Ad

Tag: Health DepttOf Haryana

मच्छर मार दवा के नाम पर२१.९०लाख के घोटाले की ऍफ़आईआर दर्ज:हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट

[चंडीगढ़]श्रीमती सोनियागांधी के हरियाणा में भाजपा पर हमलावर दौरे के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री अनिलविज के तेवर भी उग्र हो गए हैं |मच्छर मारने की दवा[Pyrethrum spray 2%] के नाम पर पानी सप्लाई किये जाने के घोटाले की तत्काल ऍफ़आईआर दर्ज कराइ गई है|२१ लाख ९० हजार का यह घोटाला कांग्रेस के शासन काल में हुआ बताया गया है |इसे पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने हरियाणा में किसानों की समस्याएं सुनते हुए हुड्डा सरकार की तारीफ करते हुए भाजपा की आलोचना की थी
पंचकुला के सेक्टर [पांच] के पोलिस स्टेशन में दर्ज कराइ गई ऍफ़आईआर संख्या [८७]में आरोप लगाया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के विभाग में मच्छर मारने की दवा के स्थान पर केवल पानी की सप्लाई की गई है |जिसकी कीमत २१.९० लाख बताई गई है|इसके अतिरिक्त मेडिकल कालेजों का ऐजी हरियाणा से स्पेशल ऑडिट कराने के भी आदेश दिए जा चुके हैं |हुड्डा शासन में ही दान की गई आँखों की बरबादी की कहानी संसद में भी गूँज चुकी है |इसकी भी जांच चल रही हैं |
मच्छर मारने की दवा के नाम पर घोटाला करने वाली फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के भी आदेश स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए जा चुके हैं |इसे पूर्व अनिलविज द्वारा ट्वीट करके भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार पर कर्जे के साथ साथ समस्याए भी विरासत में देने के आरोप लगाये जा चुके हैं, जिनको हल करने में आ रही परेशानियों का जिक्र भी किया गया है| इनमे भ्र्ष्टाचार के अलावा गेस्ट टीचर्स +कंप्यूटर टीचर+आदि की समस्याए भी मुह बाय खड़ी हैं |इसके आलावा भाजपा की सरकार के तेज तर्रार स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज विधान सभा में ही कांग्रेस को अंग्रेजों की ओलाद कह कर सनसनी फैला चुके हैं |
फाइल फोटो