Ad

Tag: HaryanaNews

हरियाणा में भाजपा की पहली सरकार ने की भू माफियाओं के सौदों की उच्च स्तरीय जाँच करवाने की घोषणा

[चंडीगढ़,दिल्ली] हरियाणा में भाजपा की पहली सरकार ने भू माफियाओं के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए जमीन सौदों की उच्च स्तरीय जाँच करवाने की घोषणा की है
गौरतलब है कि कांग्रेस के अब पूर्व, मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दस वर्ष के कार्यकाल में श्रीमती सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वढेरा के जमीनों के सौदे की निष्पक्ष जांच की मांग की जाती रही है जिसे लेकर प्रदेश के आईऐएस अशोक खेमका का उत्पीड़न हुआ है|नरेंद्र मोदी के न्रेतत्व में चलाये गये चुनावी अभियान में मनोहर लाल खट्टर को रिकॉर्ड जीत मिली है इसके लिए प्रदेश में व्याप्त भ्र्ष्टाचार+भू घोटाला+रोबर्ट वढेरा काण्ड आदि को जम कर भुनाया गया है|अब चुनावों के पश्चात पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए जन भावनाओं की कद्र करती दिखना भी जरूरी है इसके आलावा दिल्ली में २५ नवम्बर को तीन सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं|आम आदमी पार्टी और कांग्रेस काले धन की वापिसी आदि चुनावी दावों के प्रति भाजपा की नरमी को भुना सकते है|इस प्रकार की किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए हरियाण में तत्काल कार्यवाही जरूरी हो जाती है |
शायद इसीलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही मनोहर लाल खट्टर और उनके मंत्री वरिष्ठ नेता अनिल विज़ ने राज्य में हुए जमीन सौदों की जांच में बी एस हुड्डा और रोबर्ट वढेरा तक की भी जांच कराने की बात कही है।
श्री विज को कांग्रेस के अब पूर्व सी एम श्री हुड्डा का विरोधी माना जाता है। श्री विज अंबाला कैंट से पांचवी बार विधायक बने हैं।

छिटकी”हजका”को कांग्रेस की”बी” टीम बता भाजपा अब हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] से हरियाणा जनहित कांग्रेस[ हजका ] छिटक गई है अब दोनों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सियासी खेल शुरू हो गया है| हजका के कुलदीप बिश्नोई पर कांग्रेस को बैक डोर से मदद पहुँचाने के आरोप भी लगाये गए हैं| जबकि बिश्नोई ने भाजपा को धोखेबाज पार्टी बताया |
लोक सभा चुनावों में मिली भारी सफलता से उत्साहित भाजपा ने अब हरियाणा विधान सभा के चुनाव अकेले चुनाव लड़ने की घोष्ाण कर दी है| तीन साल पुराने इस गठबंधन के टूटने पर शाहनवाज हुसैन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में सफाई दी है|
श्री हुसैन ने बताया कि भाजपा ने हमेशा से गठबंधन दलों का सम्मान किया है साथ ही, गठबंधन की समर्थक रही है।
हरियाणा में जनभावना के अनुरूप व्यावहारिक समझौते का प्रयास किया।
वहां हम 8 सीटों पर चुनाव लड़े जिसमें 7 सीटों पर सफलता मिली। वहीं दूसरी ओर, हरियाणा जनहित कांग्रेस 2 सीटों पर चुनाव लड़ी और दोनों पर उन्हें शिकस्त मिली।
हरियाणा की जनता ने 8 में 7 सीटों पर हमें जनादेश दिया। और इसी जनादेश के अनुपात में हरियाणा के विकास के लिए हमारा प्रयास लगातार जारी रहा। लेकिन दुर्भाग्य से हजका प्रमुख कुलदीप बिश्नोई जी ने हरियाणा की जनभावनाओं का सम्मान न करते हुए हजका-भाजपा का गठबंधन तोड़ा दिया।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा में परिवर्तन की जो लहर चल रही है, उसमें कहीं न कहीं सेंध लगाने की कोशिश कुलदीप बिश्नोई जी कर रहे हैं। भाजपा से गठबंधन तोड़कर बिश्नोई जी हरियाणा में कांग्रेस की ‘बी’ टीम के रूप में काम करेंगे और मुख्यमंत्री हुड्डा जी को फायदा पहुंचाने की कोशिश करेंगे। साथ ही, हरियाणा की जनता में वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ जो आक्रोश है, आक्रोश के रूप में जो परिवर्तन का वोट है, उसे बांटने की कोशिश करेंगे। लेकिन हरियाणा की जनता बदलाव के लिए तैयार है। हरियाणा में वोट काटने का जो षडयंत्र चल रहा है, उसे हरियाण की जनता कभी सफल नहीं होने देगी।
उधर कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा से गठबंधन को तोड़ने की सूचना देते हुए भाजपा को धोखेबाज बताया उन्होंने बताया कि वर्तमान में कांग्रेस से आये पांच उम्मीदवारों को भाजपा ने शरण दी है
जानकारों का मानना है कि कुलदीप बिश्नोई हरयाणा में चीफ मिनिस्टर के रूप में प्रोजेक्ट होना चाहते थे और आधी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन अमित शाह कोई लिबर्टी देने को तैयार नहीं थे इसीलिए मीटिंग की रिक्वेस्ट को भी टालते रहे|इसीलिए तीन पुराना यह गठबंधन चुनावों से पहले ही टूट गया

बी एस हुड्डा जी पानीपत में हुए युद्धों में घर की कितनी फौजों ने फतह हासिल की है ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न कि हसाड़ी सोनिया जी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा में ही रख कर कितनी अक्लमंदी का काम किया | ओये अब हुड्डा जी ने पानीपत के ऐतिहासिक मैदान से अपनी सियासी हैट्रिक बनाने के लिए भाजपाई पी एम नरेंद्र मोदी को जोरदार चुनौती दे डाली है
ओये कैथल में हुड्डा के साथ हुई हूटिंग के विरोध में निंदा प्रस्ताव को उपस्थित भीड़ ने एक स्वर में पारित भी कर दिया \ओये झल्लेया अब ढाई करोड़ हरियाणवी अपने अपमान का बदल लेने के लिए वोट की चोट से कांग्रेस को जितवाएंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी इतिहास को गवाह बना कर बताओ कि पानीपत में हुए युद्धों में कितनी घरेलू फौजों ने फतह हासिल की है ?जाट के साथ लड़ाई में कितनी बार बनिया हारा है?

नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में विकास के लिए भ्र्ष्टाचार के मूल मंत्र “मेरा क्या,मुझे क्या”को खत्म करने पर बल दिया

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विकास के लिए भ्रष्टाचार को लेकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार पर अप्रत्यक्ष हमला किया |भ्र्ष्टाचार के मूल मंत्र मेरा क्या, मुझे क्या को खत्म किये जाने पर बल दिया | इस प्रदेश में भी चुनाव होने हैं |
श्री मोदी ने भ्रष्टाचार को कैंसर से भी ज्यादा गंभीर बीमारी बताया और कहा कि वे लोगों की सहायता से भ्रष्टाचार को देश से समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।
प्रधानमंत्री हरियाणा के कैथल में चार लेन वाले ‘कैथल-नरवाना-हिसार-राजस्थान सीमा’ राजमार्ग की आधारशिला रखने के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वभावस्वरुप एकत्र जनसमूह से सवाल किया ‘’क्या समाज से भ्रष्टाचार समाप्त किया जाना चाहिए, यदि मैं इसे समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाऊं तो क्या आप मेरी सहायता करेंगे?’’ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि वे लोगों की सहायता से देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा क्या, मुझे क्या के रवैये ने देश को तबाही के रास्ते पर धकेल दिया है और इसे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। देश ऐसी बुराइयों को अब लंबे समय तक नहीं झेल सकता।[ गौरतलब है कि यही डायलॉग लाल किले कि प्राचीर से जब मोदी ने बोला था तब वी आई पी दीर्घा में भी इसे पसंद किया गया था]
देश के विकास में बुनियादी ढ़ांचे के महत्व को उजागर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने इसका अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-1 के दोनों तरफ की जमीन को बढ़िया तरीके से विकसित किया गया है लेकिन इसे छोड़कर राज्य में विकास की कमी को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सड़कों का नेटवर्क ठीक उसी तरह आवश्यक है जिस तरह शरीर के प्रत्येक अंग तक रक्त को पहुंचाने के लिए नसों का नेटवर्क।
प्रधानमंत्री ने आधुनिक बुनियादी ढ़ांचे के विकास के लिए सरकार का विजन रखा जिसमें विश्व स्तर की सड़कों का निर्माण+ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क+बिजली+गैस + पानी के ग्रिड शामिल हैं।
कैथल राजस्थान सीमा क्षेत्र में चार लेन वाली परियोजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सड़क हरियाणा और राजस्थान को जोड़ेगी और दोनों राज्यों के बीच व्यापार और परिवहन को बढ़ाएगी जिससे देश को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने आज इस परियोजना की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवकों के लिए रोजगार के अवसर जरूरी हैं और रोजगार सृजित करने के लिए विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समारोह में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि लोग विकास चाहते हैं। वे विकास के मार्ग पर पूरी दुनिया के साथ शामिल होना चाहते हैं।
भारत के अन्न भंडारों को भरने के लिए हरियाणा के किसानों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे कृषि के आधुनिक तरीके और प्रौद्योगिकी अपनाने का आह्वान किया ताकि अन्न का भंडार भी भरे, और किसान की जेब भी भरे। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जरिए किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित करेगी।
इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी+हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्दर सिंह हूडा+केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी+सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री कृष्णपाल + रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being received by the Chief Minister of Haryana, Shri Bhupinder Singh Hooda, on his arrival at Kaithal, in Haryana on August 19, 2014.
The Governor of Haryana, Prof. Kaptan Singh Solanki is also seen.

Smt. Rajni Razdan ,Of Haryana Cadre, Takes Over as Chairman, UPSC

[New Delhi]
Smt. Rajni Razdan Of Haryana Cadre takes over as Chairman, UPSC
Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions Has Released That Smt. Rajni Razdan, Member, Union Public Service Commission, took the oath of office and secrecy as Chairman, Union Public Service Commission (UPSC) today. The oath was administered by Prof. D.P. Agrawal, outgoing Chairman of the Commission.
Smt. Razdan, an Indian Administrative Service[ IAS] Officer of Haryana Cadre of 1973 Batch, joined the Commission as Member on April 19, 2010. Prior to joining the UPSC,
She was Secretary, Department of Pension & Pensioners’ Welfare and Administrative Reforms & Public Grievances.
Smt.i Razdan has held various important positions in Government of India and Government of Haryana.