Ad

Tag: HaryanaLawAndOrder

उग्रपंथी स्वतन्त्रता सेनानी चंद्र शेखर आज़ाद की प्रतिमा का अनादर:हरियाणा में तनाव

[हिसार,हरियाणा]उग्रपंथी स्वतन्त्रता सेनानी चंद्र शेखर आज़ाद की प्रतिमा का अनादर:हरियाणा में तनाव
२०१२ में व्यापारियों द्वारा स्थापित इस प्रतिमा का दूसरी बार अनादर हुआ है | इससे पारिजात चौक+नागोरी गेट पर तनाव व्याप्त है
व्यवसाई शेलेन्द्र चौधरी की शिकायत पर धारा २९५ के अंतर्गत सिटी पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है | सी सी टी वी फुटेज के आधार पर बताया जा रहा है के बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने उग्रपंथी स्वतन्त्रता सेनानी चंद्र शेखर आज़ाद की मूर्ति का अनादर किया है
१९२६ की काकोरी ट्रैन और सौंडर्स कांडों के हीरो रहे हैं
फाइल फोटो

हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल की विधवा ने अपने कर्मचारी पर फ्रॉड का आरोप लगाया

[हिसार,हरयाणा] हरियाणा के पूर्व सी एम .भजन लाल की विधवा ने अपने कर्मचारी पर फ्रॉड का आरोप लगाया|स्व.भजन लाल की विधवा श्रीमती जसमा देवी ने ,अपने पेट्रोल पम्प के मैनेजर सुरजीत पर 1.61 करोड़ रुपयों के गबन का आरोप लगाया है |मंडी आदमपुर के पोलिस स्टेशन में मैनेजर के विरुद्ध चीटिंग की रिपोर्ट दर्ज कीगई है

हरियाणवी फरीदाबाद में दहेज प्रताड़ना के तीन मामले दर्ज

[फरीदाबाद,हरियाणा] हरियाणवी फरीदाबाद में दहेज प्रताड़ना के तीन मामले दर्ज |
हरियाणा के जिला फरीदाबाद में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडित करने के आरोप में पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार
[१]पलवल निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसका पति संदीप, सास कांता देवी, जेठ कुलदीप, जेठानी मंजू, ससुर प्रेमपाल, मौसी सास सीमा व मौसा ससुर कर्मवीर उसे प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते थे।
पीडिता ने आरोप लगाया कि उसका पति उससे रोज मारपीट करता था, जबकि उसका जेठ कुलदीप उसके साथ गलत काम करता था।
[२]फरीदाबाद की डबुआ कालोनी की निवासी किम्मी कुमार ने पुलिस में शिकायत दी कि 2014 दिसंबर में शादी के बाद से ही दहेज में दस लाख रूपए नगद और एक कार की मांग को लेकर उसका पति प्रसन्ना मुकादम, ससुर प्रशांत, सास राजेश्वरी मुकादम व ननद प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देते हैं।
[३]नंगला एंक्लेव निवासी साधना ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी शादी 1 दिसंबर, 2015 को अनिल सोनी निवासी मध्यप्रदेश से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे उसका पति अनिल सोनी, ससुर हरिशंकर सोनी, सास किशोरी देवी प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते हैं।

तीनो ट्रक ड्राइवरों ने मुरथल में बलात्कार होने से इंकार किया

[चंडीगढ़,सोनीपत,हरियाणा] तीनो ट्रक ड्राइवरों ने मुरथल में बलात्कार होने से इंकार किया |तीनों ट्रक ड्राइवरों ने आज इंकार करते हुए कहा के जाट आरक्षण दंगों के दौरान उन्होंने अपने समक्ष बलात्कार होते नहीं देखा था
हरियाणा पुलिस , डी आई जी , राजश्री सिंह के अनुसार
ट्रक ड्राइवर्स सुखविंदर+अब्दुल वाहिद और यादविंदर ने ट्रक जलने की घटना तो स्वीकार की है लेकिन बलात्कार होने की किसी भी घटना से इंकार किया है |मालूम हो के हरियाणा सरकार ने तीन महिला पोलिस अधिकारीयों की टीम गठित की है इसके अलावा श्रीमती मेनका गांधी के महिला कल्याण मंत्रालय ने भी महिला सदस्यों को जाँच के लिए भेजा है|हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने तो २२-२३ फरवरी की कथित घटना की खबरों पर पुरजोर तरीके से सारे मामले की जाँच की मांग की है और मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर पर इसके लिए लगातार दबाब बनाये हुए हैं| अधिकारीयों का कहना है के सूचना मिलते ही ऍफ़ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए जा चुके हैं