Ad

Tag: India New Satire

पहलीआज़ाद सरकार और 1947 के विस्थापितों के योगदान को भुलाया

#आज़ादहिंदफौज का भुलाया जा चुका सिपाही
ओए झल्लेया! मुबारकां
ओए तुझे याद भी है?
आज के दिन हसाडे नेताजीसुभाषचंद्रबोस जी ने पहली आज़ाद सरकार बना कर अंग्रेजों को चेतावनी देकर भारतवासियों में एक नई उम्मीद जगाई थी
#झल्ला
भापा जी! नेताजी को लख लख को सैलूट है । जैसे आपलोगों के बलिदान को इतिहास में उचित स्थान नही मिला ठीक उसी तरह 1947 में लुटे पिटे ,विस्थापितों को ना केवल भुला दिया गया वरन उनके हक के #कंपनसेशन क्लेम तक लूट लिए गए

सुप्रीमकोर्ट जी!आम आदमी के दर्द की चीखें हुक्मरानों के कान से कोसों दूर

#अनुभवीवकील
ओए झल्लेया!
ये क्या हो रहा है?
ओए कोरोनावधि में भी सरकार ब्याज पर ब्याज वसूल कर आम आदमी की कमर तोड़ने पर तुली हुई है।कहने को तो सरकार इस चक्रवृद्धि ब्याज को माफ कर रही है लेकिन एक माह से ज्यादा हो गया मगर अभी तक फ़ाइल खिसकाने वाले सरकारी पहिये जाम हुए पड़े है।ओए माननीय #सुप्रीमकोर्ट ने भी आम आदमी की दिवाली को ना बिगाड़ने के आदेश दे दिए है
#झल्ला
भापा जी !सुप्रीमकोर्ट जी!आम आदमी के दर्द की चीखें हुक्मरानों के कान से कोसों दूर हैं
।अब देखों सात दशकों से 1947 के पीड़ित अपने हक के #कंपनसेशनक्लेम के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन संसद तो क्या माननीय #सुप्रीमकोर्ट भी स्वतः संज्ञान नही ले रही

नेताओं के मनोरोग दूर हों तो जनता अपने आप सुखी हो जाए#विश्वमानसिकस्वास्थ्यदिवस

#मनोरोगी
ओए झल्लेया ये क्या हो रहा है?#विश्वस्वास्थ्यसंगठन मनोरोगों के प्रति जन जागृति के लिए प्रत्येक वर्ष आज के दिन मानसिकस्वास्थ्यदिवस मनाता आ रहा है लेकिन यार मनोरोगियों की तो संख्या बढ़ती जा रही है।हसाडे अपने मुल्क में ही मनोरोगियों की संख्या 10% तक बताई जा रही है
#झल्ला
भापाIMG-20201010-WA0008 जी ! नेताओं के मनोरोग दूर हों तो जनता अपने आप सुखी हो जाए#विश्वमानसिकस्वास्थ्यदिवस
मनोरोगियों के स्वास्थ्य के ठेकेदार नेतागण खुद ही मनोरोगी हैं ।अब देखों #पीएमओ केवल 150 वर्ष पुराने #पोस्टआफिस की भूमिका निभा रहा है और पँजांबसरकार अपने फ़्रॉड्स पर पर्दा डाले रखने के लिये #RTI के अंतर्गत ऍप्लिकेशन्स को ही स्वीकार नही कर रही।मात्र दो शब्द लिख कर लौटाने में व्यस्त है।सो पहले नेताओं के मनोरोग दूर हो जाएं तो जनता अपने आप सुखी हो जाएगी

योगी जी! एन्टी करप्शन विभाग के हाजमे के साथ उनकी इम्युनिटी भी बढाओ

#उत्साहित #भाजपाई
ओए झल्लेया! ये दिनोदिन करोड़पति बनते जा रहे पुलिसिये हुण हसाडी सरकार के निशाने पर आ गए हैं ।ओए अब इनकी जांच करवा लेणी है
#झल्ला
चतुर सेठ जी ! एन्टी करप्शन विभाग के हाजमे के साथ उनकी इम्युनिटी भी बढाओ मलाईदार थाने ओनली यूपी पुलिस में ही नही होते वरन प्रत्येक विभाग में मलाईदार सीटें/अनुभाग होते हैं।
उड़ती खबर है कि सांसद से लेकर पार्षद तक कि निधि के ईसबगोल में सब कुछ फ्लोल ही फ्लोल है अब आपके एल आई यू और एन्टी करप्शन वालो को पूरी तरह जगाओ और हाजमे के साथ ही उनकी इम्युनिटी भी बढाओ

सोने का अंडा पैदा करने वाले थानेदार को बिजली चोरी में किया सस्पेंड

यूपी #पुलिसाधिकारी
ओए झल्लेया! #यूपीपुलिस की ईमानदारी देख!!
हमने अपने ही थानेदार श्री धर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर खुड्डे लेण लगा दिया ।अब इसके पूरे खानदान से सारी काली कमाई निकलवा लेनी है
#झल्ला
मामा गल सुण ध्यान से । चुभेगी दिलोदिमाग में! आप लोगों ने अपने थानेदार को अकूत सम्पत्ति अर्जन पर नही बल्कि बिजली चोरी पर सस्पेंड किया है । अर्थार्त जंगल मे मंगल मनाने के लिए नाजायज फार्म हाउस जायज है लेकिन दबाब पढ़ने पर बिजली चोरी पकड़ना मजबूरी है ।और सोने का अंडा पैदा करने वाले अपने खुद के अधिकारी को सस्पेंड करने के लिए कोई दूसरा आधार बनाना भी तो जरूरी है।

कांग्रेसियों का बस चले तो ट्रेक्टर छोड़ो राजपथ को ही फूँकवा देते

#भाजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया! इन कांग्रेसियों ने फिर से देश मे अराजकता फैलाणी शुरू कर दी।ओये यूथ #कांग्रेस के कथित सदस्यों ने अति सुरक्षित राजपथ पर दिनदहाड़े ट्रेक्टर फूंक कर सुरक्षा व्यवस्था को चुनोती दे डाली तो पँजांब के मुख्यमंत्री#कैप्टेनअमरिन्दरसिंह ने आग में घी डालते हुए शहीदे भगत सिंह के गाँव मे जाकर धरना दिया और यह कह डाला कि अपना ट्रेक्टर फूंकने का हक सबको है ।ओए इससे इनका मुख़ौटा उतर गया है ।ये लोग ओनली किसानों को गुमराह करने में ही तुले हैं
#झल्ला
सेठ जी ! कांग्रेसियों का बस चले तो ट्रेक्टर छोड़ो राजपथ को ही फूँकवा देते
आपजी की केंद्र में सरकार ने जो कृषि कानून बनाये हैं उनसे सीधे सीधे पँजांब में कांग्रेसियों की सरकार को मंडियों से होने वाली 3000 करोड़ ₹ की इनकम पर हमला हुआ है ।इनका बस चला तो ये तो राजपथ को ही फूँकवा सकते है।

वाह! पँजांब सरकार वाह! फण्ड के लिए रौना और खुद ही पँजांब बन्द कराना

#टैक्स पेयर
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
ओए ये पँजांब में #कांग्रेस सरकार की मति मारी गई है जो खुद ही #पँजांबबन्द करवा रही है।एक ही दिन के बन्द में करोड़ों ₹ का नुकसान हो गया।जनता हलकान हुई सो अलग
#झल्ला#टैक्स पेयर
#झल्ला। वाह! पँजांब सरकार वाह! फण्ड के लिए रौना और खुद ही पँजांब बन्द कराना
भापा जी! ये तो हसाडे पंजाबियों का ही जिगरा है के उनके खुद की चुनी हुई सरकार फण्ड की कमी का रौना रोती है और पंजाबी खुद ही आर्थिक बन्द में शामिल हो जाते है

औलख साहिब! पहले सड़कों के किनारे भांग की झाड़ियां भी मिलती थी

#भजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया!अब तो खुश हो जा
अब तो हसाडे सोण मंत्री #बलदेवसिंहऔलख जी ने भी फरमा दिया है कि यूपी में जिन #सड़कों पर #धान उगती थी और जनता सड़कों को तरसती थी अब उनके सभी इलाकों में सड़कों के जाल बिछवा दिए है
#झल्ला
औलख साहिब! पहले सड़कों के किनारे भांग की झाड़ियां भी मिलती थी
हाँ जी !लोग रहें या ना रहे!! सड़को के जाल में हसाडी इकॉनमी तो उलझ ही गई। हाँ सड़कों के किनारों पर पहले यत्र तत्र सर्वत्र #भांग की झाड़ियां भी जिनके किनारे बैठ के श्रमिक और नशेड़ी हथेलियां रगड़ते नजर आते थे ।अब वोह दृश्य ओझल हो गए।#बॉलीवुड से ही भांग का शब्द गूंजने लगा है

कोरोना को कुंद करने को सत्ता का बिल पास कराने+विपक्ष का बहिष्कार का मोह त्याग जरूरी

#दुखीनागरिक
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
ओए हसाडे मुल्क में आये दिन मंत्री से लेकर सन्तरी तक #कोरोना का ग्रास बनते जा रहे हैं ।ओए करोड़ी बनने जा रही इस महामारी का कोई तो इलाज होगा?
#झल्ला कोरोना को कुंद करने को सत्ता का बिल पास कराने+विपक्ष का बहिष्कार का मोह त्याग जरूरी
भापा जी! जिस दिन सत्ता पक्ष द्वारा केवल बिल पास कराने और विपक्ष को बहिष्कार से सुर्खियां बटौरने का मोह समाप्त हो जाएगा तभी कोरोना को भी कोई कोना नही मिलेगा

योगी जी! फिल्मसिटी को बदनजर से बचाने के लिए पुलिसिंग सुधार दो

#सिनेप्रेमी
ओए झल्लेया! योगी जी ने वोह मारा पापड़ वाले को
ओए ये मुम्बई वाले बाहर वालों के दम पर तिजोरिया भरते हैं और फिर उन्ही को ही आंखे दिखाते हैं।अब उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी जी ने यमुना एक्सप्रेसवे ,हाँ हाँ,नोएडा ग्रेटरनोएडा में 1000 एकड़ भूमि पर विशाल+भव्य+विकसित सिनेमा नगरी बसाने के लिए ₹ 5000 करोड़ देने का एलान कर दिया है।अब तो सभी के हो जाणे है वारे न्यारे
#झल्ला
भापा जी! बात तो ये वाकई बधाई वाली है लेकिन इसे बदनजर से बचाने के लिए पहले यहां की पुलिसिंग ऐसी करवा दो कि रात बेरात कन्यायाएँ निडर होकर काम पर जा सकें