Ad

Tag: HaryanaAnimalHusbandry

केजरीवाल ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्रालय के बाद अब गौशालाओं पर हमला बोला

[रोहतक,हरियाणा]केजरीवाल ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्रालय के बाद अब गौशालाओं पर हमला बोला
दिली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने हरियाणा की गायें के लिए प्रति गाय रोजाना कम से कम 40 रु का बजट जरुरी बताया
केजरीवाल आज गौशाला देखने रोहतक के गांव मोखरा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचे थे
उन्होंने आरोप लगाया के हरियाणा में प्रति गाय केवल ४० पैसे खर्च किया जाता है जबकि उनकी दिल्ली में ४० रु प्रति गया दिया जाता है|हरियाणा में प्रति गाय रोजाना 40 पैसे दिया जाता है जबकि दिल्ली में रोजाना प्रति गाय 40 रुपये दिया जाता है
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा के “गाय के नाम पर वोट मांगते हो, तो गाय के लिए चारे कम से कम चारे का तो इंतजाम कर दो”
केजरीवाल ने बताया के दिल्ली की बवाना गौशाला को बेस्ट गौशाला का अवार्ड भी मिल चुका है। जिसे देखने के लिए हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर को आमंत्रित भी किया
उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू समाज में गाय के प्रति मान्यता के अनुसार घर में पहली रोटी गाय के लिए निकलती है। गाय की सेवा करनी चाहिए। लेकिन गाय के नाम पर वोट मांगना ठीक नहीं है। गाय के नाम पर राजनीति ठीक नहीं है।