Ad

Tag: HSPhulka

“डोप टेस्ट” में नेताओं को छूट पर नेताओं ने कैप्टेन पर हमला बोला

[अमृतसर,चंडीगढ़] “डोप टेस्ट” में नेताओं को छूट पर नेताओं ने कैप्टेन पर हमला बोला
कैप्टेन को “डोप टेस्ट” के निर्णय पर विभिन्न नेताओं ने अपने अंदाज में घेरा |अकाली दल के सर्वोच्च नेता और पूर्व उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल और केंद्र में उनकी पत्नी हरसिमरत कौर ने नेताओं पर डोप टेस्ट अनिवार्य किये जाने की मांग की है|
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार द्वारा डोप टेस्ट की घोषणा का स्वागत किया गया है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने नेताओं के डोप टेस्ट की भी मांग की है|
सुखबीर की पत्नी और केंद्र सरकार में कद्दावर मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर ने मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा हे के डोप टेस्ट का पालन सबसे पहले उन नेताओं को करना चाहिए जिन्होंने ७०% पंजाबियों को नशेड़ी कहा था|
गौरतलब हे के नशे पर बादलों के खिलाफ अभियान छेड़ने वाले कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में सत्ता तो हथिया ली लेकिन नशे के कारोबारियों के लिए फांसी की मांग की और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख करके इतिश्री कर ली |अब पोलिस और कर्मियों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य किया गया है लेकिन मंत्री+विधायक को इससे छूट दी गई है जिसे लेकर वे आजकल सभी के निशाने पर हैं| आम आदमी पार्टी के नेता एच एस फुल्का ने भी अपने अंदाज में सरकार को घेरते हुए कहा के वह भी डोप टेस्ट करवाने को तैयार हैं उन्हें इसके लिए निर्धारित लेबोरेटरी का पता बताया जाय

फुल्का,१९८४ के नरसंहार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने के लिए,संयुक्तराष्ट्र असेम्ब्ली के समक्ष जायेंगे

[नई दिल्ली,लुधियाना]फुल्का ने१९८४ के नरसंहार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने के लिए संयुक्तराष्ट्र के समक्ष जाने की घोषणा की
आप पार्टी छोड़ने के एक दिन के भीतर पहली जीत का दावा करते हुए फुल्का ने १९८४ के नरसंहार को यूं ऐन[UN] असेंबली के समक्ष उठाने की घोषणा की|
1984 के नरसंहार को मुद्दा बना कर आप पार्टी से अपना इस्तीफा देकर राष्ट्रीय समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर आने से उत्साहित एचएस फुल्का ने
अब संयुक्त राष्ट्र के समक्ष जाने का निर्णय लिया है |जिसके पश्चात 25 सितंबर के इस प्रदर्शन के बाद, यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन जाएगा।
जिसके फलस्वरूप सरकार और न्यायपालिका न्याय करने को बाध्य होजाएंगे|

“आप” के एचएस फुल्का ने अपने इस्तीफे का ठीकरा नरेंद्र मोदी के सर ही फोड़ा

[दिल्ली,लुधिआना] “आप” के एचएस फुल्का ने भी अपने इस्तीफे का ठीकरा नरेंद्र मोदी के सर ही फोड़ा| गौरतलब है के पिछले दिनों एचएस फुल्का ने आप पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था |जिसे लेकर भाजपा ने अरविन्द केजरीवाल की तानाशाही को निशाना लगाया था इसीका जवाब फुल्का ने दिया है
एडवोकेट फुल्का की दलील के अनुसार उन्होंने मोदी सरकार का रवैया और 84 नरसंहार के पीड़ितों के लिए न्याय के प्रति उदासीनता को लेकर इस्तीफा दे दिया है।
पिछले दिनों फुल्का ने अपनी “आप” पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया था|इसके लिए भाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा था के अरविन्द केजरीवाल की तानाशाही के खिलाफ इस्तीफ़ा दिया गया है |गौरतलब है के फुल्का १९८४ के दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत हैं|
भाजपा के इन आरोपों को फुल्का ने गलत बताया
मोदी सरकार पर दंगों के मुख्य आरोपी सज्जन कुमार +जगदीश टाइटलर को सजा नहीं दिलवा पाने केआरोप भी लगाये गए हैं केंद्र सरकार से कोई सहयोग नहीं मिलने और पार्टी में व्यवस्तता के कारण इस्तीफा देना पढ़ा