Ad

Tag: IndaiNewsSatire

मीडिया के साथ ही अदालतों में लम्बित मामलों के निस्तारण पर दलील ज्यादा अपील करेगी

#चतुरवकील
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है? ओए आजकल माननीय अदालतों के बजाय मीडिया में मुकद्दमों के ट्रायल हो रहे हैं।ओए इससे तो कोर्ट में लम्बित मामलों को प्रभावित करने की कुचेष्टा की जा रही है
#झल्ला
Polish_20201009_081852189भापा जी मीडिया के साथ ही अदालतों में लम्बित मामलों के निस्तारण पर दलील ज्यादा अपील करेगी
मीडिया पर भड़ास निकालते हुए अगर अदालतों में लम्बित मामलों के शीघ्र निस्तारण की दलील भी दे डालते तो आपकी पैरवी शायद ज्यादा अपील करती ।वैसे माननीय जज लम्बित मामलों को छोड़ कर स्वत् संज्ञान लेकर मुकद्दमे सुनने लगते है तो क्या मुकद्दमे चुनने के लिए इसमे कोई दिशा निर्देश है

आम आदमी अपनी बात संसद में कब उठा पायेगा?

#भजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया!ये विपक्षियों ने क्या अंधी मचा रखी है
ओए हसाडे धाकड़ पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने मजबूती से #संसद का #मानसूनसत्र 14 सितंबर से शुरू करवाने का निर्णय लिया है तो ये बिना पेंदी के विपक्षी #प्रश्नकाल को ही उछालने में लग गए ।ओए कोविड के खतरों से सारे बचाव करने के बाद शुरू करे जा रही संसद में अतारांकित प्रश्न भी पूछे जा सकते है मगर ये लोग तो प्रश्नकाल में शोरमचाने पर ही तुले हैं
#झल्ला
सेठ जी! ये बताओ कि मुझ जैसे आम आदमी अपनी बात संसद में कब उठा पायेगा???

अरविन्द केजरीवाल आखिरकार”चारा फेम”लालू की प्यार की झप्पी में आ ही गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ए क्या ष्टराग मचा हुआ है?ओये हसाडे मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल जी को बिहारी लालू प्रसाद यादव ने जफ्फी क्या पाली ये सारे के सारे उनके पीछे ही पढ़ गए हैं |ओये आज केजरीवाल जी ने भी स्पष्ट कर दिया है के उन्होंने भ्रष्ट लालू को जफ्फी नहीं डाली बल्कि लालू ने खुद ही स्टेज पर आगे बढ़ कर केजरीवाल जी को गले लगाया था|

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी आप जी के सारे विरोधी और समर्थक यही तो कह रहे हैं के आपजी के केजरीवाल जी भ्रष्ट लालू प्रसाद यादव के गले मिल गए+जफ्फी पा ली +उनकी झोली में जाने के लिए बिहारी मंच पर चले ही गए +आखिरकार”चारा फेम”लालू की प्यार की झप्पी में आ ही गए

सरकारी चिकित्सा व्यवस्था को प्राइवेट पर निर्भर कर अपना उल्लू साधना सबके फायदे का ही खेल है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साही मेरठी डाक्टर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये केंद्रीय कृषिमंत्री संजीव बालियान ने ”लोकप्रिय”अस्पताल में ”हार्ट सेंटर एंड क्रिटिकल केयर यूनिट का फीता काट डाला |ओये अब मेरठ में ही अच्छी सुविधा सस्ते में मिलेगी और हसाडे प्रोफेशन के लोग भी फायदे में रहेंगे |ओये हसाड़ी और मरीजों की हो जानी है बल्ले बल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी देश में अकाल की स्थिति है खाद्यान के भाव छतों को छु रहे हैं लेकिन कमाल है के केंद्रीय राज्य कृषिमंत्री प्राइवेट अस्पताल के एक वार्ड का उद्घाटन कर रहे हैं |
माननीय अब ये मत कहना के बीमारियों के बढ़ने पर अस्पतालों की जरूरत भी बढ़ रही है क्योंकि मेरठ के दस हजार परिवारों के लिए खुली केंद्रीय स्वास्थ्य केन्द्रों[CGHS] में मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन त्योहारों के दौरान डाक्टर कम किये जा रहे हैंजाहिर हैं सरकारी व्यवस्था को प्राइवेट पर निर्भर बना कर अपना पल्लू झाड़ना आप लोगों के लिए फायदे की बात ही होगी| अरे भापा जी !सरकारी चिकित्सा व्यवस्था को प्राइवेट पर निर्भर कर अपना उल्लू साधना सबके फायदे की ही बात है

मोदी भापे ,आलू+प्याज आवश्यक वस्तु अधिनियम की पिस्टल का ट्रिगर दबाने के लिए उंगलियां भी तो दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां देख हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने एक झटके में पुराने भारी भरकम कृषि मंत्री शरद पवार के आदेशों को पलटते हुए आलू और प्याज को आवश्यक वस्तुओं के अधिनियम १९५५ में डाल दिया है| अब देखेंगे कौन गरीबों के पेट पर लात मार कर आलू और प्याज की काला बाजारी करता है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी ठीक है मोदी भापे ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की पिस्टल का लाइसेंस जारी कर दिया है लेकिन इसका ट्रिगर दबाने के लिए नई उंगलियां भी तो लाओ

अखिलेश यादव का माथा चौड़ा है तभी डिटर्जेंट दूध भी सर माथे रख कर पतनाला केंद्र पर ही गिरा दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया इन विपक्ष वालों ने तो नाक में दम करके हुआ है | विधान सभा को चलने ही नहीं दे रहे |अब देखो बिजली+भ्र्ष्टाचार + अपराधों के बेसुरे राग गाते गाते अब ये लोग दूध को ही लेकर बैठ गए भाई ठीक है ये तो हम मान रहे हैं कि हसाडे प्रदेश में भी १५/= में डिटर्जेंट दूध बना कर ५०/=में बेचा जा रहा है लेकिन इसमें हम क्या कर सकते हैं ?हसाडे वड्डे नेताओं ने सदन में फरमा दिया है कि केंद्र सरकार को इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस नियम बनाना चाहिए

झल्ला

मान गए पहलवान जी वाकई आपजी के नेता जी की तरह ही मुख्य मंत्री अखिलेश यादव का भी माथा बेहद चौड़ा है तभी सारी बातें माथे पर रख लेते हैं |खाद्य विभाग को पाल पोस कर दीवाली से पहले ही पतनाला केंद्र सरकार पर ही गिरा दिया

बिहार में सारी सत्ता जाती देख कर नितीश और लालू ने आधी बांटने पर समझौता किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जनता दल[यूं] चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां, ओये बड़े आये थे भाजपा वाले हसाड़ी बिहार में सरकार को गिराने ! ओये अब हसाडे नाल आर जे डी के लालू प्रसाद यादव अपने २१ विधायकों के साथ भी आ गये हैं अब तो हमने १५ वी विधान सभा के आज के तेरहवें सत्र में बहुमत हासिल करके भाजपा के दावानल पर पाणी फेर ही देना है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाना साईंस का बहुत पुराणा फंडा है कि माइनस +माइनस =प्लस हो जाते हैं |वड्डों का भी अखःआण [कहना]है कि सारी जाती देख के आधी लीजिये बाँट|अभी भी नहीं समझे अरे भापा जी बिहार में सारी सत्ता जाती देख कर नितीश और लालू ने आधी बांटने पर समझौता कर ही लिया है