Ad

Tag: GuvahatiBangaloreExpress

डॉ मन मोहन सिंह ने चेन्‍नई बम धमाकों की निंदा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

डॉ मन मोहन सिंह ने चेन्‍नई बम धमाकों की निंदा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने चेन्‍न्‍ई में आज सुबह हुए बम धमाकों की कड़े शब्‍दों में निंदा की है। इन धमाकों में जान-माल का नुकसान हुआ एक युवती की मृत्यु हुई और अनेक लोग घायल हो गए।
पी एम ने कहा कि निर्दोष पुरूषों, महिलाओं और बच्‍चों को निशाना बनाने के बर्बर कार्य में शामिल लोग केवल अपनी हताशा और कायरता को प्रकट करते हैं।
प्रधानमंत्री ने मृतकों और घायलों के परिवारों को भेजे गए अपने संवेदना संदेश में कहा कि उन्‍हें विश्‍वास है कि भारत के लोग शांति और सौहार्द में बाधा पहुंचाने के प्रयासों के खिलाफ एकजुट होंगे। उन्‍होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अपराधियों को बक्‍शा नहीं जाएगा और केंद्र सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए राज्‍य सरकार को हरसंभव सहायता उपलब्‍ध कराएगी।
गौरतलब है कि आज सुबह सवा सात बजे चेन्नई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या ९ पर गुवाहाटी- बैंगलोर एक्सप्रेस की कोच संख्या एस ४ और एस ५ में दो अलग अलग बम धमाके हुए जिसमे एक युवती की मृत्यु हुई और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं |१४ अन्य घायल हुए |

चेन्नई में आज प्रातः गुवहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस में दो विस्फोट: एक युवती की मृत्यु और १६ यात्री घायल हुए हैं

चेन्नई में आज प्रातः यात्री ट्रेन में दो विस्फोट हुए जिनमे एक युवती की मृत्यु हो गई जबकि प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार १६ यात्री घायल हुए हैं |
चेन्नई के मध्य रेलवे स्टेशन पर आज सुबह सवा सात बजे गुवहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस के एस ४ +एस ५ कोचों में में हुए दो बम विस्फोट हुए |एक युवती की मौत हो गई और १६ घायल हो गए । घायलों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने मृतक के परिवार को एक लाख रुपये और घायलों के लिए २५०००/=की सहायता राशि देने की घोषणा की है|घायलों के इलाज का खर्च भी रेलवे विभाग दवारा ही वहन किया जाएगा |
छेत्रिय महाप्रबंधक राकेश मिश्रा द्वारा संवाददाताओं को दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन के लिए निर्धारित प्लैटफॉर्म पर पहुंचने के बाद इसके एस..4 और एस..5 स्लीपर डिब्बों में सुबह करीब सवा सात बजे कम तीव्रता के दो अलग अलग विस्फोट हुए ।विस्फोट में एक युवती की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ट्रेन में से ही एक संदिग्ध आतंकवादी को हिरासत में लिए जाने के दावे भी किये गए हैं|
दिल्ली से डी आई जी रैंक के अधिकारी के न्रेतत्व में एन आई ऐ की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम रवाना हो गई है| बीते दिन चेन्नई में एक संदिग्ध आतंकवादी हिरासत में लिया गया था इसके अलावा देश भर में आम चुनावों के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है उस सबके बावजूद यह घटना व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती हैं