Ad

Tag: Indigo air lines

एयरलाइन्स से 2,739 करोड़ की लेनदारी वसूलने में नाकामयाब ऐऐआई अंतराष्ट्रीय बाजार में संभावनाएं तलाशेगी

[नई दिल्ली]देसी एयरलाइन्स से लेन दारी वसूलने में नाकामयाब सरकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया अब अंतराष्ट्रीय बाजार में संभावनाएं तलाशने जाएगी यह महत्वकांक्षा आज व्यक्त की गई है|वर्तमान में जीएमआर+जीवीके ग्रुप इस फील्ड में मौजूद हैं | ऐ ऐ आई देसी एयरपोर्ट्स के अलावा गल्फ देशों में भी उपलब्धियां हासिल कर चुकी है इस छेत्र में विकास में सफल +अग्रणी कंपनी साबित हुई है | इसी से उत्साहित होकर कमपनी ने अब विदेशों में भी अपने पंख फ़ैलाने के संकेत दिए हैं |उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार १२५ एयरपोर्ट्स का प्रबंधन+१८ अंतराष्ट्रीय ट्रैफिक आदि का कार्यभार हैं|मौजूदा एयरपोर्ट अथॉरिटी एम्प्लाइज यूनियन भी देशी एयरपोर्ट्स के निजीकरण का विरोध कर रही है |ऎसे में विदेशों में संभावनाएं तलाशी जा रही है |लेकिन अभी हाल ही में सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा संसद में जारी आंकड़ों के अनुसार देसी और विदेशी एयरलाइन्स पर एयर पोर्ट अथॉरिटी को 2,739 करोड़ रुपये की देनदारी है जिसकी वसूली के लिए आये दिन महज नियमों का हवाला दिया जा रहा है |
इस भरी भरकम में रकम में ३८८.९३ करोड़ रुपये विदेशी एयरलाइन्स से भी वसूले जाने हैं जबकि लगातार मुनाफा कमाने वाली इंडिगो एयरलाइन्स ने २० करोड़ और गोएयर ने ३२ करोड़ रुपये देने हैं|स्पाइस जेट और जेटएयरवेज पर ३८७.०२ करोड़ रुपये देय है |

Its Not Black Money Dumped In Foreign Banks,Its White Rs 2,739 cr,AirLines Not Paying

[New Delhi]It Is Not Black Money Dumped In Foreign Banks But It Is White Rs 2,739 cr Which Air Lines Are Not Paying
Domestic and foreign carriers owed airport usage fee dues worth Rs 2,739 crore to the Airports Authority of India (AAI) at the end of March 2015, the government said today.
Out of the total, national carrier Air India and its subsidiaries owed the maximum of Rs 1,963 crore. Other carriers include SpiceJet+ Jet Airways+Jet Lite (India)+ IndiGo+ Go Air.
In a written reply to the Lok Sabha, Union Minister Mahesh Sharma said AAI has taken various measures to recover the dues such as charging interest on outstanding dues of delayed bills.
Various airlines were to pay airport usage fee worth Rs 2,738.87 crore to AAI at the end of March 2015, with “national carriers” owing Rs 1,962.92 crore, according to Sharma.
At that time,
foreign airlines owed Rs 388.93 crore while the domestic private carriers, including
SpiceJet and Jet Airways, had to pay Rs 387.02 crore.
However, the Minister did not disclose the names of the foreign airlines.
Besides, airlines that had to clear the dues at that time included
Go Air (Rs 32 crore),
Indigo Airlines (Rs 19.81 crore)
Air Asia (Rs 1.29 crore). Without taking names, Sharma said other private airlines owed Rs 96.85 crore to AAI.

निजी बजट एयरलाइन इंडिगो और जेट एयरवेज के विरुद्ध एक और जांच

बजट एयरलाइन इंडिगो और जेट एयरवेज के विरुद्ध एक और जांच के आदेश हुए हैं|दरअसल बजट एयरलाइन्स फ्लाइट्स को भरने के लिए अतिरिक्त समय लेने के लिए फ्लाइट को लेट करती आ रही हैं इनमे इंडिगो एयर लाइन्स द्वारा सबसे अधिक फ्लाइट्स को लेट किया जाता है |ऐसे में एयरपोर्ट्स पर एयर प्लेन्स में टकराने की आशंका बनी रहती है|शुक्रवार को भी ऐसा ही एक हादसा होते होते टल गया|रायपुर रनवे पर इंडिगो और जेट एयरवेज के प्लेन्स आमने सामने आ गए | जबकि इंडिगो की फ्लाइट [६ई २४५]अभी रनवे पर ही खड़ी थी| एयर ट्रेफिक कंट्रोलर की सूझ बूझ से स्थिति कोसंभाल कर हादसे को टाला गया
इंडिगो के प्लेन में आईपीएल के दिल्ली डेयर डेविल के खिलाडी भी थे |गौरतलब है कि फ्लाइट को भरने के उद्देश्य से फ्लाइट्स को लेट करने का चलन बढ़ चला है जिसके फलस्वरूप अंतिम समय पर आने वाले फ्लायर्स से किराया भी ज्यादा वसूला जाता है मगर ऐसे में एयरपोर्ट्स पर व्यवस्था में परेशानी आना स्वाभाविक है
लेकिन दुर्भाग्य से केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू पुष्यपति ने स्थिति को सुधारने में संसद तक में असमर्थता जताई है

No Frill Private Budget Carrier Indigo Tops In Complaints During February 2015

[New Delhi]No Frill +Private Profit making+Domestic Budget Carrier Indigo Tops In Complaints During February 2015
During The month of February various complaints are piled up to [1092] out of which complaints pertaining Baggage are [238]
Indigo’s share is [106] which is higher then company’s previous month score[103]Apart from this Customer Service Related complaints are===[77] whereas [5] complaints pertain To Staff behavior
[A]Baggage ==total Complaints =238 ===
[1]indigo =106===
[2]goair==34=
[3]spicejet==26
[4]jet airways=36
[5]air india==35
[B]Delayed Flights More then two hours
INDIGO has shown poor performance in Mumbai with 77.7%
[C]Total delayed flights
INDIGO===11782
Air Asia==6105
jet airways==5728
National Carrier Air india ==30746
source DGCA Datas

Indigo Airlines Penalized For 58449 Delayed Flights+113 Baggage During 2014

[New Delhi]Ministry of Civil Aviation Has Booked 9.7% Growth In Domestic AIR Passengers During 2014.
Profit making Indigo airlines Penalized For 58449 Delayed Flights.
Compensation of INR 298.67 lakhs Was Also Burdened For Irregularities Of Air Lines.
Passengers carried by 7 domestic airlines during Jan-Dec 2014 were 673.83 lakhs as against 614.26 lakhs during the corresponding period of the previous year.
The domestic passengers carried by Air India were 124.25 lakhs while the private carriers carried 549.58 passengers.
The market share of National Carrier Air India remained at 18.4% while for the private airlines it was 81.6%.
Total Complaints received were 1322 out of which 105 remained unsettled
Total complaints of Profit making air line Indigo Were ==241 as under
[a]Baggage ==============113
[b]customer service=========83
[c]staff behavior============04
During this Period Boarding To 2321 Passengers Was Denied+21949 flights were canceled and 164957 flights were delayed beyond two hours For which Compensation Of INR 298.67 lakhs Was Burdened
The detailed analysis of data is as under
name of airline ========denied boarding=========cancelllations======delayed beyond 2 hours
air india========================929=========9543=============93093
jet airways+jetlite=================1392=========8828===========7829
Indigo======================================================58449
spicejet=====================================3290=============2286
goair========================================================1094
air asia========================================288============1663
air costa=======================================================493

किंगफिशर+स्पाइसजेट+इंडिगो+आदि से पहले अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों फिर हेलीकाप्टर युग की बात करो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सिविल एविएशन चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये प्राइवेट एयर लाइन्स वालों को कौन सा रोग लग गया है|ओये देश में ग्रोथ ने अब पिछले दो सालों से रफ़्तार पकड़ ली है मगर अधिकाँश निजी एयर लाइन्स अपना ग्राफ निरंतर नीचे धकेलती जा रही हैं कुछ कंपनियां तो स्ट्रगल करने के बजाय बाजार से भागने की जुगत लढा रही हैं|ओये हसाडे सोणे सिविल एविएशन मंत्री श्री पी अशोक गजपति राजू ने राज्यों के एविएशन मंत्रियों की मीटिंग में हेलीकाप्टर युग को चलाने का सुझाव दे दिया है अब देखना छत छत पर हेलीकाप्टर दिखाई देंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी किंगफिशर+स्पाइसजेट+इंडिगो+आदि से पहले अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों फिर हेलीकाप्टर युग की बात करो |झल्लेविचारानुसार किसी भी नई योजना में टांग फसाने से पहले किंग फिशर+स्पाइस जेट+इंडिगो+आदि आदि से अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों और देश की आर्थिक स्थिति सुधारो

स्पाइसजेट लाइन्स से समय रहते कर्ज वसूल लो वरना ये भी चल पढ़ेगी “विजय माल्या” की किंग फिशर राह

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

डीजीसीऐ का चीयर लीडर

ओये झल्लेयादेखा हसाडे नागरिक उड्डयन के महा निदेशक प्रभात कुमार साहब ने अपनी रीड सीधी करते हुए साउथ के पॉलिटिशियन्स की स्पाइस जेट एयर लाइन्स को भी १६०० करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए चेतावनी दे दी है |उसे अलॉटेड १८६ फ्लाईंग स्लॉट्स पर उसके प्लेन खड़े नहीं हो सकेंगे ओये और तो और हसाडे माननीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने स्पाइस जेट को उधार देने को भी मना कर दिया है |पहले एन सी पी के प्रफ्फुल और फिर रालोद के अजित सिंह के कार्यकाल में जबरदस्ती सुलाया गया हसाड़ा उड्डयन विभाग अब जाग गया है | अब देखते हैं कैसे ये एयरलाइन्स सस्ते हवाई टिकेट देने का नाटक करती है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी अभी तक आप जी ने किंग फिशर एयर लाइन्स से अपना अरबों रुपयों का कर्ज वसूला नहीं है उसके तो मार्किट शेयर्स भी डाउन हो चले हैं |इंडिगो एयर लाइन्स चीन से कर्ज लेकर विकसित देशी की तिजोरी भर रही हैं और उसके प्लेन लैंड करने के बजाय देसी आकाश में ही चक्कर लगाते रहते हैंऔर यात्रियों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करते रहते हैं |ये कथित सस्ती एयर लाइन्स का गणित समझो और वसूली शुरू करके व्यवस्था को समय रहते संभाल लो

सोशलिस्ट”इंडिगो”ने”कम्युनिस्ट”चीन से $ ढाई बिल्लियंस का कर्ज लेकर”यूरोपीय”एयरबस से डेढ़लाख करोड़ के जहाज खरीदे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

इंडिगो एयर लाइन्स का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे जैसी दूसरी और कोई एयर लाइन नहीं हैं इस आसमान मेंओये हसाडे सोणे राहुल भाटिया जी ने फ्रांस में जाकर ढाई सौ विमान खरीदने के लिए एयर बस वालों को डेढ़ लाख करोड़ रुपयों का अब तक का सबसे बढ़ा आर्डर डॉलर्स में दे दिया है|ओये ये आर्डर पहले के १८० विमानों के आर्डर से अलग है \अब तो मानता है न कि आसमान में बस हम ही हम हैं

झल्ला

वाकई भापा जी ये तो अच्छा है बहुत अच्छा है स्टाफ कम किये जाओ हवाई जहाज बढ़ाये जाओ|वैसे आपजी के राहुल बाबा भाटिया जी का यह कमाल भी है बढ़ा लाजवाब| अभी २०११ के आर्डर कि आपूर्ति हुई नहीं कि कम्मुनिस्ट चीन के [आई सी बी सी] बैंकों से $ २.६ बिलियन का कर्ज लेकर यूरोपीय एयर बस वालों से डेढ़ लाख करोड़ रुपयों में ढाई सौ हवाई जहाज खरीद कर एक तिहाई व्यापार पर काबिज कथित सोशलिस्ट एयर लाइन्स “इंडिगो” को कैपिटलिस्ट मजबूती भी प्रदान कर दी और इसकी भनक अभी तक इंडिगो और एयर बस की वेब साइट्स पर भी नहीं होने दी

बजट एयर लाइन्स इंडिगो के प्लैन के इंजन में खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग :१४० यात्री सवार

बजट एयर लाइन्स इंडिगो के एक प्लैन के इंजन में खराबी आने के कारण जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है|
इसके लिए
इंडिगो का ,रविवार को, कोलकत्ता से आ रहा विमान ई २३८ सुबह जयपुर इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर आपातकाल में लैंड कराया गया| इसके लिए अज्ञात पक्षी या किसी वस्तु का टकराना कारण बताया जा रहा है| इसमें १४० यात्री सवार थे|दूसरे विमान से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल पर भेजा गया जिसके फलस्वरूप वोह फ्लाइट भी चार घंटे विलम्ब से भेजी गई| इससे यात्रिओं में आक्रोश रहा |डी जी सी ऐ और एयर लाइन्स की वेबसाइट पर इस विषय में कोई जानकारी अभी तक अपलोड नहीं की गई है|

इंडिगो एयर लाइन्स के एयर क्राफ्ट से काठमांडू एयर पोर्ट पर धुंआ उठा :सभी यात्री सकुशल

: बजट एयर लाइन “इंडिगो” की एक फ्लाइट में बीते दिन धुंआ उठ गया गनीमत रही के यह हादसा काठमांडू एयर पोर्ट पर लैंड करने के बाद हुआ जिसके फलस्वरूप प्लैन में सवार सभी यात्रियों सकुशल इमरजेंसी गेट से निकाल लिया गया | दिल्ली के आई जी आई एयर पोर्ट से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट में डेस्टिनेशन पर पहुँच कर आग लग गई|विमान में पौने दो सौ सवार थे | यधपि एयर लाइन +काठमांडू एयर पोर्ट अथॉरिटी +डी जी सी ऐ ने अभी तक इस विषय में कोई विवरण शेयर नहीं किया लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो वर्ष पुराने इस एयर क्राफ्ट के ब्रेक में खराबी के कारण यह हादसा हुआ| सभी यात्री सुर्लक्षित बताये जा रहे हैं