[नई दिल्ली] सीआईएसएफ ने इंडिगो एयरलाइन के यात्री से ६० लाख रु कीमत का सोना पकड़ा
डुबाई इंडिगो की फ्लाइट से आ रहे से ग़ाज़िआबाद के परवेज सैफी को दो किलो ग्राम की दो गोल्ड बार के साथ गिरफ्तार किया गया है|इसके सहयोगी अरूण एविएशन [ AroonAviation ][ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी] के गवली शहीद अनवर को भी रंगेहाथ पकड़ा गया है|फाॅर्स केप्रवक्ता के अनुसार अहमदाबाद में लेडी कांस्टेबल सुरछा यादव की सूझ बूझ से यह पकडे गए हैं |
Tag: Indigoairlines
#सीआईएसएफ ने #इंडिगोएयरलाइन के यात्री से ६० लाख रु कीमत का सोना पकड़ा
इंडिगो ने बीते वर्ष ९ फ्लाइट्स में अपने यात्रियों के प्राणों को खतरे में डाला
[नई दिल्ली] इंडिगो एयरलाइन्स ने बीते वर्ष में ९ बार अपने यात्रियों के प्राणों को खतरे में डाला| असुरक्षित बन चुकी विवादित इंडिगो के शेयर में भी आज कल गिरावट दर्ज की जा रही है |
[१]बैडमिंटन खिलाडी पी वी संधू और [२]इतिहासकार रामचंद्र गुहा[३] महिला वकील के साथ गुहावटी में ग्राउंड स्टाफ का दुर्व्यवहार हो या फिर [4]एक अधेड़ यात्री के साथ २ कर्मियों की मारपीट का केस हो [5] याफिर व्हील चेयर से यात्री को गिराने का मामला हो ,यह निजी एयरलाइन्स लगातार विवादों में घिरती जा रही है|कर्मियों के दुर्व्यवहार के आलावा यात्रियों के [6]इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जलने के भी समाचार हैं [7]इनके जहाज का रनवे पर पहिया टूटना तो इस एयरलाइन की कार्यक्षमता पर भी सवाल उठाता है |इसके अलावा देसी मुद्रा का अपमान करने से नियत पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है| बेशक इन दुर्घटनाओं में कोई जान नहीं गई इसके बावजूद ऐसी दुर्घटनाओं सेउपजे आक्रोश से सोशल मीडिया भरा पढ़ा है लेकिन सुरक्षा के लिए सुधारों के लिए नियामक की तरफ से कोई कार्यवाही मीडिया में नहीं आ रही|
सबसे असुरक्षित बन चुकी “इंडिगो”एयरलाइन्स के शेयर भावों में जबरदस्त गिरावट
[जम्मू,नई दिल्ली] सबसे असुरक्षित बन चुकी “इंडिगो”एयरलाइन्स के शेयर भावों में जबरदस्त गिरावट सबसे बढ़ी परन्तु असुरक्षित मानी जा रही इंडिगो एयर लाइन्स के शेयर भावों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है |समाचार के लिखते समय तक शेयर्स लाल निशान के साथ ३.०४% गिर कर रु १२२३.६५ पर आ चुके थे |पिछले सप्ताह के अंतिम दिन BSE रु १२६२ पर बंद हुए शेयर आज सुबह रु १२४० पर खुले थे
NSEरु १२२२ .३० पर दिखाई दे रहे हैं |इनमे ३.२०% की गिरावट आ चुकी है |
इंडिगो एयर लाइन्स को यद्पि दूसरे लोकेशंस से अधिकांश फ्लाइट्स ऑपरेट करने का आदेश मिल चूका है सम्भवत २५ मार्च से यह कार्य शुरू हो जायेगा |इसके अलावा आज कल इसके प्लेन्स की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं|आये दिन फ्लाइट्स की किसी न किसी कारण को लेकर अघोषित लैंडिंग हो रही है
हवा में इसके इंजनों में खराबी आ जाती है |जम्मू में रविवार को इंजिन में ते ल रिसाव हुआ |मात्र २४ घंटों में तीन फ्लाइट्स को खड़ा कर दिया गया है |इस सबसे एयर लाइन्स की प्रतिष्ठा पर भी आघात लगान स्वाभाविक है|
फाइल फोटो
इंडिगो एयरलाइन ने सीएम ममता बनर्जी के प्राण खतरे में डाले
[नई दिल्ली]इंडिगो एयरलाइन ने सीएम ममता बनर्जी के प्राण खतरे में डाले
नो फ्रिल +प्रॉफिट मेकिंग निजी एयरलाइन्स इंडिगो ने कोहरे के दिनों में अपर्याप्त ऐ टी एफ के साथ एक घंटे की उड़ान भरी
उसमे सवार बंगाल की सीएम् ममता बनर्जी और १०० अन्य यात्रियों के प्राण खतरे में डाले । टी एम् सी के डेरेक+कांग्रेस के गुलाम नबी आज़ाद+सुश्री मायावती+ प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव+शरद यादव आदि ने सरकार को घेरने का प्रयास किया
जिसे लेकर समूचे विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा किया लेकिन आश्चर्यजनक रूप से किसी भी नेता ने
इंडिगो एयरलाइन्स का नाम नही लिया केवल सरकार पर ही षड्यन्त्र रचने का आरोप लगाते रहे |
चूँकि इंडिगो अन्य निजी एयरलाइन्स के साथ मिल कर मिलकर सरकार की विमानन नीतियों का विरोध करती आ रही है
ऐसे में इस एयरलाइन्स की विपक्ष के साथ सरकार के विरुद्ध मिलीभगत की संभावना से इनकार नही किया जा सकता
बीते दिन इंडिगो की एक फ्लाइट से पश्चिम बेंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी फ्लाई कर रही थी| कोलकता एयरपोर्ट पर इंडिगो के पायलट ने फ्यूल कम होने की दुहाई देते हुए शीघ्र लैंडिंग की परमिशन मांगी जिसपर ग्राउंड स्टाफ की तरफ से कुछ देरी की गई जिसके फलस्वरूप प्लेन को हवा में कुछ चक्कर लगाने पड़े |सरकार की तरफ से जयन्त सिन्हा द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग के लिए ग्राउंड पर समूचे सुरक्षा इंतेजाम किये जाने की भी बात कही गई और राज्य सभा में बताया गया के एयर इंडिया और स्पाइस जेट के भी विमान उसी समय हवा में थे|
इंडिगो एयरलाइन्स के खिलाफ ११७४७ शिकायतें दर्ज
[नई दिल्ली]घरेलू एयरलाइन्स कंपनियों ने बीते वर्ष के मुकाबिले २३.१८% अधिक यात्रियों को हवाई सफर कराया
सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार
जनवरी-अक्टूबर 2016 के दौरान 813.70 लाख यात्रियों ने घरेलू एयरलाइन्स से सफर किया,
जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन एयरलाइंस से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 660.60 लाख थी।
इस तरह यह आंकड़ा 23.18 फीसदी की बढ़ोतरी तो दर्शाता है,लेकिन लेटलतीफी और शिकायतों के आंकड़े भी चिंता जनक हैं
आन टाईम परफॉरमेंस[OTP] में भारत के वाणिज्य राजधानी मुम्बई में एयर इंडिया केवल ५७%के आंकड़े दर्ज करा पाई जबकि निजी एयरलाइन्स इंडिगो ६६%केसों में ही आन टाइम परफॉरमेंस दे पाई |
एयर इंडिया ने बीते माह में २७२८४ फ्लाइट्स लेट चलाई जबकि प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो का शिकायत आंकड़ा ११७४७ है जोकि निजी एयरलाइन्स में सबसे अधिक है
वंड खाओ,खंड खाओ नही तो इंडिगो एयरलाइन की तरह ठण्ड खाओ
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
शेयर मार्किट दिग्गज
ओऐ झल्लेया! ये तो बेडा गर्क ही होगया|देख तो इंडिगो एयरलाइन्स वालों ने दावा तो किया सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने का लेकिन किताबों में मुनाफा घटा दिया |ओऐ इनकी इस कलाबाजी से इनके शेयर धड़ाम हो गए |साढ़े बारह बजे तक ९.९१% की गिरावट के साथ [ऍन एस ई] ८७७,४० पर आ गिरे | ओ जी !हसाड़ी तो एक मात्र लुटिया भी डूब गई
झल्ला
भापा जी! अपने मुनाफे को शेयर होल्डर्स से छुपाने के चक्कर में ऐसा हुआ होगा |
इसीलिए बुजुर्गों ने फरमाया है के वंड खाओ, खंड खाओ नही तो इंडिगो एयरलाइन की तरह ठण्ड खाओ|
लन्दन में ब्रेक्सिट की गूँज से भारतीय एयरलाइन्स क्रैश
][मुंबई] लन्दन में ब्रेक्सिट की गूँज से भारतीय शेयर बाजार सहमा|
शुरूआती दौर में १००० अंक लुढ़का ,यहाँ तक के एयर लाइन्स को सपोर्ट करने की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुई ।एयरलाइन्स को तकड़ा झटका लगा है|सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने एयर लाइन्स की वकालत करते हुए कहा था
के एयरलाइन्स कोई शैतान[Demons]नहीं हैं ।
यूरोपियन यूनियन से अलग होने वालों ने ४% अधिक से विजयश्री को चूमा तो इधर सेंक्सेक्स १००० अंक तक गिर गया
नो फ्रिल +प्रॉफिट मेकिंग
इंडिगो एयरलाइन्स के शेयर भी धड़ाम हो गए बी एस ई वर्ग में 3. ०२% प्रतिशत की गिरावट के साथ इसके शेयर्स 975.30- पर आगये
शुरूआती दौर में इसे 30.40 का घाटा हो चूका है ।
स्पाइस जेट की रु ४४४/= में हवाई यात्रा करवाने की घोषणा भी आज कुछ कारागार साबित नहीं हुई यह भी रु २. ६७% % की गिरावट के साथ 62.00- पर है
जेट एयरवेज भी शुरुआती दौर में ७. १२% % नीचे जा चूका है। बी एस ई वर्ग में ही ये शेयर्स ५१७.५० %पर झूलते नजर आ रहे हैं
Govt Formulating Norms Of Ticket Cancellation’Fee’For Indigo Like AL
[New Delhi]Govt Formulating Norms Of Ticket Cancellation Fee For Airlines
Apart From The Airfare Capping, Civil Aviation Ministry is working on new norms for ticket cancellation+baggage+ denied boarding,
Largest airline by market share IndiGo and government-run Air India hiked its cancellation charges, Directorate General of Civil Aviation had sought an explanation from the carriers over the issue.
A total of 46,833 passengers were affected due to flight cancellations, delays and denied boarding, involving a compensation of Rs 1.33 crore during April.
Civil Aviation Minister Ashok Gajapathi Raju Said that the Government is working on new norms with respect to ticket cancellation fee amid concerns that airlines have been levying high charges on passengers.
“There are a lot of suggestions we are working on,” Minister today said in a response to a query on whether the ministry is formulating norms with regard to ticket cancellation charges and related issues.
He was speaking here on the sidelines of a function, where Airports Authority of India (AAI) National Skill Development Corporation and National Skill Development Fund entered into an agreement for skill development in aviation sector.
.Recently, domestic air passengers’ body APAI wrote to the ministry and the DGCA about issues such as adequate compensation to fliers in the eventuality of their flight getting cancelled or delayed.
नोफ्रिल “इंडिगो” एयरलाइन के घरेलू यात्री “भोजन”को तरसे
[नई दिल्ली]नोफ्रिल “इंडिगो” एयरलाइन के घरेलू यात्री “भोजन”को तरसे |
प्रॉफिट मेकिंग डोमेस्टिक एयरलाइन्स अपने पैसेंजर्स के प्रति कितनी सेवा भाव रखती है उसका उदाहरण आज फिर देखने को मिला
चिंतक +बुद्धिजीवी+कृषि अर्थ शास्त्री+ देविंदर शर्मा ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है के इंडिगो के प्लेन में उन्हें खाना नहीं दिया गया|
श्री शर्मा किसी और की नहीं वरन नोफ्रील +प्रॉफिट मेकिंग आदि अलंकरणों से नवाजी जा रही इंडिगो एयर लाइन्स के विषय में बता रहे हैं |देविंदर शर्मा ने एविएशन सेक्टर में व्याप्त ब्यूरोक्रेसी को उजागर करते हुए लिखा है के उन्होंने @IndiGo6Eके लिए टिकट बुक कराया था लेकिन अब उन्होंने कहा जा रहा है के उन्हें २४ घंटे पहले खाना बुक करना चाहिए था देविंदर ने ट्वीट किया
” Look at the private sector bureaucracy. I book a ticket on @IndiGo6E now and I am told I should have booked meals 24 hrs in advance !”
२७ मार्च से एयरलाइन्स मात्र ७७ एयरपोर्ट्स से १९% अधिक उड़ान भरेंगी
[नयी दिल्ली] २७ मार्च से एयरलाइन्स मात्र ७७ हवाई अड्डों से १९% अधिक उड़ान भरेंगी
२७ मार्च से प्रारम्भ होने जा रहे ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रति सप्ताह 14,869 उड़ानों का परिचालन करेंगी एयरलाइनें
यह पिछले साल की इसी सत्र की तुलना में करीब 19 प्रतिशत अधिक हैं।
वर्ष 2015 के दौरान ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रति सप्ताह
उड़ानों की संख्या 12,533 रही थी। ग्रीष्मकालीन सत्र मार्च के आखिरी रविवार से शुरू होकर अक्तूबर के अंतिम शनिवार तक चलता है।
हालांकि, इस बार नियमित सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियां
77 हवाईअड्डों से परिचालन करेंगी, जबकि पिछले साल इन कंपनियों ने 81 हवाईअड्डों से परिचालन किया था।
इस बार विमानन कंपनियां चार हवाईअड्डों-
नांदेड़ :महाराष्ट्र:,
मैसूर :कर्नाटक:,
भावनगर व
पोरबंदर :गुजरात:
से ग्रीष्मकालीन उड़ानों का परिचालन नहीं करेंगी।
एयर इंडिया, एलायंस एयर, जेट एयरवेज, जेटलाइट, इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर, एयरएशिया, विस्तार, एयर कोस्टा, एयर पेगासस और ट्रूजेट को ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की गई है।
Recent Comments