Ad

Tag: HomeMinisterRajnathSingh

कैप्टेन+राजनाथ में मुलाकात के बाद राहुल ने केबिनेट विस्तार लिस्ट रिजेक्ट की


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाबी कांग्रेस चेयर लीडर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? यारा ये राहुल गाँधी ने तो हसाड़े मंसूबों पर पानी फेर कर रख दिया | हसाड़े जुझारू कैप्टेन साहब ने केबिनेट विस्तार के लिए लिस्ट सौंपी लेकिन राहुल ने उसे सिरे से ही नकार दिया |अब हसाड़े जैसे कार्यकर्ताओं का क्या होगा?

कैप्टेन+राजनाथ में मुलाकात बाद राहुल ने के. विस्तार लिस्ट रिजेक्ट की

कैप्टेन+राजनाथ में मुलाकात बाद राहुल ने के. विस्तार लिस्ट रिजेक्ट की

झल्ला

भापा जी १ आपजी की चिंता जायज है |लेकिन इस यक्ष प्रश्न का उत्तर प्राथनीय है के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह की लिस्ट के रिजेक्ट होंने के बाद कैप्टेन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले? या
फिर उनकी इस बैठक के पश्चात् राहुल ने लिस्ट रिजेक्ट की??

RajnathAsks To Give Information To All Applicants

[New Delhi]Rajnath,For Transparency,Asks To Give Information To All Applicants
Central Home Minister Rajnath Singh said
Officials should reply to every RTI application irrespective of what kind of information has been sought by the applicant, He asserted that the importance of the transparency law has increased in present times.
Addressing the inaugural function of the 11th annual Central Information Commission convention, Singh said his ministry was recently asked what is the action plan of the government against “a zombie or alien attack” and he had ensured that response is given to it.
Singh also inaugurated the e-court system in the Central Information Commission which will make the transparency panel go paperless in matters of appeals and complaints being processed by it.
The new system has come into place as the Commission has digitised over 1.5 lakh files with it, allowing people to file appeals and complaints online without any requirement of hard copy.
.Singh said over 40,000 suggestions were received on GST.
Speaking on the occasion, Minister of State for Prime Minister’s Office Dr Jitendra Singh said although there is no pend ency, the filing of such grievances has gone up from about two lakh annually when the new government was formed to eight lakh now.
Quoting a couplet of Mirza Ghalib, Singh, while taking a veiled dig at UPA government, said people file grievances because they have hope of them being resolved.
He said a higher number of RTI applications are being processed but still the numbers are increasing.
“We cannot check corruption by laws,” Singh said.
Underlining the menace of frivolous RTI applications, Singh said one must test it on a couple of parameters to “avoid the avoidable” RTI applications like whether the motive is public or personal.
Chief Information Commissioner Radha Krishna Mathur also highlighted the system being choked by a single RTI user as among 35,000 pending cases before the Commissioner, about 4,000 have been filed by a single person.

पत्रकारों ने कब्रों से पत्थर निकाल कर महबूबा पर मुफ्त में फैंके ;मुफ़्ती को तो नाराज होना ही था

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

उत्तेजित कश्मीरी पत्रकार

ओऐ झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओऐ कश्मीर की वजीरे आजम ने अपने घर में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और मेहमाननवाजी दिखाने के बजाय प्रेसवार्ता के दौरान महबूबा ने “आपा” ही खो दिया और पत्रकारों का अनादर करते हुए वार्ता को समाप्त कर दिया

झल्ला

भापा जी! भटके कश्मीरी युवा नए पत्थर फैंक रहे हैं तो फोर्सेज पेलेट्स चला रही हैं लेकिन आप लोगों ने तो कब्रों से निकाल कर सीएम् और केंद्रीय गृहमंत्री पत्थर चलाने शुरू कर दिए
इसके बावजूद सी एम् ने मेहमान नवाजी दिखाते हुए आप लोगों को चाय पीकर जाने के लिए जरूर कहा था
झल्ले विचारानुसार पत्रकारों ने तो कब्रों से पत्थर निकाल कर महबूबा पर मुफ्त में फैंके ;मुफ़्ती को तो नाराज होना ही था

Centre To Designate Nodal Officer To Redress Kashmiri People Grievances

The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh and the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Ms. Mehbooba Mufti addressing a press conference, in Srinagar

The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh and the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Ms. Mehbooba Mufti addressing a press conference, in Srinagar

[Srinagar,J&K]Centre To Designate Nodal Officer To Redress Kashmiri People Grievances
Nodal officer to be designated in MHA to address grievances of Kashmiri people directly: Home Minister Rajnath Singh Gave This Assurance In Srinagar
Interacting with the media before winding up his visit, Rajnath Singh announced that a nodal officer will be designated in MHA to address the grievances of the people of Kashmir directly.
Union Home Minister Rajnath Singh met about 20 delegations of civil society+some more political parties+Pahari community leaders + several individuals on the second day of his visit to Srinagar today.
A six-member delegation of the resident Sikh community discussed with the Union Home Minister the concerns of minorities in the state.
A 3-member delegation of Panthers Party also met Shri Rajnath Singh.
Earlier a delegation of Coordination Committee of the Janata Dal (United) also met the Union Home Minister.
Later, the Chief Minister of J&K, Ms. Mehbooba Mufti met the Union Home Minister. The two leaders held detailed discussions on security situation and reviewed development projects.
The Union Home Minister also held a meeting with the Governor NN Vohra and State Cabinet Ministers led by Deputy Chief Minister Dr Nirmal Kumar Singh.
Interacting with the media before winding up his visit, Rajnath Singh announced that a nodal officer will be designated in MHA to address the grievances of the people of Kashmir directly.Raj Nath Singh said
Security personnel told to exercise maximum restraint. Appeal to all Kashmiris not to play with the future of youth in the Valley
Do not question our understanding of the situation.Trying to find solutionWill give alternative to pellet guns soon
More than 4000 security personnel injured. Will appeal to people not to forget the role they played during floods in Kashmir
Want to bring all-party delegation to Kashmir. Have told CM Mehbooba Mufti to make arrangements for it,
Rajnath Singh, accompanied by the Union Home Secretary Rajiv Mehrishi and Senior Officers of MHA, returned New Delhi later this afternoon.
During his two-day stay at the Nehru Guest House in Srinagar, the Union Home Minister held over ten meetings yesterday with a wide spectrum of political parties and chaired a meeting of Senior Officers of Security Agencies and State Government to review the security situation in the Kashmir Valley. Delegations of all major political parties including the state’s ruling PDP and BJP, main opposition National Conference, besides Congress, CPI(M), regional People’s Conference, People’s Democratic Front and Democratic Party Nationalists held talks with Rajnath Singh.
During his two-day visit the Union Home Minister met about 400 persons in 30 delegations and received their inputs on the J&K situation. He also appealed to the people to help maintain law & order and restore peace.
Mebooba said 95 % people want peaceful solution through dialogue, only five % derailing the process
Photo Caption
The Union Home Minister, Rajnath Singh and the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Ms. Mehbooba Mufti addressing a press conference, in Srinagar on August 25, 2016.

Rajnath Speaks Nitish Regarding Ambush On CRPF: 10 Commandos Killed

[New Delhi,Patna]Union Home Minister speaks to Bihar CM regarding the ambush on CRPF team in Aurangabad region
The Union Home Minister Rajnath Singh spoke to the Bihar Chief Minister Shri Nitish Kumar regarding the ambush on Central Reserve Police Force (CRPF) team in Aurangabad region.
The Home Minister has instructed DG, CRPF to rush to Aurangabad to assess the situation post the ambush.
Shri Singh expressed his heartfelt condolences to the families of martyred CRPF personnel. He also prayed for the speedy recovery of the injured.
At least ten CRPF (Central Reserve Police Force) commandos belonging to its elite 205th COBRA battalion were killed and five others injured in a Naxal IED blast in the jungles of Bihar’s Aurangabad district,
The jawans of the COBRA unit were ambushed in the IED blast after which an encounter started yesterday afternoon between the two resulting in the killing of three naxals by late night,
The incident was reported from Chakarbanda-Dumarinala forests of the said district, bordering Gaya.
Some arms and ammunition, including an AK-47 rifle, INSAS rifle and under barrel grenade launcher were also recovered from the site.
five other personnel were critically injured in the fierce gun battle that ensued after the IED (Improvised Explosive Device) blast.
The jawans belonged to the 205th COBRA battalion and were deployed in the state for conducting anti-naxal operations.
This is one of the biggest casualties of the elite COBRA unit which has been raised by the CRPF for undertaking special jungle warfare operations.
File Photo
Home Minister With Army General

आतंकवाद से पीड़ितों के लिए केंद्र ने बड़ाई मुआवजा राशि:कश्मीर में शांति बहाली को इमाम भी आये

[नई दिल्ली,श्रीनगर] आतंकवाद से पीड़ितों के लिए केंद्र ने बड़ाई मुआवजा राशि:कश्मीर में शांति बहाली को इमाम भी आये
सीमा पार से फायरिंग में मरने वाले नागरिक को पांच लाख रुपये का मिलेगा मुआवजा|पूर्व में यह राशि रु तीन लाख थी|
आतंकवादी और माओवादी हिंसा के मामले में मुआवजा राशि तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पार फायरिंग में मरने वाले नागरिक को पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की स्‍वीकृति दी है।
आतंकवादी और माओवादी हिंसा में मरने वाले को भी मुआवजा राशि तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है।
आतंकी हमला, नक्‍सली हिंसा तथा सीमा पार से फायरिंग, बमबारी और आईईडी विस्‍फोट में व्‍यक्ति के मरने पर समान रूप से पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। यह राशि मृतक के परिजन को दी जाएगी। इन कारणों से 50 प्रतिशत या उससे अधिक असमर्थता या अक्षमता के मामले में भी व्‍यक्ति को पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी। मुआवजा राशि इस शर्त पर दी जाएगी कि सरकार द्वारा मृत व्‍यक्ति के परिवार के किसी सदस्‍य को रोजगार नहीं दिया गया है|
इसके अलावा इमामों ने भी आतंकवाद के विरुद्ध सम्पर्क अभियान छेड़ने की घोषणा की है
अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुखिया डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के नेतृत्व में इमामों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर घाटी में उत्पन्न हालात को देखते हुए आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने यह आशा व्यक्त की कि भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए तात्कालिक आधार पर हर संभव कदम उठायेगी।
उन्होंने कहा कि इस्लाम में आतंकवाद और हिंसा का कोई स्थान नहीं है और इसके लिए सभी हितधारकों के साथ बातचीत करने की जरूरत है। उन्होंने इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि अधिकारियों को आस्था और विश्वास के माहौल को बेहतर बनाने के लिए कश्मीर के लोगों की वैध चिंताओं को दूर करना चाहिए।
इमामों ने गृह मंत्री को आश्वासन भी दिया कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही शांति बनाए रखने के लिए लोगों से बात करने हेतु जम्मू-कश्मीर जाएगा।
आज प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख लोगों में प्रमुख शिया अलीम मौलाना कल्बे राशिद रिजवी, प्रमुख इस्लामी विद्वान मौलाना जफर जनकपुरी, संसद मार्ग मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, मुख्य काजी मुफ्ती अफरोज आलम कासमी, इस्लामी विद्वान कारी मियां, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम (एनएमएफडीसी) के पूर्व अध्यक्ष, मोहम्मद मजहारी और अन्ना आंदोलन के सह-संस्थापक मुफ्ती शमूम काशमी भी शामिल थे।
फोटो कैप्शन
A delegation of Imams led by Dr. Imam Umer Ahmed Ilyasi, Chief All India Imams Organisation, calling on the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in New Delhi on July 12, 2016.

राजनाथ ने एनडीएमसी अधिकारी के निधन पर दुःख व्यक्त किया,२५ लाख रु दिए

[नई दिल्ली]राजनाथ ने एनडीएमसी अधिकारी के निधन पर दुःख व्यक्त किया,२५ लाख रु दिए
श्री एम एम खान की 16 मई, 2016 को हत्‍या कर दी गई थी।
केंद्रीय गृहमंत्री राज नाथ सिंह ने एनडीएमसी अधिकारी एम एम खान के निधन पर दुःख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को २५ लाख रु दिए
श्री सिंह ने कहा है कि श्री एम एम खान एनडीएमसी के समर्पित और ईमानदार कर्मचारी थे। दिल्‍ली पुलिस ने घटना के 48 घंटों के अंदर श्री एम एम खान की हत्‍या के सभी सात अभियुक्‍तों को गिरफ्तार कर लिया। केंद्रीय गृहमंत्री ने श्री एम एम खान के परिवार को संवेदना संदेश में कहा है कि श्री खान के परिवार को सभी संभव समर्थन दिया जाएगा।
श्री सिंह ने स्वर्गीय खान के परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। गृहमंत्री के निर्देश पर एनडीएमसी ने दिवंगत श्री एम एम खान की पत्‍नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का प्रस्‍ताव किया है। एनडीएमसी के कर्मचारियों ने भी श्री एम एम खान के प्रति एकजुटता दिखाते हुए अपना ए‍क दिन का वेतन श्री एम एम खान के परिवार को देने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में गृहमंत्रालय और एनडीएमसी दिवंगत श्री एम एम खान के परिवार के साथ है।

राजनाथसिंह ने सीआईएसएफ के४७वें स्थापनादिवस पर साइबर खतरों के प्रति आगाह किया

Home Minister Inspecting Parade of CISF

Home Minister Inspecting Parade of CISF

[नई दिल्ली]सीआईएसएफ के ४७ वें स्थापना दिवस पर राजनाथ सिंह ने फ़ोर्स को साइबर सुरक्षा खतरों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को साइबर सुरक्षा खतरों का सामना करने के लिए तैयार रहने को प्रोत्‍साहित किया।
गाजियाबाद में सीआईएसएफ का 47 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर आयोजित परेड को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रेखांकित किया कि साइबर सुरक्षा खतरा और हैकिंग बड़ी सुरक्षा चिंताओं के रूप में उभर रही हैं क्‍योंकि साइबर खतरा आतंकवाद का केवल एक नया पहलू है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत विश्व की 10 सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्थाओं में से एक है और दो वर्षों के भीतर हमारी अर्थव्‍यवस्था दो ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। इस तथ्य का अनुमान विश्व के अग्रणी अंतरराष्‍ट्रीय विश्लेषकों ने लगाया है। हमारे दुश्‍मन इस बात को पसंद नहीं कर रहे और इसीलिए वे हमारी सामरिक परिसंपत्तियों एवं अहम प्रतिष्‍ठानों जैसे सॉफ्ट टार्गेट पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सीआईएसएफ को हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, नाभिकीय बिजली संयंत्रों एवं अन्य उच्च मूल्य वाले प्रतिष्‍ठानों समेत ऐसी ही संवेदनशील परिसंपत्तियों की सुरक्षा का प्रमुख प्रहरी बनने के लिए अपनी मूल क्षमता को बढ़ाना होगा। गृह मंत्री ने कहा कि मुस्कराहट के साथ सुरक्षा के अपने ध्‍येय के साथ सीआईएसएफ विकास की दिशा में भारत की प्रगति का एक बराबर का साझीदार है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने वाम चरम पंथ प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती समेत विभन्‍न क्षेत्रों में सीआईएसएफ के पेशेवर रवैये की सराहना करते हुए कहा कि सीआईएसएफ निजी क्षेत्र की 126 कंपनियों को सुरक्षा परामर्श सेवाएं भी प्रदान कर रहा है और इसके परिणामस्वरूप उसने सालाना 7 करोड़ रूपये का राजस्व भी अर्जित किया है। राजनाथ सिंह ने महिला प्रतिनिधित्व के मामले में सभी केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में अग्रणी स्थान बनाये रखने के लिए भी सीआईएसएफ की सराहना की।
समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीआईएसएफ के महानिदेशक सुरेंदर सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश पर सीआईएसएफ हर चार से छह महीनों पर अपनी कमान के तहत विभिन्न परिसंपत्तियों के सुरक्षा लेखा के काम को भी अंजाम दे रहा है। इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने प्रतिभाशाली सीआईएसएफ अधिकारियों एवं जवानों को मेडल प्रदान किए एवं सीआईएसएफ की पत्रिकाओं ‘ सेंटीनल’ एवं ‘संरक्षिका’ का विमोचन भी किया।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh addressing at the 47th Raising Day function of the CISF, in Ghaziabad on Friday, March 11, 2016.
The Director General, CISF, Shri Surender Singh is also seen.

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया

[मुंबई]बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया|
मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बांद्रा स्थित उनके आवास पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया।
अभिनेता की पत्नी सायरा बानो की मौजूदगी में सिंह ने 93 वर्षीय अभिनेता को एक पदक+एक प्रमाणपत्र + एक शॉल से नवाजा
जिस समय उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जा रहा था उस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी 2015 को सरकार ने हिन्दी फिल्म अभिनेता कुमार, अमिताभ बच्चन और कुछ अन्य लोगों को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
हालांकि, बीमार होने के कारण कुमार अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में शामिल नहीं हो सके थे जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अन्य पदम पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया था।

आईएस किसी खास देश नहीं,बल्कि दुनिया के लिए खतरा है,भारत इसके प्रति सजग है:राजनाथ सिंह

[नयी दिल्ली] आईएस किसी खास देश के लिए नहीं,बल्कि दुनिया के लिए खतरा है और भारत इसके प्रति चौकस है| यह आश्वासन आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया |
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत पेरिस हमलों के बाद आतंकवादी समूह आईएस से पेश खतरे के प्रति चौकस है।
सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,
आईएसआईएस[isis]किसी खास देश के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है। भारत आईएसआईएस के प्रति चौकस है।
पेरिस पर शुक्रवार की रात को आतंकवादी हमलों की एक श्रंखला में 129 लोगों की मौत हो गई।फ्रांस के भी सीरिया पर ताबड़तोड़ हमले जारी है
फ्रांस के एक स्टेडियम के पास कम से कम दो विस्फोट हुए जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदे फ्रांस और जर्मनी के बीच एक दोस्ताना फुटबाल मैच देख रहे थे।
इन हमलों के बाद ओलांदे ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी
मालूम हो के भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान के अनुसार 20 के करीब भारतीय इराक-सीरिया में आईएसआईएस के लिए लड़ रहे हैं।
उनमें महाराष्ट्र के कल्याण के दो युवा,
आस्ट्रेलिया आधारित एक कश्मीरी,
तेलंगाना का एक युवक,
कर्नाटक का एक शख्स,
ओमान आधारित एक भारतीय और
सिंगापुर आधारित एक भारतीय शामिल है।
पिछले साल, आईएसआईएस के साथ करीब छह माह गुजारने के बाद कल्याण का एक युवक घर लौटा था।
उसे मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया।
आईएसआईएस के लिए लड़ते हुए मारे जाने वाले छह भारतीय में इंडियन मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी, महाराष्ट्र के दो और तेलंगाना का एक शख्स शामिल है।
संयुक्त अरब अमीरात ने आईएसआईएस के साथ संपर्क का संदेह जताते हुए 15 सितंबर को चार भारतीय को भारत भेजा था। सितंबर में ही उसने 37 वर्षीय महिला अफशा जबीं उर्फ निकी जोसफ को भारत भेजा था जो कथित रूप से आईएसआईएस के लिए युवकों की भर्ती कर रही थी।
अभी तक 17 युवकों को सीरिया जाने से रोका गया। उनमें से ज्यादातर तेलंगाना के थे