Ad

Tag: HarpalSinghCheema

“आप” के धड़ों ने पंजाब विधानसभा में भी नहीं किया एक दूसरे का समर्थन

[चंडीगढ़,पंजाब]”आप” के खैरा और चीमा के धड़ों ने पंजाब विधानसभा में उठाये गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी नहीं किया एक दूसरे का समर्थन |इस स्तर में केवल दो दिन ही बुसिनेस होना है जिसमे से “आप” का एक दिन इनके असहयोग में ही निकल गया
आप पार्टी की अंदरूनी लड़ाई अब विधानसभा पहुंच चुकी है
दोनों गुटों ने उनके द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन नहीं किया।
आप के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा के नेतृत्व वाले बागी गुट ने धरोहर महाराजा रणबीर क्लब में बार खोलने की संगरूर जिला प्रशासन की कथित योजना का विरोध किया।
इन्होने शून्यकाल में सदन में अध्यक्ष के आसन के पास जाकर सरकार विरोधी नारे लगाए जबकि दिली समर्थित नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व वाले 12 अन्य विधायक अपनी अपनी सीटों पर बैठे रहे।
विधायक एच एस फूलका चीमा गुट के साथ संसदीय कार्य मंत्री ब्रहम महिन्द्रा के एक अनुरोध का विरोध करने के लिए सदन में अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंचे। इस दौरान फूलका ने बागी गुट से समर्थन का अनुरोध किया लेकिन बागी गुट ने उनका साथ नहीं दिया।
गौरतलब है कि खैरा को जुलाई में विपक्ष के नेता के पद से हटाए जाने के बाद से आप में संकट पैदा हो गया है|खैरा के साथ ९ विधायक बताये जा रहे हैं

“आप”ने “खैरा”को खुड्डेलेंन लगाने के लिए दलित”चीमा”की गुड्डी चढ़ाई

[चंडीगढ़,पंजाब] “आप” ने अपने “खैरा” को खुड्डेलेंन लगाने के लिए दिर्बा के दलित विधायक हरपाल सिंह चीमा की गुड्डी चढ़ाई|
चीमा दलित नेता है |
“आप” पार्टी की पंजाब की सियासत में उठापठक लगातार जारी है | अब आप पार्टी ने पार्टी विधायक दल के नेता सुखपाल सिंह खैरा को पार्टी विधायक दल पद से हटा कर नेता प्रतिपक्ष का पद भी छीन लिया| दिल्ली में उप मुख्यमंत्री पार्टी के ठाकुर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके यह बताया है |ठाकुर सिसोदिया पंजाब प्रदेश प्रभारी भी हैं | एक अन्य ट्वीट में ठाकुर सिसोदिया ने हरपाल सिंह चीमा को बढ़ाए देते हुए उन्हें होनहार दलित नेता के रूप में प्रस्तुत किया है |
AAP has decided to change its leader of opposition in Punjab. Sh HarPal Singh Cheema, MLA Dirba constituency shall be leader of opposition in Punjab Assembly.