Ad

Tag: Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs

संसद में वार्षिक बजट सत्र शुरू:राष्ट्रपति का अभिभाषण जारी:पीएम अच्छे वातावरण को आशान्वित

[नई दिल्ली]संसद में वार्षिक बजट सत्र शुरू:राष्ट्रपति का अभिभाषण जारी:पीएम अच्छे वातावरण को आशान्वित संसद के संयुक्त सत्र में वार्षिक बजट पर राष्ट्रपति का भाषण जारी है| आज के भाषण में मुख्य रूप से महात्मा गांधी के आलावा जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदि की कुटेशन्स गूंजी |
सबसे वर्तमान में ज्वललन्त शील भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर सरकार ने किसानो के हितों को सर्वाधिक महत्व देने का आश्वासन दियाहै |और सांसदों से अपनी निधि का ५०% स्वच्छ भारत अभियान में खर्च करने का आग्रह किया गया है |अपनी सरकार की सात माह की उपलब्धियों में जन धन योजना+अर्बन डेवलपमेंटमिशन +स्मार्ट सिटी प्रोग्रेम+जीडीपी ग्रोथ+महंगाई पर नियंत्रण आदि का उल्लेख किया जा चूका है|न्यायायिक सुधारों का आश्वासन दिया गया है|
बजट सत्र में जाने से पूर्व प्रधान मंत्री ने मीडिया को सम्बोधित किया

The President, Shri Pranab Mukherjee, and other dignitaries arrives, at Parliament on beginning of Budget Session of Parliament, in New Delhi on February 23, 2015.

The President, Shri Pranab Mukherjee, and other dignitaries arrives, at Parliament on beginning of Budget Session of Parliament, in New Delhi on February 23, 2015.

उन्होंने कहा कि आज संसद के बजट सत्र का आरंभ हो रहा है। हमारी सरकार के लिए यह पूर्ण समय का अवसर पहली बार आया है। लोकतंत्र में, लोकतंत्र के इस मंदिर में, संवाद हो, हर विषय पर गहराई से बहस हो, और इस मंथन से अमृत निकले, जो देश के गरीब से गरीब के काम आए – इस संकल्प के साथ यह बजट सत्र का आरंभ हो रहा है। पीएम ने बताया कि कल भी मैं बहुत लम्बे समय तक सभी साथी दलों के नेताओं से मिला था, उनके विचार भी सुने हैं, और हमारा प्रयास रहेगा कि देशहित के हर महत्वपूर्ण इशू पर गहरी चर्चा हो।
बजट सत्र किसी भी सरकार के लिए अत्यंत महत्वरपूर्ण अवसर होता है। देश के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। सामान्य मानव की आशा-आकांक्षाओं की पूर्ति करने का प्रयास बजट में झलकता है। और मुझे विश्वास है कि बजट सत्र बहुत ही अच्छे वातावरण में, सहयोग के वातावरण में, और कुछ अच्छा करने की दिशा में मिलकर के प्रयास करने का एक अच्छा अवसर बनकर के रहेगा।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi giving statement to the media ahead of Budget Session of Parliament, in New Delhi on February 23, 2015.
The Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs,
Shri M. Venkaiah Naidu, the Minister of State for Skill Development & Entrepreneurship (Independent Charge) and Parliamentary Affairs, Shri Rajiv Pratap Rudy and the Minister of State for Minority Affairs and Parliamentary Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi are also seen.

सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर शहरी आवास मिशन देगा सबको मकान:वर्ल्ड हैबिटैट डे

शहरी आवास मिशन सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर होगा।
आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के अनुसार सरदार पटेल के नाम पर होगा शहरी आवास मिशन |
आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री, एम. वेंकैया नायडू ने आज ‘विश्‍व पर्यावास दिवस- शहरी झुग्‍गियों की पुकार’ नाम के कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय ने किया था।
श्री नायडू ने शहरी नियोजन की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इससे झुग्‍गी-झोपड़ी मुक्‍त भारत सुनिश्‍चित हो सकेगा। उन्‍होंने कहा कि फिलहाल सरकार झुग्‍गी-झोपड़ी कॉलोनियों के विकास को इमारतों की मंजिलों की संख्‍या बढ़ाकर प्रोत्‍साहित कर रही है। उन्‍होंने कहा कि झुग्‍गीवासी सिर्फ एक छत पाने के हकदार नहीं हैं, बल्‍कि उन्‍हें सुरक्षित और स्‍वस्‍थ वातावरण, वाजिब भाड़े में परिवहन और प्रकाश व्‍यवस्‍था, सुरक्षित और स्‍वच्‍छ पेयजल, रोजगार और सशक्‍तीकरण की जरूरत है।
श्री वेंकैया नायडू ने जानकारी दी कि शहरी आवास मिशन जल्‍दी ही शुरू किया जाएगा और यह सरदार पटेल के नाम पर होगा। इसके अंतर्गत 2022 तक सभी को मकान देना सुनिश्‍चित कर दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के हर परिवार को घर के आह्वान पर किया जा रहा है और वर्ष 2022 तक तीन करोड़ मकान बनाए जाएंगे। इनमें से अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, कम आय समूहों के लिए होंगे और इनका निर्माण पब्‍लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के अंतर्गत किया जाएगा। ब्‍याज सब्‍सिडी भी दी जाएगी और इसके लिए आवास क्षेत्र को संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि इन कार्यों के लिए रुपए 50 लाख करोड़ की जरूरत पड़ेगी। इसमें से आवास के लिए 22.5 लाख करोड़, मूल सुविधा विकास के लिए साढ़े 16 लाख करोड़, शहरी सफाई के लिए 62 हजार करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी। स्‍मार्ट सिटी बनाने के लिए भी रकम का इस्‍तेमाल किया जाएगा।
प्रमुख संबोधन प्रस्‍तुत करते हुए एक गैर-सरकारी संगठन ‘स्‍पार्क’ की संस्‍थापक निदेशक और पद्म श्री से सम्‍मानित सुश्री शीला पटेल ने जोर देकर कहा कि यह समाधान गरीबों के लिए होगा और परियोजनाएं बनाने तथा उन पर अमल में उन्‍हें भागीदार बनाया जाएगा। संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव श्री बान की मून का संदेश पढ़कर सुनाया गया।
श्री वेंकैया नायडू ने विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रीमती अनिता अग्‍निहोत्री (संयुक्‍त सचिव), आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के अधिकारी और कई देशों के राजनयिक मौजूद थे। The Union Minister for Urban Development, Housing and Urban
फोटो कैप्शन
Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu releasing the “Metropolitan Cities of India”, at the ‘World Habitat Day’ function, in New Delhi on October 09, 2014.