends Fast
Hardik Patel ended his indefinite fast Wednesday after 19 days He broke the fast by having lemonade from the hands of Patidar community leaders Naresh Patel and C K Patel. There were no talks between him and the Gujarat government over the leader’s demands for reservation to Patidars and farm loan waiver.
Quota Leader had begun his indefinite hunger strike on August 25 at his residence demanding reservation for Patidars under the Other Backward Classes (OBC) category and loan waiver for Gujarat farmers.
Later, a demand for release of his aide Alpesh Katheria, who was arrested on charges of sedition, was also added.
The 25-year-old quota agitation leader was admitted to a hospital after his health deteriorated last Friday – the 14th day of his fast.
After spending two days in hospital, he had returned to his house and continued the hunger strike.
While he had started taking liquids and was administered glucose at the hospital, the Patidar leader claimed he did not take any solid food during the fast.
On September 4, the Bharatiya Janata Party (BJP)-led Gujarat government had reacted to the agitation and claimed that Hardik’s quota movement was a “politically-motivated” agitation with the backing of the Congress.
State Energy Minister Saurabh Patel had then said that the government’s door were open for talks, but no negotiations were held

गुजरात राज्य में कोई काम हो रहा या नहीं ???

[नई दिल्ली] गुजरात राज्य में कोई काम हो रहा या नहीं ???
गुजरात सरकार की वेबसाइट के अनुसार राज्यमे कोई काम नहीं हो रहा |कम से कम २/१०/२०१७ से कुछ भी नहीं
ये मेरा कहाँ नहीं है वरन गुजरात सरकार की अपनी वेबसाइट कह रही है|इस सरकारी वेबसाइट के अनुसार अंतिम सूचना रुपी खबर यह है
गाँधी जी ने सभी समस्यायों का समाधान दिया है |
“Gandhiji has given solution to every problem: CM”
०२ -१० -२०१७
फाइल फोटो

हेडली के”इशरतजहां”पर खुलासे से गुजरात सरकार को राहत लेकिन नए विवाद की भी संभावनाएं

[मुंबई]हेडली के इशरतजहां के खुलासे से गुजरात सरकार को राहत लेकिन नए विवाद की भी संभावनाएं |
पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के इशरतजहां के खुलासे से जहां गुजरात सरकार को राहत मिलेगी तो वहीँ इशरत को लेकर एक नए विवाद के पैदा होने की संभावनाएं भी बढ़ गई है |
पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने इशरत जहाँ के विषय में एक अहम दावा करते हुए आज कहा कि गुजरात में वर्ष 2004 में हुई कथित फर्जी मुठभेड़ में मारी गई इशरत जहां वास्तव में लश्कर ए तैयबा आतंकवादी संगठन की एक आत्मघाती हमलावर थी।
इस खुलासे से विवादास्पद मुठभेड़ को लेकर नया विवाद पैदा होने की संभावना है।अभी तक इशरत जहाँ को जिस मुठभेड़ में मारा गया था उस पर राजनितिक+सामाजिक संस्थाएं प्रश्न चिन्ह लगा कर भाजपा शासित गुजरात सरकार को लगातार निशाना बनाती आ रही हैं |
हेडली ने अमेरिका से वीडियो लिंक के जरिए गवाही देते हुए मुम्बरा की 19 वर्षीय लड़की के बारे में खुलासा किया। जब विशेष सरकारी अभियोजक उज्ज्वल निकम ने हेडली से उस ‘‘असफल अभियान’’ के बारे में जिरह की जिसका जिक्र लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी ने उससे[हेडली]किया था, तो उसने [हेडली] इशरत का नाम लिया।
हेडली ने अदालत को बताया कि लखवी ने उससे लश्कर के एक अन्य आतंकवादी मुजम्मिल बट्ट के भारत में उस ‘‘असफल अभियान’’ का जिक्र किया था जिसमें आतंकवादी संगठन की एक महिला सदस्य मारी गई थी।
इस अभियान और उसमें शामिल सदस्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए निकम के जोर देने पर हेडली ने कहा, ‘‘:मुझे बताया गया था कि: पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक [महिला]आत्मघाती हमलावर मारी गई थी।’’
इसके बाद अभियोजक ने तीन नाम लिए जिनमें से हेडली ने इशरत के नाम को चुना। इससे पहले उसने अदालत को बताया कि ‘‘लश्कर में एक महिला शाखा है और किसी अबु ऐमन की मां इसकी अध्यक्ष थी।’

भारत ने पाकिस्तान को रमजान की,मानवीयता आधारित,सौगात के रूप में 88 मछुआरों को रिहा किया

[नई दिल्ली]भारत ने पाकिस्तान को मुबारक रमजान की ,मानवीयता आधारित ,सौगात के रूप में 88 मछुआरों को रिहा किया| पाकिस्तानी मछुआरों की रिहाई और उन्हें वापस उनके देश भेजने की कार्रवाई गुजरात सरकार के सहयोग से की गई ताकि वे रमजान के महीने में अपने परिवार वालों के साथ रह सकें|
भारत ने 88 पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा कर दिया है। उन्हें उनके देश वापस भेज जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जून, 2015 को यह जानकारी टेलीफोन पर अपने पाकिस्तानी समकक्ष को दी। ।
उल्लेखनीय है कि गुजरात के जेलों मे कुल 115 पाकिस्तानी मछुआरे कैद थे, जिनमें से 88 पाकिस्तानी मछुआरों को पाकिस्तान सरकार द्वारा उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि करने के बाद छोड़ दिया गया। सक्षम न्यायालयों की अनुमति लेने के बाद मानवीय आधार पर उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले लिए गए। सभी 88 पाकिस्तानी मुछआरे आज गुजारात से चल दिए हैं और 21 जून, 2015 को उन्हें अटारी सीमा पर पाकिस्तानी अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि 09 और पाकिस्तानी मछुआरे जेलों में बंद हैं जिनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि पाकिस्तानी सरकार ने कर दी है लेकिन उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार गृह मंत्रालय से इस संबंध में कोई संपर्क नहीं किया गया है।

पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श

[नई दिल्ली]पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श
जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में विशेषज्ञ सलाहकार समूह का गठन किया गया |
जल संसाधन मंत्रालय के पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ सलाहकार समूह गठित किया गया है। वह इसमें मुख्य सलाहकार बनाए गए हैं और यह समूह जल संसाधन+नदी विकास+गंगा संरक्षण से जुड़े मामलों में सहायता देगा।
इस समूह में दो अन्य सलाहकार सदस्य भी होंगे, जिनकी नियुक्ति समय-समय मुख्य सलाहकार के परामर्श पर की जाएगी।
श्री नवालावाल गुजरात विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (सिविल) डिग्री धारक हैं और वह इंजीनियर के रुप में सरकारी सेवा में आए। वह गुजरात के मुख्यमंत्री के सलाहकार और संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं।
उन्होंने अपने कैरियर में कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा किया है, जिसमें देश में पहली बार पानी के नीचे 1976 में एचडीपीई पाइपलाइन को बिछाना था। यह सी-क्रिक में घोघहाला से दीयू के बीच में है।
वह योजना आयोग में सलाहकार (जल संसाधन) के रुप में भी काम कर चुके हैं।
श्री नवलावाला नीति तैयार करने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित राष्‍ट्रीय पुनर्वास नीति, अंतर्राज्‍यीय जलाशय संगठनों, सिंचाई जल के मूल्‍यों की समिति इत्‍यादि जैसी कई महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय समितियों के लिए सदस्‍य के तौर पर कार्य कर चुके हैं। वह फरवरी 1991 से जून 1996 तक सिंचाई और जल निकासी पर भारतीय राष्‍ट्रीय समिति के इतिहास, शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान और विकास के लिए गठित विशेष समिति के अध्‍यक्ष थे।