Ad

Tag: IndianAirForce

पाक का भारत पर एलओसी के उल्लंघन का आरोप,राहुल ने वायुसेना को किया सलूट

[इस्लामाबाद,दिल्ली]पाक का भारत पर एलओसी के उल्लंघन का आरोप,राहुल ने भारतीय वायुसेना को किया सलूट
पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है।
सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर के ट्वीट के अनुसार ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। पाकिस्तान सूत्रों के अनुसार पुलवामा के पश्चात् भारतीय कढ़े रुख को देखते हुए सीमा के इन केम्पों से आतंकवादियों को हटा लिया गया था लेकिन भारतीय सूत्रों के अनुसार २०० से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सीमा में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर वायुसेना के पायलटों को सलाम किया।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।’
गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे।

वेस्टर्नकमांड के सभी एयरबेस को जारी अलर्ट में संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश

[नई दिल्ली]वेस्टर्नकमांड के सभी एयरबेस को जारी अलर्ट में संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश
पश्चिमी कमांड के सभी एयर बेस को जारी हाई अलर्ट के अनुसार सीमाओं पर संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं |
पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले से सबक लेते हुए डिफेन्स मिनिस्ट्री ने वेस्टर्न कमांड के सभी एयर बेस को हाई अलर्ट जारी किया है |किसी भी एयरबेस में बिना अधिकार के प्रवेश पर कढ़ी पाबंदी लगा दी गई है और किसी भी अनधिकृत संदिग्ध को देखते ही गोली मरने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं |इंडियन एयरफोर्स
वेस्टर्न कमांड के ५० से अधिक अपने एयर बेस पर सुरक्षा को लेकर बेहद सजग औए संजीदा है

भारतीय वायु सेना का जगुआर प्रशिक्षक विमान इलाहबाद के समीप दुर्घटनाग्रस्‍त: दोनों पायलट सुरक्षित

भारतीय वायु सेना का जगुआर प्रशिक्षक विमान इलाहबाद के समीप दुर्घटनाग्रस्‍त: दोनों पायलट सुरक्षित
भारतीय वायु सेना के एक जगुआर प्रशिक्षक विमान ने आज सुबह 7.25 बजे इलाहाबाद से उड़ान भरी और यह 13 किलो मीटर दूर दक्षिण पूर्व में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसके दोनों पायलट सुरक्षित हैं और इस दुर्घटन के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है जिसके लिए कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

इंडियन एयरफ़ोर्स जे&के में सेवा में व्यस्त है जबकि एयर इंडिया विदेश में नाम डूबा रही है

इंडियन एयर फ़ोर्स द्वारा जम्मू &कश्मीर में चलाये जा रहे राहत अभियान में राष्ट्र सेवा के नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश एयर इंडिया पुरानी लीक पर ही बदनामी के रिकॉर्ड बनाने में व्यस्त हैं| भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह और रक्षा मंत्रालय से बचाव कार्यों में हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया|रक्षा मंत्रालय के इंडियन एयर फ़ोर्स के २६ हेलीकाप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाये जा चुके हैं जिनके द्वारा ८५० पीड़ितों को निकाला जा चूका है आज ग्लोब मास्टर सी १७ +ऐ एन-३२+आई एल ७६+सी-१३०+ सुपर हरक्यूलिस स्पेशल ऑपरेशन एयर क्राफ्ट+को दिल्ली से आवंतिपुर+श्रीनगर भेजे गए हैं|
इसके साथ रैपिड एक्शन मेडिकल टीम RAMT (Rapid Action Medical Team) और मेडिकल टीम भी है|सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ३००० टेंट और १०००० कम्बल भी लिफ्ट जा चुके हैं

air india Plane

air india Plane


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन गृह म्नत्री राजनाथ सिंह से जानकारी लेकर आज मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसमे जम्मू क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की गई ।
इसके ठीक विपरीत एयर इंडिया का यात्री विमान ऐ आई १२६ में उड़ान के समय तेल रिसाव के समाचार आये हैं | इस विमान में ३४२ यात्री सवार थे|
शिकागो से दिल्ली आ रहे इस विमान का मार्ग आज सुबह बदलकर टोरंटो की तरफ स्थानांतरित कर दिया गया।
जहाँ विमान को आपात स्थिति में हवाईअड्डे पर उतारा गया |
The Indian Air Force Helicopters carrying out rescue, relief and evacuation of people marooned during the flood fury, in Jammu and Kashmir on September 06, 2014.

इंडियन एयर फाॅर्स के 220 स्‍क्‍वाड्रन और 32 स्‍क्‍वाड्रन को एयर फाॅर्स स्टेशन हलवारा में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ध्‍वज प्रदान किया

इंडियन एयर फाॅर्स के 220 स्‍क्‍वाड्रन और 32 स्‍क्‍वाड्रन को एयर फाॅर्स स्टेशन हलवारा में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ध्‍वज प्रदान किया
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज हलवारा स्थित भारतीय वायुसेना स्‍टेशन में आयोजित एक आकर्षक परेड में भारतीय वायुसेना के अग्रणी फाइटर स्‍क्‍वाड्रनों-220 स्‍क्‍वाड्रन और 32 स्‍क्‍वाड्रन को ध्‍वज प्रदान किया।

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Standard to the 220 Squadron

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Standard to the 220 Squadron


220 स्‍क्‍वाड्रन के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्‍टन शरद अनेजा ने 220 स्‍क्‍वाड्रन के लिए ध्‍वज प्राप्‍त किए और 32 स्‍क्‍वाड्रन के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्‍टन जीवीएनके वर्मा ने 32 स्‍क्‍वाड्रन के लिए ध्‍वज प्राप्‍त किए
ध्‍वज प्राप्‍त करने वाली वायुसेना की यूनिटों की ओर से वायुयान के फ्लाई-पास्‍ट को बड़े ही आकर्षक अंदाज में परेड के दौरान प्रदर्शित किया गया। फ्लाई-पास्‍ट में वायुसेना के कुल 12 विमानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पंजाब के राज्‍यपाल श्री शिवराज पाटिल, पंजाब के मुख्‍यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल, स्‍टाफ कमेटी प्रमुखों के अध्‍यक्ष (सीओएससी) और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन, पश्चिमी एयर कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल एस.एस. सोमन, दक्षिण-पश्चिम एयर कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल दलजीत सिंह एवीएसएम वीएम के अलावा अन्‍य सैनिक और सम्‍मानित नागरिक उपस्थित थे।
photo caption
[1]The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Standard to the 32 Squadron of Indian Air Force, at the President’s Standard presentation ceremony, at Halwara, Punjab on November 20, 2013.