Ad

Tag: HaryanaSportsMinister

खट्टर साहिब! स्पोर्ट्स टैक्स नियमों का पालन नहीं करवा सकते तो उन्हें हटवा ही दो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

हरयाणवी भाजपाई

औए झल्लेया ! म्हारे खट्टर साहब ने मनोहारी सोच दिखाते हुए खिलाड़ियों पर लगाया जा रहा १/३ प्राश्रमिक टैक्स को रोक दिया है प्रदेश के सैंकड़ों खिलाड़ियों की बांछे खिल उठी हैं

झल्ला

जिन नियमों का आपलोग पालन न करा सको उन्हें हटवा ही दो |सरकारी नियमों के अनुसार एक कर्मचारी दो तनख्वाह नहीं ले सकता |यदि तनख्वाह के साथ ही वह कोई अन्य स्रोत से प्राश्रमिक भी लेता है या कमाई करता है तो उसका एक तिहाई अपने एम्प्लायर को देना होता है | इसी नियम के तहत अशोक खेमका ने सरकारी सेवा में खिलाड़ियों पर टैक्स लगाया जिसे पलटने पर अब खट्टर साहिब को यह नियम बदलवा ही देना चाहिए और खिलाडियों को राजनीती करने देना चाहिए

‘विज’ ने ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा ,एसऐआई पर हरियाणा सरकार का कण्ट्रोल नहीं

[चंडीगढ़,हरियाणा] अनिल विज’ ने ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ा : एसऐआई पर हरियाणा सरकार का कण्ट्रोल नहीं
हरियाणा के दबंग स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनिल विज ने आज ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा के एसऐआई [SAI] पर हरियाण सरकार का कोई कण्ट्रोल नहीं है
अनिल विज ने कहा के सोनीपत[RAI]में चल रही स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया [एस ऐ आई] की गतिविधियों पर उनकी सरकार का कोई नियंत्रण नही है फिर भी स्टेट पोलिस को रेसलर नरसिंह यादव विवाद की जाँच के लिए हिदायत दी जा चुकी हैं |उन्होंने इस घटना क्रम को गंभीर मानते हुए स्टेट पोलिस को मामले की तह तक जाने के लिए कहा है

अनिल कुमार विज ने हरियाणा में “राजीव गांधी खेल परिसर” का नाम बदलने को ट्वीट किया

[चंडीगढ़]हरियाणा में किसानों को लेकर कांग्रेस के बढ़ते दबाब के जवाब में आज स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी खेल परिसर को लेकर मोर्चा खोला |प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिलविज ने राजीव गांधी खेल परिसर का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह खेल परिसर रखने के लिए अपने सीएम मनोहर लाल खट्टर को सिफारिश भेजी है ।गौरतलब है कि श्रीमती सोनिया गांधी के हरियाणा दौरे के पश्चात से कांग्रेस मुखर हो उठी है |और पांच माह की भाजपा सरकार के खिलाफ आये दिन धरना प्रदर्शन जारी है |आज भी करनाल में किरण चौधरी के न्रेतत्व में रोष प्रदर्शन किया गया |डीसी को ज्ञापन भी दिया गया |जिसके जवाब में सूरज ढलने से पहले ही अनिल विज ने भी ट्वीट पर धमाका कर दिया |श्री विज ने ट्वीट किया है कि “राजीव गांधी खेल परिसर का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह खेल परिसर रखने बारे CM को सिफारिश भेजी ”
श्री विज स्पोर्ट्स और युथ अफेयर्स के मंत्री भी हैं