[Chd,Pb] Namaz Should Be Offered at Designated Places :Khattar
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar today said such congregations should be restricted to mosques, eidgahs or private places
Right-wing outfits like VHP,Bajrang Dal HKD,GRD,Shiv Sena have been trying to “disrupt” Friday prayers in Gurgaon over the last two weeks
CM was addressing a press conference here before leaving for a 10-day tour of Israel and the United Kingdom.
Tag: HaryanaNews
Namaz Should Be Offered at Designated Places :Khattar
हरियाणा के दबंग मंत्री अनिल विज ने विपक्षी इनेलों को दोमुंहा सांप बताया
[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा के दबंग मंत्री अनिल विज ने विपक्षी इनेलों पर जबरदस्त हमला बोला
भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने इनेलों को दोमुंहा सांप बताया
अम्बाला से विधायक और हरियाणा सरकार में दबंग मंत्री का तमगा हासिल किये अनिल विज ने विपक्ष में बैठी चौटाला की पार्टी इनेलो पर हमालबोलते हुए कहा के इनेलो दौमुहा सांप है । लैब टैक्नीशियन को संस्पेण्ड किया तो कहते हैं क्यों किया । बहाल किया तो कहते हैं |क्यों किया |इसी को आगे बढ़ाते हुए कहा के पहले भी एक मुँह से सरकार को चाटते थे तो दूसरे से जनता को । इसी लिए जनता ने इससे छुटकारा पा लिया है|
हरियाणा में भर्ती घोटाले पर कांग्रेस ने माँगा श्वेत पत्र
[चंडीगढ़ हरियाणा]हरियाणा में भर्ती घोटाले पर श्वेत पत्र की मांग
कांग्रेस ने हरियाणा में की जा रही भर्ती में अनियमितताओं पर वाइट पेपर की मांग की है
भर्ती में गोलमाल के आरोप लगते हुए कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर से वाइट पेपर की मांग की |सुरजेवाला ने पोलिस भर्ती में गोलमाल के आरोप लगाते हुए ५००० पोलिस कृमियों की भर्ती में गोलमाल+अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं |
‘विज’ ने ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा ,एसऐआई पर हरियाणा सरकार का कण्ट्रोल नहीं
[चंडीगढ़,हरियाणा] अनिल विज’ ने ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ा : एसऐआई पर हरियाणा सरकार का कण्ट्रोल नहीं
हरियाणा के दबंग स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनिल विज ने आज ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा के एसऐआई [SAI] पर हरियाण सरकार का कोई कण्ट्रोल नहीं है
अनिल विज ने कहा के सोनीपत[RAI]में चल रही स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया [एस ऐ आई] की गतिविधियों पर उनकी सरकार का कोई नियंत्रण नही है फिर भी स्टेट पोलिस को रेसलर नरसिंह यादव विवाद की जाँच के लिए हिदायत दी जा चुकी हैं |उन्होंने इस घटना क्रम को गंभीर मानते हुए स्टेट पोलिस को मामले की तह तक जाने के लिए कहा है
Khattar Authorizes Office Heads To Reimburse Medical Claim Upto Rs3Lakh
[Chandigarh,Haryana] KhattarGovt Authorizes Office Head To Reimburse Medical Claim Upto Rs3Lakh
Haryana Govt Liberalized Policy Of Reimbursement Of Medical Claim
BJP Led Haryana Government has liberalised its policy for state government employees and pensioners in delegation of powers for medical advance and reimbursement of medical claims.
The proposal has been approved by Chief Minister Manohar Lal Khattar
The Head of office and the Head of department would have powers to reimburse upto Rs 3 lakh and Rs 7 lakh respectively,
However, other terms and conditions would remain unchanged,
खट्टर सरकार ने गुड़गांव का नाम किया ‘गुरग्राम’:कांग्रेस फिर बंटी
[चंडीगढ़,हरियाणा] खट्टर सरकार ने गुड़गांव का नाम किया ‘गुरग्राम’
हरियाणा का यह कॉरपोरेट केंद्र गुड़गांव अब ‘गुरग्राम’ के नाम से जाना जाएगा।
भाजपा सरकार ने दावा किया कि इलाके के लोग इस संबंध में इस चेंज की मांग कर रहे थे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार नाम बदलने का फैसला कई मंचों से मिले ज्ञापन के आधार पर किया गया जिसमें कहा गया था कि गुड़गांव का नाम ‘गुरग्राम’ रखना उचित होगा।
इस बारे में लोक कथा है कि गुड़गांव का नाम गुर द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है। वह कौरवों और पांडवों के गुरु थे।
यह गांव उनके छात्रों–पांडवों ने उन्हें गुरदक्षिणा में दिया था और इसलिए इसका नाम गुरग्राम पड़ा जो बाद में विकृत होकर गुड़गांव हो गया।
‘‘हरियाणा भागवत गीता की ऐतिहासिक भूमि है और गुड़गांव शिक्षा का केंद्र रहा है।’’
’इस फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया मिश्रित रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बदलाव का स्वागत किया, लेकिन पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फैसले की आलोचना की है ।
हरियाणवी मुख्य मंत्री खट्टर ने स्वस्थ्य रहने का आह्वाहन किया:विश्व स्वास्थ्य दिवस
[चंडीगढ़,हरियाणा] मुख्य मंत्री खट्टर ने स्वस्थ्य रहने का आह्वाहन किया: विश्व स्वास्थ्य दिवस
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वयं को स्वस्थ रखने का आह्वाहन किया
खट्टर ने ट्वीट किया
“विश्व स्वास्थ्य दिवस का उदेश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। आओ आज प्रण लें कि स्वयं को स्वस्थ रखने का हर सम्भव प्रयास करेंगे”
खट्टर सरकार ने ८०९ दंगा पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के लिए १२.४२ करोड़ रूपये रिलीज किये;जाट कोटा
[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार ने दंगा पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के लिए १२.४२ करोड़ रुपयों अंतरिम राशि रिलीज की |
भाजपा की हरियाणा सरकार ने जाट आरक्षण दंगों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए १२.४२ करोड़ रुपयों की अंतरिम सहायता रिलीज की यह राशि ५ मार्च तक दी जानी है |यह क्षतिपूर्ति पीड़ितों के बैंक अकाउंट में सीधे दी जाएगी जिसके लिए स्थानीय डी सी से सम्पर्क करना होगा |रोहतक के ७८५ पीड़ितों के लिए 12,31,50,044 और सोनीपत डिस्ट्रिक्ट के . 24 पीड़ितों के लिए १० ,९९ ,३९९ दिए गए हैं इसके अलावा खट्टर सरकार ने ३५५ पीड़ितों के लिए 4.57 करोड़ रुपये दिए हैं
हरियाणवी मंत्री कविता जैन ने दंगा पीड़ितों की सहायतार्थ दिया एक महीने का वेतन
[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणवी मंत्री कविता जैन ने दंगा पीड़ितों की सहायतार्थ एक महीने का वेतन दिया
हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने जाट आंदोलन के दौरान आगजनी+लूट + तोड़फोड़ की घटनाओं के पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है।
उन्होंने मंत्रियों, विधायकों और राज्य सरकार के कर्मचारियों को आगे आने और प्रभावित लोगों की मदद करने का अनुरोध किया है।
रोहतक के पीड़ितों ने खट्टर को काले झंडे दिखाए तो हुडा पर जूता चलाया
[चंडीगढ, हरियाणा]रोहतक के पीड़ितों ने खट्टर को काले झंडे दिखाए तो हुडा पर जूता चलाया
आरक्षण की आग में दहक रहे रोहतक दौरे पर गये भाजपा के खट्टर और कांग्रेस के हूडा का विरोध |वर्तमान सी एम मनोहर लाल खट्टर का जहां आज घेराव किया गया तो पूर्व सी एम भूपेंद्र सिंह हूडा पर जूता चल गया |गौरतलब हे के हूडा ने रोहतक का भरपूर विकास कराया था उसी रोहतक में अशांति के लिए कांग्रेस को प्रायोजित माना जा आरहा है |इसीलिए धरनारत व्यापारियों ने हूडा पर जूता तक फैंक कर अपनी नाराजगी दिखाई |
हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन का केंद्रबिंदु रहे रोहतक के दौरे पर गये राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी लोगों ने घेराव किया और नाराज भीड़ ने उन्हें काले झंडे तक दिखाये।
आरक्षण की मांग को लेकर नौ दिन पहले शुरू हुए जाट समुदाय के आंदोलन के मद्देनजर नये सिरे से हिंसा की कोईविशेष खबर नहीं है।
बहरहाल रोहतक और सोनीपत जैसे जाट बहुल इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हिंसा में मृतक संख्या 19 पहुंच चुकी है ।सरकारी प्रतिष्ठान के साथ साथ कार शो रूम से लेकर जुरासिक पार्क और प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट+स्कूल फूंके गए औरअनेकों प्रतिष्ठान लुटे गए हैं |
जाट आंदोलनकारी राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों और रेल मार्गों पर की गई नाकेबंदी हटा रहे हैं।
रेलवे ने जाट आंदोलन के चलते आज करीब 210 और ट्रेनों को निरस्त कर दिया जिनमें कालका शताब्दी, लुधियाना शताब्दी और हिमालयन क्वीन शामिल है|
हरियाणा में जारी आंदोलन की वजह से कुल 1152 ट्रेनों को या तो निरस्त कर दिया गया या गंतव्य से पहले उनकी यात्रा को समाप्त कर दिया गया। हिसार में जाट प्रदर्शनकारियों ने मय्यर में रेल पटरी से अपना धरना हटा लिया और दिल्ली-हिसार रेल मार्ग साफ हो गया।
खट्टर को रोहतक शहर में नाराज भीड़ का सामना करना पड़ा जिसने पुलिस के खिलाफ नारे लगाये और लूटपाट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भीड़ ने उन्हें काले झंडे भी दिखाये और सवाल पूछे।
मुख्यमंत्री जैसे ही रोहतक पहुंचे, उनकी सरकारी कार को उग्र भीड़ ने घेर लिया। लोग ‘हरियाणा पुलिस मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगा रहे थे। वे पुलिस पर हिंसा की स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पाने का आरोप लगा रहे थे।खट्टर ने विरोध के बावजूद दंगा पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की |
Recent Comments