Ad

Tag: HealthMinisterAnilVij

रिश्वत को ना कहने वाले सिरसा के सीएमओ डॉ एसके नैन होंगे सम्मानित

[चंडीगढ़,हरियाणा]रिश्वत को ना कहने वाले सिरसा के सीएमओ होंगे सम्मानित
हरियाणा में भ्रष्टाचार को न कहने वालों को उत्साहित करने के उदेश्य से रिश्वत को ना कहने वालों को सम्मानित जाएगा
सिरसा के सीएमओ डॉ सुरिंदर कुमार नैन ने एनडीपीटी के एक अभियुक्त चिकित्सक द्वारा ऑफर किये गए १० लाख रुपये स्वीकार करने से इंकार कर दिया है
इसी उपलक्ष्य में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा डॉ नैन को सम्मनित करने की घोषणा की गई है|स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके इस निर्णय की जानकारी दी है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से रिशवत ऑफर करने वाले चिकित्सक के विरुद्ध प्रस्तावित किसी कार्यवाही का उल्लेख नहीं किया गया है |

Brand Ambassador Baba Ramdev to set up Patanjali’s Ayush University At Kurukshetra

[Chandigarh,Haryana] Yoga guru Baba Ramdev to set up Patanjali’s Ayush University at Kurukshetra In Haryana
Brand Ambassador Baba Ram Dev today announced his plans to set up a university in Haryana, which will be established and controlled under his Haridwar-based Patanjali Yogpeeth.
BJP government in Haryana today decided to set up an AYUSH university at Kurukshetra, Ramdev also informed that he too plans to set up another university in the State, without elaborating about it.
“The Government will set up this university (at Kurukshetra), but we (under Patanjali) too will set up one. A resolution to this effect will be passed in Haryana Assembly soon,” Ramdev told media this evening.
When asked if he will seek any help from Manohar Lal Khattar government for setting up the university, Ramdev said, we will seek Only legal advice from State government,without any financial incentive.
Sh Khattar, who was also present in the press conference along with Brand Ambassador said, “Swami ji has multiple roles, one in which he runs his organisation like in Haridwar or in Haryana, the government will not have any role in this. He is Haryana’s brand ambassador for promotion of Yoga and Ayurveda, a role which he has accepted and we are seeking his guidance and moving forward on this.”
The Yoga Guru also indicated that after Uttrakhand, Haryana would be a major base for Patanjali.
He also said that it would be his endeavour to see that Haryana becomes a major hub of education, where value-based and moral education was imparted with modern education.
The yoga guru, was accompanied by his close aide Balkrishna+ Health Minister Anil Vij,
Ramdev, further Assured that the world’s biggest herbal forest would be set up at Morni in Panckhula district.

Haryanavi Health Minister Anil Vij today Raided Transport Minister’s RTA Office

[Ambala,Haryana] Haryanavi Health Minister Anil Vij today Raided Transport Minister’s RTA Office
Health Minister Anil Vij today conducted a surprise check at Road Transport Authority (RTA) office in Ambala Cantonment And Found Many Irregularities.
Vij said that some irregularities were found in the office and he would send a detail report to the transport minister in this regard.
He said that some of the files were found pending for last one month and the office had not conveyed the query to concerned people.
Some of the Registration Certificate (RC) transfer cases were also found pending and the official concerned could not give proper reply of this pending files, he said.
He told that the RTA came in the office only for two days in the week for which the complainants have to face great difficulties as the officials did not attend them properly.
The Minister also recommended shifting of Motor Vehicle Inspector (MVI) office to Ambala Cantonment bus stand for passing of licenses because people of Ambala Cantonment and nearby areas were facing many difficulties as they have to visit Ambala City for getting their HTV licenses renewed or applying for new one.
Minister Found bathrooms at Ambala Cantonment bus stand very dirty and no cleanliness arrangement.
Also, there was no arrangement of drinking water for passengers. Therefore, he has also recommended installing a water cooler at bus stand at the earliest

अनिल विज ने भी गजेन्द्र की आत्महत्या पर चुटकी लेते हुए इसे”आप”निर्देशित”पीपली[लाइव]बताया”

[चंडीगढ़]अनिल विज ने भी गजेन्द्र की आत्महत्या पर चुटकी लेते हुए इसे”आप”निर्देशित”पीपली[लाइव]बताया”
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने आम आदमी पार्टी[आप ] की कल की रैली में मारे गए किसान गजेन्द्र की आत्महत्या पर चुटकी लेते हुए इसे “आप” निर्देशित “पीपली[लाइव] बताया”
श्री विज ने जंतर मंतर पर गजेन्द्र की मौत पर सवाल उठाते हुए पुछा है के कहीं यह आम आदमी पार्टी द्वारा निर्देशित आमिर खान की फिल्म” पीपली [लाइव]” का नया संस्करण तो नहीं ? अनिल विज आजकल सोशल साइट ट्वीटर पर ज्यादा सक्रिय हैं और आये दिन विरोधियों को निशाने पर ले रहे हैं |प्रदेश में केबिनेट मंत्री बनते ही श्री विज अस्पतालों में छापे मार कर चर्चा में आते रहे हैं लेकिन आज कल ट्वीटर के माध्यम से राजनीती में अधिक सक्रीय हैं |
“आप” पार्टी भी आज कल हरियाणा में पैर पसारने के लिए किसानों के मुद्दे पर प्रदेश में भाजपा की सरकार पर निशाने साधने में जुटी है |इसके अलावा इस दुखद प्रकरण में अपनी असफलता को छुपाने के लिए केंद्र सरकार और उसके अधीन पोलिस विभाग पर निशाना साधा जा रहा है|
गौरतलब है के आम आदमी पार्टी [आप] की जंतर-मंतर पर भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आयोजित रैली के दौरान एक राजस्थान के गजेन्द्र नामक किसान ने फांसी लगाली।
रैली में उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद थे।इस किसान की पहचान गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है।वह जंतर-मंतर पर आप नेताओं की मौजूदगी में पेड़ पर चढ़ गया और गमछे से खुद को फांसी लगा ली।” जिसके बावजूद लगभग ७४ मिन्ट्स तक रैली बदस्तूर जारी रही जिसके चलते आप” पार्टी पर असंवेदनशील होने के आरोप भी लग रहे हैं

बी एस हुड्डा नई पार्टी बनाने जा रहे हैं जिसका झंडा होगा गुलाबी और नाम गुलाबी गैंग:अनिल विज

[नई दिल्ली]किसान रैली में रीलांच किये गए राहुल गांधी ने आज जम कर मोदी के गुजरात मॉडल पर निशाने साधे और पीएम नरेंद्र मोदी को पूंजीपतियों का एजेंट तक बता डाला लेकिन भाजपा ने रैली और कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष की उपयोगिता पर ही सवाल उठा दिए|
अपनी तल्ख टिपण्णियों के माध्यम से कांग्रेस पर हमला करके लगातार चर्चा में बने हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज भी रैली को वर्चस्व की लड़ाई बता कर इसका मजाक उड़ाया|विज ने ट्वीट किया है :
“कांग्रेस की रैली टोपी ओर पगड़ी के वर्चस्व की लड़ाई थी हुड्डा जी भी नई पार्टी बनाने की ओर बढ़ रहे हैं झंडा होगा गुलाबी तथा नाम गुलाबी गैंग” गौरतलब है कि गौरतलब है कि रैली में हरियाणा के पूर्व सीएम बी एस हुड्डा के समर्थकों ने हरियाणा के ही अशोक तंवर को हूट किया |
भाजपा ने भी आज भूमि विधेयक को लेकर कांग्रेस द्वारा उसकी सरकार पर किये गये जोरदार हमले पर पलटवार करते हुए विपक्षी दल से कहा कि वह विकास और भूमि अधिग्रहण के वाड्रा माडल के बारे में स्पष्ट करे और साथ ही मांग की कि पार्टी को मिले लोकप्रिय जनादेश का ‘अपमान’ करने के लिए राहुल गांधी जनता से माफी मांगें ।
भाजपा की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा से ही कांग्रेस को किसानों को गुमराह करने वाली पार्टी बताने में देर नहीं लगाईं उन्होंने अधिग्रहण विधेयक पर कांग्रेस की रैली को ‘फ्लॉप शो और महज ड्रामा’ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस देश के किसानों को गुमराह कर रही है। ये केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भी हैं

OK Yog Guru If You Don’t Want Award Then Accept Minister Status As Baisakhi Gift

[Chandigarh]OK Yog Guru Baba Ram DevJi If You Don’t Want Award Then Please Accept Minister Status As Baisakhi Gift
The Haryana govt on Baisakhi Day decided to Give Cabinet minister”status” to Ramdev,
Baba Ram Dev has already been appointed as the brand ambassador to promote yoga+Ayurveda IN Haryana State
Health Minister Anil Kumar Vij has also tweeted that “Baba Ram Dev Brand Ambassador for promotion of Yoga and Ayurveda in Haryana will be given status equivalent to Cabinet Minister”Baba Ram Dev Has Already Refused National Awards

अनिलविज खलील मियाँ बन विरोधियों को फ़ाख़्ताएं बनाते थे आज किसानों के लिए इंद्र से रहम मांग रहे हैं

[चंडीगढ़]अनिलविज खलील मियाँ बन विरोधियों को फ़ाख़्ताएं बनाते थे आज किसानों के लिए इंद्र से रहम मांग रहे हैं|
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जो कभी खलील मियाँ बन कर अपने विरोधियों को फ़ाख़्ताएं बना कर उड़ा दिया करते थे आज मजलूम किसानों के लिए अज्ञात इंद्र देव से रहम की दुहाई करते दिखाई दे रहे हैं |
देश के अन्य भागों भागों की भांति हरियाणा में भी बाढ़ और ओलावृष्टि से फसल की बर्बादी से किसान खून के आंसूं बहाने पर विवश है|राजनीतिक आये दिन किसान के जख्मों पर मलहम के नाम पर नमक ज्यादा छिड़क रहे हैं |कोई कोई तो तीस हजार प्रति एकड़ की दर से मुआवजे की मांग कर रहा है |
|किसानों की मदद के नाम पर राजनीती ज्यादा हो रही है प्रदेशों की सरकारें केंद्र के पाले में बॉल डालती जा रही हैं |सम्भवत इसीलिए धैर्य किसानो का साथ छोड़ता जा रहा है और किसान आत्म हत्या करने को विवश हो रहे हैं |ऐसे में जो शक्तिशाली मंत्री अनिल विज
फिल्म अभिनेता सलमान खान की सहेली में डायलाग बोलते थे के “एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी उसके बाद मैं अपनी भी नहीं सुनता “वोही अनिल विज आज ट्वीट कर रहे हैं के “आज हे इंद्र देवता किसानों पर रहम कर”

सीएम खट्टर ,कहीं, हरियाणवी अशोक खेमका के केस चक्रव्यूह में अभिमन्यु बनने तो नहीं जा रहे

[चंडीगढ़]सीएम खट्टर ,कहीं, हरियाणवी अशोक खेमका के केस चक्रव्यूह में अभिमन्यु बनने तो नहीं जा रहे|
हरियाणा के १० वें सीएम को भी भ्र्ष्टाचार के चक्रव्यूह का सामना करना पड़ रहा है |जीरो टॉलरेन्स का नारा देने वाले श्री खट्टर अशोक खेमका के केस में अर्जुन के बजाय अभिमन्यु सरीखे मजबूर दिखाई दे रहे हैं |
हरियाणा को भगवान का निवास” कहा गया है लेकिन नाम के विपरीत यहाँ आये दिन अराजकता मुह फैलाये खड़ी दिखाई दे रही हैं |प्रदेश के इस डीएनऐ को बदलने का संकल्प लेकर सत्ता में आये भाजपा के पहले मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर संकटों में घिरते जा रहे हैं |शिक्षक+किसान+ट्रांसपोर्टर+के आलावा आये दिन एक्सीडेंट+लूट की समस्यायों से जूझते हुए चौथे लाल श्री खट्टर भी प्रदेश के पूर्व तीन “लाल” की भांति असहाय दिखने लग गए हैं |
यह शायदप्रदेश के डीएनऐ में ही हैं|
हरियाणा राज्य वैदिक +सिंधु घाटी सभ्यता का मुख्य निवास स्थान है। यूं तो इस क्षेत्र में लड़ी गई विभिन्न लड़ाइयाँ भी इतिहास में दर्ज हैं |इसमें महाभारत के महा युद्ध के अलावा तीन पानीपत की लड़ाइयाँ भी शामिल हैं मगर “गीता” के ज्ञान से यह प्रदेश हरि का निवास कहा गया है|
राजनीतिक इतिहास देखा जाये तो यहां बुराइयों के चक्रव्यूह को भेदने के लिए ९ धाकड़ मुख्य मंत्री आये+बंसी लाल तीन बार तो चौधरी देवी लाल के परिवार को ६ बार सत्ता सुख प्राप्त हुआ भजन लाल ने भी अपने तेवर दिखाए +यहां के पहले सीएम तो राष्ट्रपति भी बने मगर प्रदेश का डी एन ऐ नहीं बदल पाये जिसके फलस्वरूप तीन बार [ नवंबर १९६७+ जून १९७७+ जुलाई १९९१ ]राष्ट्रपति शासन लगाया गया |
हरियाणा, भारत के अमीर राज्यों में से एक है और प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है यह आर्थिक रूप से दक्षिण एशिया का सबसे विकसित क्षेत्र है शायद इसीलिए ९ वें मुख्य मंत्री ने राबर्ट वढेरा और डी एल ऍफ़ की लैंड डील से आँखें मूंदे रखीजिन्हें खोलने के लिए व्हिसल ब्लोअर अशोक खेमका चर्चा में आये और उत्पीड़न का शिकार बने |
प्रदेश के दसवें मुख्यमंत्री श्री खट्टर से जनता को अपेक्षाएं हैं लेकिन मात्र चार महीने में ही अशोक खेमका जैसे व्हिसल ब्लोअर को ४६ वें ट्रांसफर का दंश दे दिया|बेशक सरकारी डिक्शनरी में ट्रांसफर को दंड नहीं कहा गया लेकिन ट्रांसपोर्ट विभाग जैसे मलाई दार महकमे से पुरातत्व जैसे काम महत्वपूर्ण विभाग में ट्रांसफर अपने आप में अभूत कुछ कह जाता है| स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपनी सरकार की छवि सुधारने के लिए अशोक खेमका का साथ देने की घोषणा कर दी है इसके बावजूद श्री खट्टर पुराने सियासी ब्यान को ही दोहराने में लगे हैं”यह तो रूटीन ट्रांसफर था” प्रदेश सरकार का यह कदम इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि स्वयं खट्टर ने २९ मार्च को शासन +प्रशासन में फैले रिश्वत के बाजार को समाप्त करने का बीड़ा उठाया था २९ मार्च के एक ट्वीट में कहा गया है”राजनीती शक्ति अर्जन के लिए नही वरन जनता की सेवा के लिए है
हो सकता है कुछ छेत्रों में शासन के विरोधों की दिशा बदलने के लिए ऐसे जुगाड़ जरूरी समझे गए हों लेकिन क्षति तो हर हाल में क्षति ही है

मच्छर मार दवा के नाम पर२१.९०लाख के घोटाले की ऍफ़आईआर दर्ज:हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट

[चंडीगढ़]श्रीमती सोनियागांधी के हरियाणा में भाजपा पर हमलावर दौरे के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री अनिलविज के तेवर भी उग्र हो गए हैं |मच्छर मारने की दवा[Pyrethrum spray 2%] के नाम पर पानी सप्लाई किये जाने के घोटाले की तत्काल ऍफ़आईआर दर्ज कराइ गई है|२१ लाख ९० हजार का यह घोटाला कांग्रेस के शासन काल में हुआ बताया गया है |इसे पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने हरियाणा में किसानों की समस्याएं सुनते हुए हुड्डा सरकार की तारीफ करते हुए भाजपा की आलोचना की थी
पंचकुला के सेक्टर [पांच] के पोलिस स्टेशन में दर्ज कराइ गई ऍफ़आईआर संख्या [८७]में आरोप लगाया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के विभाग में मच्छर मारने की दवा के स्थान पर केवल पानी की सप्लाई की गई है |जिसकी कीमत २१.९० लाख बताई गई है|इसके अतिरिक्त मेडिकल कालेजों का ऐजी हरियाणा से स्पेशल ऑडिट कराने के भी आदेश दिए जा चुके हैं |हुड्डा शासन में ही दान की गई आँखों की बरबादी की कहानी संसद में भी गूँज चुकी है |इसकी भी जांच चल रही हैं |
मच्छर मारने की दवा के नाम पर घोटाला करने वाली फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के भी आदेश स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए जा चुके हैं |इसे पूर्व अनिलविज द्वारा ट्वीट करके भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार पर कर्जे के साथ साथ समस्याए भी विरासत में देने के आरोप लगाये जा चुके हैं, जिनको हल करने में आ रही परेशानियों का जिक्र भी किया गया है| इनमे भ्र्ष्टाचार के अलावा गेस्ट टीचर्स +कंप्यूटर टीचर+आदि की समस्याए भी मुह बाय खड़ी हैं |इसके आलावा भाजपा की सरकार के तेज तर्रार स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज विधान सभा में ही कांग्रेस को अंग्रेजों की ओलाद कह कर सनसनी फैला चुके हैं |
फाइल फोटो

कांग्रेस ने आज विधानसभा में अनिलविज के खिलाफ नारे लगाये और सदन के बिजनेस को बाधित किया

[चंडीगढ़]हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने अनिल विज के खिलाफ नारे लगाये और सदन के बिजनेस को बाधित किया|स्वास्थ्यमंत्री विज से माफ़ी की मांग आज भी उठाई गई | बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की संस्थापक अंग्रेज ऐ ओ ह्यूम के हवाले से कांग्रेस को अंग्रेजों की औलाद कहा था जिसपर विपक्षी कांग्रेस ने हंगामा किया|कांग्रेस का हंगामा आज भी जारी रखा | मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने स्थिति को संभालते हुए अनिल विज की टिपण्णी को सदन की कार्यवाही से निकलवाने में अहम भूमिका निभाई | लेकिन कांग्रेस विधायक अनिल विज से माफ़ी की मांग पर अड़े रहे | श्री विज ने माफ़ी मांगने से इंकार किया है और ट्वीट करके अपने आरोप को दोहराया है |श्री विज ने ट्वीट किया है
“कांग्रेस के जन्मदाता ऐ ओ ह्यूम ने 1857 में आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजी सेना की रहनुमाई कर क्रांतिकारियों के खिलाफ युद्ध लड़ तरक्की पायी थी”