Ad

Tag: HarbansLalhattar

हरियाणा गुत्थी सुलझाते हुए भाजपा ने अपने कट्टर विश्वस्त मनोहरलाल खट्टर को अपना पहला सीएम चुना

[चंडीगढ़]हरियाणा के सीएम की गुत्थी सुलझाते हुए भाजपा ने कट्टर विश्वस्त मनोहर लाल खट्टर [६०]को प्रदेश की कमान सौंपी | पंजाबी समुदाय के खट्टर को 40 सालों से आर एस एस के प्रचारक और अनुशासित +अनुभवी+अविवादित प्रशासक के रूप में जाना जाता है |श्री खट्टर 26 अक्टूबर को पद की शपथ ग्रहण करेंगे| मई 1954 को रोहतक की महम तहसील के निगाना गावं में जन्मे श्री मनोहर लाल के पिता श्री हरबंस लाल खट्टर १९४७ में पाकिस्तान से माइग्रेट करके शरणार्थी के रूप में भारत आये थे |किसान और व्यापारी परिवार से सम्बंधित श्री मनोहर लाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं
भाजपा ने हरियाणा के चीफ मिनिस्टर की गुत्थी सुलझाते हुए पार्टी और आर एस एस के कट्टर विश्वस्त मनोहर लाल खट्टर को प्रदेश की कमान सौंपने की घोषणा कर दी है | श्री खट्टर ने प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और चौतरफा विकास का वायदा किया है |
हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यह वादा किया है कि श्री खट्टर स्वच्छ एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देंगे और राज्य का चौतरफा विकास करेंगे।
भावी सी एम श्री खट्टर ने राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा को जनादेश देने की खातिर मतदाताओं का धन्यवाद भी किया।
हरियाणा में पहली बार सरकार बनाने को तैयार भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और केंद्रीय पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू और दिनेश शर्मा की उपस्थिति में सभी विधायकों ने सहमति जता दी है।
श्री खट्टर हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे। इसका फैसला आज चंडीगढ़ में बीजेपी के विधायकों की बैठक में हुआ। हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में मनोहर लाल खट्टर का नाम सबसे ऊपर था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में ओ पी धनकड़++राम विलास शर्मा+अनिल विज+कैप्टन अभिमन्यु+राव इंद्रजीत सिंह आदि का नाम भी शामिल था, लेकिन अंतिम मुहर श्री खट्टर के नाम पर ही लगी।
यूं टी हाउस के बाहर आज उत्सव सा माहौल था जैसे ही कोई विधायक मीटिंग में पर्यवेक्षकों के समक्ष जाने के लिए भवन के बाहर पहुँचता था तो उसके समर्थक पक्ष में नारे लगाने लगते थे श्री खट्टर संघ और पी एम के भी करीबी बताये जाते हैं।
90 सीटों वाली विधान सभा में बीजेपी को 47 सीटों पर जीत हासिल हुई है |
सोर्स एजेंसी ,वेब