Ad

Tag: HarsimratKaurBadal

पंजाब में ‘मोदी लहर’ नहीं फिर भी भाजपा ने तीन में से दो सीटें कब्जाई

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब में ‘मोदी लहर’ नहीं थी फिर भी भाजपा ने तीन में से दो सीटें कब्जाई |सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के हिस्से की १० सीटों में से केवल दो ही झोली में आई| २०१४ के मुकाबिले अकालियों को दो सीटों का घाटा हुआ है|
लेकिन सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपनी कांग्रेस को कुल 13 लोकसभा सीटों में से आठ पर जीत दर्ज कराई है लेकिन पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ गुरदासपुर में अपनी सीट नहीं बचा पाए |
साल 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को पंजाब में महज तीन सीटें मिली थीं।
आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली है।
पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल,उनकी पत्नी श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी एवं परणीत कौर और रवनीत सिंह बिट्टू उन प्रमुख चेहरों में हैं जिन्हें जीत मिली है।
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और अकाली दल के उम्मीदवार प्रेम सिंह चंदूमाजरा हारने वाले प्रमुख चेहरे हैं।
भाजपा ने होशियारपुर और गुरदासपुर सीटें जीती, लेकिन एक बार फिर अमृतसर सीट नहीं जीत सकी।
पंजाब में ‘आप’ को पिछले आम चुनावों में चार सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार उसे सिर्फ एक सीट मिल सकी है। संगरूर सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार भगवंत मान जीते हैं।

हरसिमरत ने छात्रों को प्रशिक्षण के लिए “पीएमकेके” पटियाला का उद्घाटन किया

[नई दिल्ली ]हरसिमरत कौर बादल ने छात्रों को प्रशिक्षण के लिए प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र “पीएमकेके” पटियाला का उद्घाटन किया
इस में 1000 छात्र प्रतिवर्ष कौशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे
इस केंद्र में 1000 छात्र प्रति वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे-
हेयर स्टाइलिस्ट,
मैनुअल आर्क बेल्डिंग,
प्लम्बर,
फील्ड टेकनीश्यन-में कौशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे।
भारत सरकार के केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का देश भर के 600 चिन्हित जिलों में स्थापित करने की महत्वपूर्ण योजना है। इनमें से 480 जिलों में ऐसे केन्द्र स्थापित और शुरू कर दिए गए हैं।
पंजाब में 25 अनुमोदित पीएमकेके में से 16 कार्य करने लगे हैं।
हरियाणा में 16 पीएमकेके कार्य कर रहे हैं
जबकि हिमाचल प्रदेश में अनुमोदित 8 पीएमकेके में से 4 कार्य करने रहे हैं।
इस अवसर पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुरजीत सिंह राखा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के केन्द्र की स्थापना पटियाला के इतिहास में युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इससे यहां के युवाओं को कौशल विकास में प्रशिक्षित होगें, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Food Processing Ministry To Launch Mobile App For Farmers

[New Delhi]Food Processing Ministry To Launch Mobile App For Farmers
Ministry Of Food Processing Industries To Launch Mobile App For Farmers
Food Processing Industries Minister Smt Harsimrat Kaur Badal announced that her Ministry shall be launching a Mobile App to provide ONE STOP information to farmers/ entrepreneurs to provide necessary skill set to them for setting up food processing units.
Union Minister of Food Processing Industries Smt. Harsimrat Kaur Badal along with MoS Sadhvi Niranjan Jyoti
held an interactive session with media and highlighted various initiatives of the Government.
Photo WiKI