Ad

Tag: IndiaNew Satire

उपराष्ट्रपति जी! पीड़ित किसकी मां को मासी कहे

झल्लीगल्लां
भजपाईलेखक
VP M Venkaiyya naiduओए झल्लेया!हसाडे सुयोग्य उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज अपनी मूल जड़ों को याद रखने तथा अपनी माता, मातृभाषा, मातृभूमि और पैतृक स्थान को सम्मान देने का आह्वाहन किया है।
ओए श्री नायडू ने भुवनेश्वर राजभवन में “नीलिमारानी- माई मदर-माई हीरो” नामक पुस्तक का विमोचन करने के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए शिक्षा, न्यायपालिका तथा प्रशासन में मातृभाषा के व्यापक उपयोग की अपील की। “साझा करने एवं देखभाल करने” की सच्ची भावना में, उन्होंने सफल पुरूषों एवं महिलाओं को अपने पैतृक गांवों में रहने वाले लोगों की सहायता एवं समर्थन करने की अपील है।
झल्ला
चतुर सेठ जी!
झल्लाहसाडी माता रब्ब के चरणों मे समा गई।हसाडे पुरखों की मातृभूमि (रावलपिंडी/दन्दी)दूसरों को दे दी गई।मातृभाषा (पंजाबी) वालों ने 1947 के रिफ्यूजियों को लूट लिया।पैतृक स्थान वाले हुक्मरां पीड़ा सुनने तक को तैयार नही।ऐसे मैं आप ही बताओ कि मैं किसकी मां को मासी खून???

होली और शबेरात में घुस आई बुराईयों से निजात पाने को दुआ करें

झल्लीगल्लां
आमनागरिक

झल्ला

झल्ला

ओए झल्लेया!होली दियां लख लख वधाइयाँ!ओए आज एक साथ दो दो मुकद्दस ध्याड़े हैं!होली पर बुराईयों का अंत करने के लिए होलिका को जलाया जाता है तो गुनाह माफ करवाने के लिए अल्लाह की इबादत करते हुए शबे रात मनाने का चलन है।
झल्लाझल्ला खैर मुबारक जी!वाकई ये दोनों त्यौहार ईमानदारी से मनाए जाएं तो हसाडा भारत स्वर्ग बण जाए।दुर्भाग्य से होली पर रंग फैंकने में बदनीयत और आतिशबाजों के साथ स्टंट बाज समाज के दूसरे वर्गों में जो ख़ौफ़ पैदा करते है उससे त्यौहार के रंग फीके हो जाते हैं ।आओ इन बुराईयों से निजात पाने को दुआ करें

काश शहीदों के नाम पर कुछ सरकारी यौजनाएँ भी शुरू कर दी जाएं

झल्लीगल्लां
स्वतंत्रतासेनानी
ओए झल्लेया!तेरे को मलूम है कि आज शहीदी दिवस है।शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव देश को आज़ाद करवाने के लिए हंसते हंसते फांसी पर झूल गए। ऐसे राष्ट्र पुत्रों को श्रद्धा सुमन अर्पित हैं
झल्ला
बाबा जी
नमन है राष्ट्र पुत्रों को शीश नवां कर नमन है।प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने ट्वीट करके सांसदों ने लोकसभा में शहीदों को याद किया देश मे शहीदों के सम्मान में इनकी मूर्तियां तो खड़ी कर लेकिन काश पुनः काश
इन शहीदों के नाम पर कुछ यौजनाएँ भी शुरू कर दी जाएं

गडकरी जी !वाहन कमेले और स्क्रैप पालिसी राष्ट्र में लागू हो पाएगी?

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां!!ओए हसाडे मुल्क में चमचमाती साफ सुथरी सड़कों पर नई नवेली गाड़ियां ही फर्राटा भरेंगी।हसाडे कर्मयोगी परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने पार्लियामेंट में एलानिया कह दिया है किपुरानेवाहनों का बोझ अब राष्ट्र सहन नही करेगा। उन्होंने पूरे देश मे स्क्रैप पालिसी की भी बात कह दी है।अब 15-20 ,साल पुराने वाहन स्वेच्छा से कटवाएँ जाएंगे।इससे नॉकरियाँ मिलेंगी+इकॉनमी तो दौड़ेगी साथ ही पर्यावरण भी सुधरेगा।
झल्ला चतुर सेठ जी! ठीक ही है।पूरे राष्ट्र में वाहन कमेले खुलने से शायद चोरी चकारी के वाहनों का गैरकानूनी कटान रुक जाए लेकिन झल्लेविचारानुसार एआप लोग किसानों के पुराने ट्रैक्टर ट्रालियों पर तो यू टर्न ले लेते हो ऐसे में पूरे राष्ट्र में इस पालिसी को लागू करने की बात क्यूँ करते हो

घास छीलने वाले नेता दूसरी पार्टी में हरीघास की तलाश में ऐसी ही फाल्गुनी लकीरें पीटने लगते

झल्लीगल्लां
सिनेप्रेमी
Jhalla Cartoonओए झल्लेया!ये तुमचा मुम्बई में क्या गुंडागर्दी मची हुई है? ओए अभी तक गुपचुप गुपचुप वसूली होती थी और अब सरेआम सत्तारूढ़ नेताओं ने हसाडे सोने टॉप के अभिनेताओं को धमकाना शुरू कर दिया है।ओए लतामंगेशकर+अमिताभबच्चन+अक्षयकुमार के अलावा सचिन तेंदुलकर सरीखे सितारों की चमक किसी छुटभैय्ये नेता की मोहताज नही है।
Jhallaa Cartoonझल्ला भापा जी !अपनी पार्टीमें घास को तरसने वाले नानाभाऊ पटोले फाल्गुन राव साहिब जब दूसरी पार्टी में शरणार्थी बन कर सांसद वगैरह बन जाते हैं तो ऐसी ही लकीरें पीटने लगते हैं।देवेंद्र फड़नवीज़ हार से उबरे नही हैं और शरदपवार सत्तासुख में डूबे हैं ऊपर से तुर्रा ये कि फाल्गुन लग गया

चीन तो सीमाओं से वापिस जा रहा ये किसान आंदोलनकारी कब बॉर्डर छोड़ेंगे

#सीमांतभोटियानागरिक
ओए झल्लेया!शुक्र है चीन को सद्बुद्धि आ गई।युद्ध की संभावनाओं को टालते हुए चीन ने अपनी अतिक्रमणकारी सेनाओं को पेंगोंग झील से वापिस बुलाने शुरू कर दिए।ओए अब इस छेत्र का भी आसानी से विकास हो पायेगा
झल्ला
भापे!ठाकुर राजनाथ सिंह के संसद में ब्यानानुसार चीन तो सीमाओं से अंगुल अंगुल (फिंगर) ही वापिस जा रहा है लेकिन ये किसान आंदोलनकारी कब राजधानी का बॉर्डर छोड़ेंगे?।कब घरों को शांति पूर्वक लौटेंगे??चीन तो चला जायेगा लेकिन संसद में और संसद के बाहर चीन को लेकर चिलपों करने वाले अतिक्रमणकारी जब अपनी अपनी सीटों पर बैठ जाएंगे तभी सही मायनों में विकास के कुछ मायने होंगे।

नॉकरियाँ के अकाल में यह व्यवस्था मृगतृष्णा से कम नही

#बेरोजगार युवा
ओए झल्लेया! मुबारकां
ओए अब सरकारी नॉकरियों के लिए इंटरव्यू के चक्रव्यूह में फंसना नही पड़ेगा
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार अब भारत के 23 राज्यों 8 केंद्र शासित प्रदेशों में नौकरियों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया समाप्त कर दी गयी है
#झल्ला
काका जी! नॉकरियाँ के अकाल में यह व्यवस्था मृगतृष्णा से कम नही है

सियासी गठजोड़ की भी अब एक्सपायरी डेट फिक्स होनी चाहिए

#पंजाबी
ओए झल्लेया ये क्या हो रहा है?
ओए कृषिबिलों को लेकर हसाडा पँजांब सुलगने लगा है और ऐसी संकट की घड़ी में शिरोमणि अकाली दल और भजपा एक साथ हसाडे जख्मो पर मल्हम लगाने के बजाय तीन तलाक बोल रहे हैं
#झल्ला
भापा जी! आप जी ठीक ही फरमाते हो । सियासी गठजोड़ की भी अब एक्सपायरी डेट फिक्स होनी चाहिए ताकि सनद रहे और वक्त पर काम आए